वनप्लस कंपनी बहुत ही कम समय में अपनी जबरदस्त उत्पादों के चलते बहुत प्रसिद्ध हुई है. अब इसके OnePlus 12 Glacial White Colour की लॉन्च खबर ने लोगो को इसका और दीवाना बना दिया है. हाल ही खबर मिली है की कंपनी अपनी वनप्लस 12 सीरीज में शानदार कलर वाले फोन लाने जा रही है जो कि लिमिटेड एडिशन होगा. लिमिटेड एडिशन की मानी जाए तो मतलब निकलकर आता है इस OnePlus 12 Glacial White Colour के कुछ ही मॉडल बनाकर तैयार किए जाएंगे. आइए इस खूबसूरती से भरे मोबाइल फोन फीचर, कीमत, पोर्सेसर तथा कैमरे आदि के ऊपर गौर करे.
OnePlus 12 Glacial White Colour

कम्पनी ने इससे पहले 2 कलर मॉडल बाजार में उतार रखे है जो की फ्लोवी इमीराल्ड और सिल्की ब्लैक है. अब तीसरा Glacial White Colour भी इसमें जुड़ गया है. इस लुक में यह फोन काफी सुंदर प्रतीत हो रहा है जिसमें लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने की संभावना है.
अन्य जानकारियां
- 64/48/50 मेगा पिक्सल रियर कैमरा सेटअप.
- 32 मेगा पिक्सल फ्रंट कैमरा.
- Vooc चार्जिंग सुविधा.
- 5400 एम ए एच बैटरी.
- 120 रिफ्रेश रेट वाली ओलेड स्क्रीन.
OnePlus 12 Glacial White Colour Launch Date
इस फोन के अगले माह में लॉन्च होने की खबर आई है. बताया जा रहा है कि इसको अगले महीने की 6 तारीख को लॉन्च किया जानेगा. आगे महीने की 6 तारीख यानी की 6 जून 2024. संभावना है की इस वनप्लस 12 के कुछ ही मॉडल बनाएं जाएंगे और उसके बाद इसे नहीं बनाया जाएगा.
Price Of OnePlus 12 Glacial White Colour
नए फोन OnePlus 12 Glacial के White Colour वेरिएंट को 2 वेरिएंट में उतारा जा सकता है. दोनो वेरिएंट 12 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम 512 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले है. इनकी कीमत 64 हजार 999 से लेकर 69 हजार 999 भारतीय रुपए तक होने की खबर है.
Screen Of OnePlus 12 Glacial White Colour
OnePlus 12 के Glacial White Colour मॉडल में ओलेड एचडीआर स्क्रीन होगी जो बेहतरीन अनुभव देने में सक्षम होगी. साथ ही स्मूथ अनुभव के लिए 120 हर्ट्स की रिफ्रेश रेट मिल जाएगी. अन्य खूबी में एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट भी इस शानदार मॉडल में दिया जाने वाला. यह स्क्रीन Quad HD 2K होगी.
Processor Of OnePlus 12 Glacial White Colour

फास्ट प्रोसेसिंग के लिए कंपनी ने इसमें क्वालकॉम कंपनी के द्वारा बनाया गया स्नैपड्रेगन प्रकार का प्रोसेसर लगाया है. यह प्रोसेसर 8Gen 3 होगा, जो की एक काबिल चिपसेट है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक अत्याधुनिक तेज रफ्तार प्रोसीजर है जो मोबाइल फोन के लगभग सभी कामों को तेजी के साथ पूर्ण करता है.
Battery Of OnePlus 12 Glacial White Colour
मोबाइल फोन को शक्ति प्रदान करने और दैनिक कार्य को सही ढंग से पूरा करने में मदद करने के लिए बैटरी का बहुत बड़ा योगदान रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस OnePlus 12 के Glacial White Colour मॉडल में 5400 एम ए एच की बैटरी लगाई है. इसको चार्ज करने के लिए 100 वॉट की VOOC चार्जिंग का साथ भी मिल जाता है.
Read More: भारत में बने LAVA YUVA 5G ने मचाया कहर, भौकाली फीचर गजब लुक और बस इतनी कीमत.