श्याओमी के स्वामित्व वाले रेडमी ब्रांड में भारतीय बाजार में तहलका मचा रखा है. इस अपार सफलता के पीछे की वजह Redmi 13 4G जैसे आधुनिक फोन है, जिसे हाल ही में निर्माता के द्वारा ग्लोबल मार्केट में उतारा गया है. यह एक उन्नत तकनीक पर साधारण कीमत वाला निर्मित महत्वकांक्षी उत्पाद है जिसमे 180 MP का कैमरा, बैटरी, और प्रोसेसर लगा हुआ है. इसके लॉन्च होने से बड़ी बड़ी कंपनियों को नए और ताकतवर फोन के निर्माणन पर विचार करना पड़ सकता है.
Redmi 13 4G Specifications

रेडमी द्वारा बनाए गए इस मोबाइल में अनेक स्पेसिफिकेशन दिए हुए है. इन स्पेसिफिकेशन के कारण आवाम के द्वारा इसे बहुत सराहे जाने की आशंका है. इसके कुछ स्पेसिफिकेशन नीचे दर्ज है.
- 8 GB रैम.
- फुल एचडी डिस्प्ले.
- 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट.
- 108 मेगा पिक्सल का प्राथमिक कैमरा.
Redmi 13 4G Price
कीमत के मामले में रेडमी अक्सर अपने ग्राहकों को चौका देती है. ऐसा ही हाल इस रेडमी 4जी का है जिसमें अपनी कीमत के बलबूते बड़े बड़े निर्माताओं की मुश्किलें बढ़ाने की क्षमता है. हाल ही में यूरोप के बाजार में इसे उतारा गया है जहा पर इसकी कीमत तकरीबन 16 हजार से लेकर 19 हजार के बीच रखी गई है. इसमें 2 वेरिएंट दिए गए है जो की रंग में आते है.
Redmi 13 4G Ram And Storage
नए फोन में अंदर काफी उन्नत रैम लगाई गई है. यह रैम 6GB और 8GB विकल्प के साथ 2 अलग अलग फोन वैरिएंट में मौजूद है. साथ ही रेडमी 13 4जी में स्टोरेज का भी अच्छा ख्याल रखा गया है, जिसमे 128 जीबी और 256 जीबी शामिल है.
Redmi 13 4G Display
अच्छा और साफ सुथरा व्यूइंग अनुभव देने के लिए निर्माता द्वारा इसमें 6 प्वाइंट 78 इंच की फुल एचडी स्क्रीन लगाई गई है. इसी फोन को और भी अच्छी स्मूथनेस के साथ चलाने के लिए 90 हर्ट्स की रिफ्रेश दर दी गई है.
Redmi 13 4G Camera

अच्छी तस्वीरे लेने और बेहतरीन वीडियो बनाने के उद्देश्य से इस रेडमी 4जी में काफी उन्नत कैमरा सेटअप लगाया गया है. यह फोन पीछे की ओर 2 कैमरों से लैस होगा जहां पर क्रमशः 108-2 मेगा पिक्सल के कैमरे लगे होंगे. इसके फ्रंट में 13 मेगा पिक्सल से लैस लेंस लगा है जिससे अच्छी गुणवत्ता की सेल्फी लेने में मदद मिलेगी.
Redmi 13 4G Processor
अच्छे परफॉर्मेंस और कार्यों को कम समय में पूरा करने के लिए Redmi 13 4G में मीडियाटेक निर्माता के द्वारा बनाया गया हेलिओ Helio G91 चिपसेट लगा है. यह चिपसेट कार्यों को कुशलता और तेजी के साथ अंजाम देने में सक्षम है. आपको इस प्रोसेसर के साथ बहुत ही कम दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
यह भी पढ़े:
- धांसू फोन Realme GT 6 का लॉन्च हुआ कन्फर्म, गजब कीमत और फीचर्स से बवाल.
- बाजार को हिलाने वाला Moto Go4s हुआ लॉन्च, जबरदस्त फीचर के साथ साइकिल की कीमत में फोन.
- लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A35 5G, लाजवाब फीचर और कीमत के चलते एप्पल कंपनियां ढेर.
- सुपर कैमरा के साथ Vivo S19 हुआ लॉन्च, गजब के फीचर बस इतनी कीमत.