Top 5 Affordable Diesel SUV Cars: डीजल से चलने वाली 5 सबसे सस्ती गाडियां

आज के लेख में हम आपके लिए Top 5 Affordable Diesel SUV Cars की जानकारी लेकर आए है. आजकल इंसान कम कीमत में अच्छी गाड़ी खरीदने की चाह रकाहता है, लेकिन सही मार्गदर्शन करने के लिए अच्छी जानकारी नहीं मिल पाती. इसलिए हमने आपके लिए यह काम आसान कर दिया है. आज हम इन बेहतरीन डीजल से चलने वाली 5 सबसे सस्ती गाड़ियों की जानकारी लेंगे जिनमे शानदार इंजन, माइलेज, डिजाइन और कीमत देखने को मिलेगी.

Top 5 Affordable Diesel SUV Cars

Top 5 Affordable Diesel SUV Cars names, list, details
Details

सभी गाड़ियों को जांच परख के बाद इस डीजल से चलने वाली 5 सबसे सस्ती गाडियां की सारणी को बनाने की कोशिश हुई है. आप इन Top 5 Affordable Diesel SUV Cars की सभी खास बातों को ध्यान में देते हुए इनका चयन कर कर सकते है जो कम कीमत में भी उत्तम सेवा देगी.

1.Mahindra Thar
2.Hyundai Venue
3.TATA Nexon
4.Mahindra XUV 3XO
5.Kia Sonet

1. Mahindra Thar In Top 5 Affordable Diesel SUV Cars

महिंद्रा द्वारा विकसित Mahindra Thar से लगभग हर एक कार प्रेमी अवगत है. यह एक शानदार एसयूवी गाड़ी है जिसमे 1 पॉइंट 5 लीटर का इंजन मिल जाता है. इस इंजन से शानदार ऊर्जा उत्पन्न होती है जो दुर्लभ रास्तों में साथ निभाती है. मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाले इसके वेरिएंट में हमे 13 लाख 74 हजार की शुरुआती कीमत देखने को मिलती है.

2. Hyundai Venue In Top 5 Affordable Diesel SUV Cars

डीजल से चलने वाली 5 सबसे सस्ती गाडियो के लेख में Hyundai Venue भी शामिल हुई है. यह उत्पाद 1 प्वाइंट 5 लीटर के डीजल विकल्प में आता है जिसमे हमारी जरूरत को पूरा करने के काबिलियत है. इसकी कीमत 12 लाख 91 हजार से है.

3. TATA Nexon In Top 5 Affordable Diesel SUV Cars

TATA की Nexon गाड़ी अपने दमदार लुक और फीचर्स के कारण बहुत पसंद की गई गाड़ी है. नेक्सन 1 प्वाइंट 5 लीटर इंजन में बेहतरीन टॉर्क के साथ आती है. आईएसएम मैनुअल और ऑटो दोनो प्रकार का ट्रांसमिशन मिल जाता है. साथ ही में यह उतोड़ एएमटी प्रकार के गियरबॉक्स से लैस है. इसकी कीमत 11 लाख 94 हजार से शुरू होती है.

4. Mahindra XUV 3XO In Top 5 Affordable Diesel SUV Cars

महिंद्रा द्वारा कुछ समय पहले लॉन्च की गई XUV 3XO गाड़ी बहुत उन्नत तकनीक पर बनी एसयूवी है. इस गाड़ी में 1 दशमलव 5 लीटर का इंजन विकल्प मौजूद है जो ऑटो तथा मैनुअल दोनो तकनीक पर मौजूद है. गाड़ी का माइलेज तकरीबन 2 दशमलव 6 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसकी कीमत 11 लाख 92 हजार से है.

5. Kia Sonet In Top 5 Affordable Diesel SUV Cars

किआ की उन्नत गाड़ी सोनेट काफी अच्छी और सुन्दर गाड़ी है. इस गाड़ी में हमे 1 दशमलव 5 लीटर वाला इंजन दिया गया है. ट्रांसमिशन हेतु मैनुअल, आईएमटी और टॉर्क कन्वर्टर प्रकार का ऑटो विकल्प दिया गया है. इसकी खरीद करने के लिए हमे 11 लाख 70 हजार रुपए चुकाने पड़ सकते है.

सारांश

Top 5 Affordable Diesel SUV Cars summary in Hindi
Summary in Hindi

सभी उपस्थित सूचनाओं और जानकारियों को देखकर डीजल से चलने वाली 5 सबसे सस्ती गाडियो का चयन किया जा सकता है. इस Top 5 Affordable Diesel SUV Cars के लेख में उत्तम दर्जे के गाड़ियों को इंकित किया गया है. मौजूद शर्तो और जरूरतों को देखते हुए इसकीअधिक जानकारी लेनी आवश्यक है.

यह भी पढ़े:

Leave a Comment