भारत में बने LAVA YUVA 5G ने मचाया कहर, भौकाली फीचर गजब लुक और बस इतनी कीमत

भारत की जानी मानी मोबाइल निर्माता LAVA ने अपने नए फोन LAVA YUVA 5G को बाजार में उतारकर तहलका मचा दिया है. हाल ही में लॉन्च हुए इस लावा युवा 5जी फोन ने कंपनियों की मुश्किलें बढ़ा दी है. यह कम कीमत मोबाईल ढेरो फीचर जैसे की कैमरा, प्रोसेसर और शानदार बैटरी के कारण बहुत सुर्खियां बटोर रहा है. आईए इसकी सभी खूबियों और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डाले और जाने की हमे इसे खरीदने की ओर अग्रसर होने चाहिए या नहीं.

LAVA YUVA 5G Details in Hindi

LAVA YUVA 5G Details in Hindi
Details in Hindi

खूबसूरत और स्लीक डिजाइन के साथ निर्मित हुआ LAVA YUVA 5G फोन भारतीय बाजार में बिकने के लिए तैयार है. जानकारी मिली है की इसको 5 जून से बेचना शुरू कर दिया जाएगा. फोन में बहुत सारी नई चीज देखने को मिल सकती है जिनमें से कुछ की जानकारी हम आपको इस (Vahan Suchna) लेख में देने वाले है.

LAVA YUVA 5G Specifications

आईए इसकी सभी खूबियों और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डाले

  • 5G कनेक्टिविटी.
  • भारत में निर्मित.
  • 2 स्टोरेज वेरिएंट.
  • फास्ट चार्जिंग.
  • तेज प्रोसेसर.
  • एंड्रॉयड 13 और तक अपडेट.
  • 2 साल एंड्रॉयड अपडेट.
  • UNISOC T 750 प्रोसेसर.

LAVA YUVA 5G Camera

10 हजार के अंदर वाले बजट फोन के काफी शानदार कैमरा देखने को मिलने वाला है. खबर के अनुसार इसमें 50 मेगा पिक्सल सहित ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिससे उत्तम वीडियोग्राफी और तस्वीरे लेने में मदद मिलेगी. इसके साथ साथ सामने की तरफ सेल्फी अथवा वीडियो कॉल के लिए 8 मेगा पिक्सल वाला सेंसर फिट होगा जो बहुत ही कारगर साबित होने वाला है.

LAVA YUVA 5G Battery

नए LAVA YUVA 5G फोन को दिन भर चालू रखने और सभी कामों को पूरा करने के लिए एक विशेष बेहतरीन बैटरी को फिट किया जाएगा. सूचना है कि इसमें 5000 एम ए एच की बैटरी लगी होगी जो की 18 वाट के फास्ट चार्जर से चार्ज होगी. इसके साथ ही इसमें सी प्रकार का चार्जिंग स्लॉट मिलेगा जो आजकल के मोबाइलों में देखा जा रहा है.

LAVA YUVA 5G Display

LAVA YUVA 5G Display And camera details in Hindi
Display

फोन की खास बातो में स्क्रीन का भी बड़ा योगदान रहता है. लावा युवा 5जी में 6.52 इंच की गजब स्क्रीन लगी होगी जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ होगी. स्क्रीन के रेजोल्यूशन की बात करे तो इसमें 720*1600 पिक्सल होने वाले है. बड़ी स्क्रीन और अच्छे रेजोल्यूशन के साथ काफी अच्छा अनुभव मिलने वाला है.

LAVA YUVA 5G Price

कीमत के मामले में लावा युवा 5जी (LAVA YUVA 5G) बहुत सारे उत्पादों को पछाड़ने वाला है. क्योंकि इस सेगमेंट में इतने फीचर के साथ बहुत कम मोबाईल मिलते है, जिनमे से एक यह भी है. बताया गया है की इसकी कीमत 9999 तक होगी. कीमत कुछ ऊपर नीचे भी हो सकती है क्योंकि इसमें 2 स्टोरेज वेरिएंट मिलने वाले है.

Leave a Comment