गाड़ी Suzuki Alto K10 मारुती कंपनी द्वारा विकसित और लॉन्च की गई बेहतरीन कम कीमत कार है, जो बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है. इस वाहन को देश के नागरिकों ने बहुत पसंद किया है. यह गाड़ी आधुनिक युग की टार्जन मानी जा सकती है जिसमे आम जनता की जरूरतों को पूरा करने के क्षमता है. मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 में लगा इंजन तथा इसके साथ आने वाले फीचर कमाल के है. हमारे देश मे उह गाड़ी बहुत ही ज्यादा संख्या में देखी जा सकती है. लेकिन कंपनी ने इसके और भी बेहतर मॉडल को लॉन्च करने का मन बना लिया है जिसके खबर सामने आई है.
Maruti Suzuki Alto K10 Details

देश में इस मारुति सुजुकी ऑल्टो कार को एक फैमिली कार के रूप में पसंद किया जाता है. खास तौर पर मध्यम वर्ग में यह गाड़ी बहुत पसंद की गई है. अब निर्माता के द्वारा एक और अपडेटेड वर्जन लॉन्च हो रहा है जो नए कीर्तिमान गढ़ सकता है. आजकल के दौर में कम कीमत पर बेहतरीन कार को चुनना मुस्किल है, मारुति सुजुकी ऑल्टो एक बेहतर विकल्प है.
New Maruti Suzuki Alto K10 Feature
कम कीमत होने के बाद भी अधिक फीचर और खूबियों के कारण मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 को बहुत खरीदा जाता है. इस गाड़ी में बिना तार का चार्जर, 360 कोण का कैमरा तथा ऑटो कनेक्शन जैसी सुविधा दी गई है. इसी के साथ में मौसम नियंत्रण, क्रूज का कंट्रोल, शानदार स्टीयरिंग और एयर कंडीशन जैसी सुविधा दी गई है.
Maruti Suzuki Alto K10 Engine
गाड़ी में मुख्य घटक इंजन होता है जिससे ईंधन खपत और खर्च आंका जाता है. बेहतरीन मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 में 1 लीटर का इंजन लगा है जो की 3 सिलिंडर तकनीक पर निर्मित है. इसमें हमे क्रमशः 65-89 पीएस तथा टॉर्क उत्पन्न होता है जिससे इसकी जरूरते पूरी होती है. माइलेज अथवा ईंधन खपत में मामले भी अन्य करो के लिए इसकी बराबरी कर पाना मुश्किल है. क्योंकि इसके अंदर तकरीबन 30-33 किलोमीटर प्रति लीटर को ईंधन खपत होती है.
New Maruti Suzuki Alto K10 Price

शानदार और मॉडर्न गाड़ी Suzuki Alto K10 की कीमत को लेकर पुख्ता जानकारी अभी निर्माता ने प्रकाशित नहीं की है. खबर है कि इसमें शुरुआती कीमत 4 लाख भारतीय रूपयो से लेकर 6 लाख भारतीय रुपयो तक जाती है. आने वाले नए मॉडल की कीमत कुछ अलग जो सकती है, क्योंकि वह एक अपडेटेड वर्जन होगा. अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए मारुति सुजुकी के डीलर पर संपर्क कर सकते है. यदि आप भी अच्छी कार की तलाश में है, तो इसके वर्तमान मॉडल को जरूर देखे.
Read More:
- अब TATA Altroz Racer का लॉन्च बरपाएगा कहर, इस कीमत में कैसे कैसे धमाल फीचर.
- Tata Sumo Gold 2024 अवतार कर देगा दीवाना, गजब लुक और सुपर फीचर के साथ लॉन्च कीमत.
- Jeep Compass EV धांसू फीचर कम कीमत देख फॉर्च्यूनर भूल जाओगे, धमाल इलेक्ट्रिक कार.
- सुपर फीचर Kia Carens तूफान अवतार, कुछ महीनों में बिकी 150,000 कारे.