बाजार को हिलाने वाला Moto Go4s हुआ लॉन्च, जबरदस्त फीचर के साथ साइकिल की कीमत में फोन

विश्वप्रसिद्ध फोन निर्माता ने अपना नया Moto Go4s उत्पाद लांच कर दिया है जिसने मार्केट में सनसनी बना दी है. ढेरो स्पेसिफिकेशन और शानदार खूबियों से भरपूर Moto Go4s फोन कई फीचर और महज 6999 की कीमत पर हुआ लॉन्च. अचंभित कर देने वाली कीमत के साथ बेहतरीन कैमरा, प्रोसेसर और स्क्रीन के साथ यह मोबाईल आया है. आइए इससे संबंधित सभी जानकारियों पर गौर करे.

Moto Go4s Specifications

Moto Go4s Specifications details in Hindi
Specifications details in Hindi

मोटोरोला एक अमेरिकी कंपनी है जो अपने उच्च कोटी उत्पादों के कारण प्रसिद्ध है. हाल ही में इसके द्वारा लाए गए Moto Go4s फोन की बाजार में काफी चर्चा हो रही है. कंपनी का यह उत्पाद बहुत सारी खूबियां से भरपूर है. इसकी खूबियों में शानदार कैमरा उत्तम श्रेणी का प्रोसेसर, बैटरी तथा स्क्रीन शामिल है.

  • 4 कलर विकल्प.
  • डबल सिम.
  • 4/64 स्टोरेज.
  • कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3.
  • 15 वॉट फास्ट चार्जिंग.
  • एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले.

Moto Go4s Screen

फोन में एक उत्तम श्रेणी की एचडी प्लस डिस्प्ले लगी होगी जो 6.6 इंच की होगी. इसका रिजॉल्यूशन 720*1612 होने वाला है. साथ ही इसमें 90 हर्टज की रिफ्रेश रेट तथा 537 निट की चमक मिल जाएगी. इसको सुरक्षा देने के कॉर्निंग कंपनी का गोरिल्ला ग्लास लगाया जाएगा.

Moto Go4s Processor

तेज रफ़्तार से कार्यों को कुशलता के साथ अंजाम देने के लिए मोटो गो4एस में शानदार प्रोसेसर लगा होगा. इसके अंदर UNISOC T 606 प्रोसेसर संलग्न होने वाला है जो फोन को रफतार प्रदान करेगा. यह एक तेज प्रोसेसर है जिससे हमारे काम आसान हो जाएंगे और उत्पाद असानीपूर्वक चलाया जा सकेगा.

Moto Go4s Camera

मोबाईल में अच्छी तस्वीरे लेने और वीडियो बनाने के लिए पीछे 50 मेगा पिक्सल कैमरा लगा है जो की 1.8 एपर्चर के साथ आएगा. इसी के साथ ही सामने की ओर 5 मेगा पिक्सल कैमरा फिट होगा जिसमे 2.2 एपर्चर मिलेगा. कुल मिलाकर इसका कैमरा सेटअप हमारी समान्य जरूरतों को पूरा कर देगा.

Moto Go4s Price

Moto Go4s Price details in Hindi
Price details in Hindi

अनेक खूबियों वाले इस मोबाईल कीमत की बहुत चर्चा हो रही है. यह फोन बहुत कम कीमत में उतारा गया है जिसने लोगो का ध्यान अपनी ओर किया है. आपको बता दे की इसकी कीमत 6999 रखी गई है जिसे विभिन्न ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाईट पर 5 जून से खरीदा जा सकेगा.

Moto Go4s Battery And Charger

आजकल किसी भी फोन में उसकी बैटरी बहुत अहम योगदान देती करती है. इस नए मोटो गो4एस के अंदर 5000 एम ए एच बैटरी फिट होगी जिसके साथ फास्ट चार्जिंग वाला सपोर्ट ही दिया जाएगा. खबर के अनुसार इसके साथ 15 वॉट का तेजी से चार्ज करने का सपोर्ट भी मिलेगा.

Read More:

Leave a Comment