Top 5 Mileage Cars In 7 Seat Option: सबसे ज्यादा Mileage देने वाली कारे देख कर हिल जाओगे

भारतीय जनता को गाड़ियों से बहुत प्रेम है. इसी को देखने हुए हम आपके लिए लाए है. 7 सीट सेगमेंट में भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारे (Top 5 Mileage Cars In 7 Seat Option). जैसा कि देश में आजकल एसयूवी स्तर की गाड़ियां का बहुत प्रचलन है जिसने अच्छा स्पेस और बैठने के लिए ज्यादा जगह हो. इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए ऐसी गाड़ियों को पेश किया है जो ज्यादा माइलेज देने के साथ ज्यादा आराम भी दे सके. 7 सीट विकल्प में शीर्ष 5 माइलेज कार के इस लेख को पढ़कर आप अपनी पसंद की गाड़ी ले सकते है.

Top 5 Mileage Cars In 7 Seat Option

Top 5 Mileage Cars In 7 Seat Option, . 7 सीट विकल्प में शीर्ष 5 माइलेज कार
Top 5 Mileage Cars In 7 Seat Option

यहां हम उन 5 शीर्ष कारो की समीक्षा करने वाले है जो 7 सीट के साथ आती है. इन शानदार Top 5 Mileage Cars In 7 Seat Option सारणी में उनके नाम दर्ज है, जिन्हे आप जरूर देखे.

1.Toyota Innova Hycross
2.Citroen C3 Aircross
3.Kia Carens
4.Maruti Ertiga
5.Renault Triber

Top 5 Mileage Cars In 7 Seat Option Details

Top 5 Mileage Cars In 7 Seat Option Details
Details

यहां पर 7 सीट विकल्प में शीर्ष 5 माइलेज कार के बारे में विस्तृत जानकारी उल्लेखित है. आप इनके सभी घटकों और मानकों को जरूर पढ़िए, जिससे इन्हें खरीदने में आसानी होगी.

1. Toyota Innova Hycross

लेख में सबसे पहले टोयोटा इनोवा हाइक्रोस को दर्ज किया गया है. यह गाड़ी मजबूत पावरट्रेन के साथ एक पेट्रोल इंजन वेरिएंट में आ रही है. शानदार माइलेज के साथ यह गाड़ी 2 लीटर इंजन में आती है. ट्रांसमिशन हेतु सीवीटी ऑटोमैटिक तकनीक दी गई है. इसी में हाइब्रिड वाला विकल्प में मिल जाता है. इसके पेट्रोल विकल्प में थोड़ा कम माइलेज मिलता है लेकिन इसके हाइब्रिड वर्जन में 23 प्वाइंट 24 किलोमटर प्रति लीटर की खपत होती है. कीमत की बात करे तो इसमें 23 से लेकर 38 लाख तक की ऑन रोड कीमत देखी जा सकती है.

2. Citreon C3 Aircross

निर्माता Citreon द्वारा हाल में उतारी गई C3 Aircross ने भी इस लेख में जगह बनाई है. नए 1 प्वाइंट 2 लीटर विकल्प के साथ यह गाड़ी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनो प्रकारों में मौजूद है. इस लिस्ट में हम ऑटोमैटिक की बात कर रहे है. माइलेज के तौर पर इसमें हमे 17 से लेकर 19 किलोमीटर प्रति लीटर की ईंधन खपत मिल जाती है. कीमत के तौर पर इसमें 11 से लेकर 17 लाख तक का मूल्य पाया जाता है.

3. Kia Carens

निर्माता कीआ द्वारा बनाई गई Kia Carens ने लॉन्च होते ही बहुत प्रशंसा बटोरी है. अब इस नई में 3 इंजन विकल्प और 4 गियरबॉक्स का विकल्प आ रहा है. इसका माइलेज लगभग 15 से लेकर 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक है. यदि आप इसके डीजल वेरिएंट को लेना चाहते है तो वह 15 लाख 31 हजार तक मिल सकता है.

4. Maruti Ertiga

मारुति की गाड़ियों को फैमिली वाले लोग अक्सर पसंद करते है. शानदार गाड़ी 1 प्वाइंट 5 लीटर विकल्प में शानदार पावर के साथ आती है. इसके साथ ही इसमें 5 स्पीड और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. इसकी ईंधन खपत दर तकरीबन 20 से लेकर 21 किलोमीटर प्रति लीटर है. खरीदने के लिए आपको 10 लाख से लेकर 17 लाख तक की कीमत चुकानी पड़ सकती है.

5. Renault Triber

जबरदस्त और खूबसूरती से भरपूर Renault ट्राइबर गाड़ी भी अच्छी ईंधन खपत के साथ 7 सीट विकल्प में मौजूद है. नई गाड़ी पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड के मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनो सैगमेंट में मौजूद है. इसमें हम 18 से लेकर 20 किलोमीटर तक का सफर आसानी से प्रति लीटर खर्च में तय कर सकते है.

सारांश

आज की इस Top 5 Mileage Cars In 7 Seat Option लिस्ट में हमने उच्च श्रेणी में आने वाली गाड़ियों का आंकलन किया है. सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए हम इनको खरीदने के सोच सकते है. यदि आप इनकी खरीद करने में इच्छा जाहिर करते है तो आप निर्माताओं के आधिकारिक पोर्टल पर जरूर इनकी जांच करे.

यह भी पढ़े:

Leave a Comment