टाटा भारत की जानी मानी और अंतरराष्ट्रीय वाहन निर्माता है. टाटा ने लोगो की नींद उड़ाने वाली बेहतरीन कार TATA Altroz Racer को लॉन्च कर दिया है जिससे टोयोटा मारुति जैसी कंपनियां मुश्किल में पड़ने वाली है. नई कार अपने स्पोर्टियर लुक के कारण काफी पसंद की जाने वाली है. साथ ही में इसकी कीमत लोगो को अपनी ओर आकर्षित करने की काबिलियत रखती है. बेहतरीन इंजन के साथ पेश हुई यह गाड़ी शानदार पावर जेनरेट करने के साथ आरामदायक सफर की भी साक्षी होने जा रही है.
TATA Altroz Racer Price

TATA Altroz Racer कार अपने महत्वकांक्षी कीमत दायरे की वजह से काफी ज्यादा संख्या में खरीदी जा सकती है. पेश हुई इस नई गाड़ी में 3 वेरिएंट होंगे जिनकी कीमत भी भिन्न भिन्न रखी गई है. निर्माता ने शुरुआती कीमत कीमत 9 लाख 49 हजार भारतीय रुपए रखी है. नीचे लिखी गई कीमतें अलग अलग वेरिएंट के अनुसार है, आप इनको जैरूर पढ़े.
- R1 की कीमत 9 लाख 49 हजार.
- R2 की कीमत 10 लाख 49 हजार.
- R3 की कीमत10 लाख 99 हजार.
TATA Altroz Racer Interior And Exterior
टाटा अल्टरोज रेसर गाड़ी समान रूप में ढाली गई है जिस रूप में पहले मौजूद मॉडल है. अब नए लॉन्च में इसके स्टाइलिश घटकों और स्पार्टी डिजाइन में अच्छा ध्यान दिया गया है. बाहरी एक्सटेरियर में हमे शानदार ग्रिल, डबल टिप वाली एग्जास्ट के साथ काले मिश्रित धातु व्हील होने वाले है. साथ ही में इसके ऊपर आई टर्बो और रेसिंग का बेज भी दिया गया है.
अंदर के इंटीरियर की ओर कोई बड़ा बदलाव देखा नही गया है. ख़बर के अनुसार सीट और हेड्रेस्ट में बदलाव दिए गए गए है. साथ में इसके एसी वेंट, लाइटिंग और बाकी की सीटों में काफी अच्छा रूप देखने को मिल रहा है.
TATA Altroz Racer Features

नई टाटा अल्टरोज रेसर में शानदार 10 प्वाइंट 25 इंच का नया एंटरटेनमेंट सिस्टम है जिसके साथ साथ एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले भी है. साथ ही में बैठने को वेंटिलेटेड बनाने और सुरक्षा हेतु 6 एयरबैग भी जोड़े गए है. नजर रखने के लिए 360 डिग्री कोण वाले कैमरे को भी इसमें जोड़ा गया है.
TATA Altroz Racer Engine
TATA Altroz Racer को गतिमान करने के लिए एक उन्नत इंजन सलग्न हुआ है. इसमें उपयोग किया गया इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. इसमें बेहतरीन टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो की 1 प्वाइंट 2 लीटर में आता है. शक्ति की ओर ध्यान दे तो हम इसमें 120 पीएस के साथ 170 एनएम का टॉर्क पाने वाले है.
यह भी पढ़े:
- Honda SP125 अब सिर्फ 40,000 कीमत में सुपर फीचर, अब होगा बाजार गर्म.
- Jeep Meridian X धाकड़ फीचर और कीमत में फॉर्च्यूनर का सफाया, अब होगा असली तांडव.
- Mahindra Thar 5 Door पछाड़ देगी फॉर्च्यूनर स्कॉर्पियो को, लॉन्च फीचर और कीमत ने ढाया कहर.
- लॉन्च Force Gurkha 4×2, धांसू फीचर कीमत बाजार को बाजार को जैसे हिला दिया.