टाटा की पहले से मौजूद अल्ट्रोज का नया और ताकतवर वर्जन Tata Altroz Racer लॉन्च होने जा रहा है. इस शानदार स्पोर्ट लुक वाली हैचबैक के बाजार में आते ही तहलका मचने की संभावना है. बता दे की यह Tata Altroz Racer पहले से मौजूद अल्ट्रोज का अपडेटेड संस्करण होगा जो ताकतवर इंजन, नया इंटीरियर, बेहतर माइलेज, नई कीमत और कई सारे डिजाइन बदलावों के साथ आएगा. उक्त कार को निर्माता ने गत वर्ष 2023 में दिल्ली ऑटो एक्स्पो में ही प्रदर्शित किया है जहा हमे इसकी झलक देखने को मिली थी.
Tata Altroz Racer Features

हाल ही में कंपनी ने इस Tata Altroz Racer का टीजर रिलीज किया है जिसमे यह एक बेहतरीन गाड़ी मालूम हो रही है. जारी किए गए टीजर में इसकी खूबसूरत डिजाइन और बनावट दिखाई दे रही है जो लोग का दिल जीत रही है. दिखाया गया मॉडल ऑरेंज पेंट और काली छत के साथ प्रदाशित हो रहा है. इसमें खिड़कियां, रूफ, स्पॉयलर और गाड़ी की ब्रांडिंग दिखाई दी है जो खूबसूरत नजर आ रही है.
अंदर इंटीरियर की ओर काले रेंज का डैशबोर्ड, शानदार सिलाई वाली सीट और बेहतर स्टीयरिंग व्हील है. साथी ही इसमें एंबिएंट लाइट देखी जा सकती है. गाड़ी में इलेक्ट्रिक सनरूफ और 10 प्वाइंट 15 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाएगा.
अन्य फीचर इस प्रकार के है.
- एंड्रॉयड ऑटो तथा एप्पल कार्पले सर्विस.
- 360 डिग्री का कैमरा.
- वाइस एसिस्ट सनरूफ.
- हेड अप डिस्प्ले.
- मौसम नियंत्रण प्रणाली.
- क्रूज कंट्रोल और पार्किंग से सेंसर.
Tata Altroz Racer Safety Feature
टाटा एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड है. इस कारण यह कंपनी सुरक्षा में कोई चूक नहीं करना चाहती है. बताया गया है की इसमें 6 एयरबैग की सुविधा होगी जो आपातकाल स्तिथि में बहुत उपयोगी होगी. मुख्य तौर पर इसमें हिल होल एसिस्ट, ट्रेक्शन सिंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग सेंसर तथा 360 डिग्री नजर रखने वाला कैमरा होने की भी संभावना है.
Tata Altroz Racer Engine
ताकत देने और कार्यो को अंजाम देने हेतु Tata Altroz Racer 120 पीएस के 1.2 लीटर इंजन लगा होगा. यह एक टर्बो पेट्रोल इंजन होगा से टाटा की नेक्सन पर आधारित होगा. वाहन से जुड़ी और भी जानकारियां अभी प्रसारित होने वाली है, जिससे और भी विस्तृत सूचना प्राप्त होगी.
Tata Altroz Racer Price

कीमत के मामले में यह टाटा अल्टरोज रेसर काफी तगड़ी होने वाली है. खबर के अनुसार इसे तकरीबन 10 लाख भारतीय रूपयो की एक्स शोरूम कीमत में बेचा जा सकता है. सीधे तौर पर इसका मुकाबला हुंडई की i20 N से होने वाला है. पाठकों के लिए विशेष सूचना है की अधिक जानकारी के लिए आप इसके आधिकारिक लॉन्च का इंतेजार कर सकते है.
Read More: