टाटा कम्पनी द्वारा निर्मित वाहनों को वैश्विक पहचान हासिल है. इस पहचान का कारण TATA Harrier EV जैसे इलेक्ट्रिक वाहन है. नई लॉन्च हो रही टाटा हैरियर को अपनी आकर्षक डिजाइन, लंबी दूरी के माइलेज और शानदार कीमत की बदौलत बहुत सराहा जा रहा है. हाल ही में एक इवेंट में इस नई एसयूवी के बारे में पता चला है. गत वर्ष के ऑटो एक्सपो और इसी साल के मोबिलिटी शो में इसे दिखाया गया है.
लोगो को इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का काफी समय से इंतजार है. इसके लॉन्च की खबर ने प्रशंशको को उत्साहित कर दिया है. लेख में इस TATA Harrier EV की जानकारी दर्ज है जिसे आप अंत तक जरूर पढ़िए. अब इसके लॉन्च से संबंधित जानकारी सामने निकलकर आई है जिसके चलते यह काफी सुर्खियों में है.
TATA Harrier EV Launch Date

लॉन्च को लेकर पहले असामानजश्य बना हुआ था. लेकिन हाल ही में इसके लॉन्च की पुख्ता खबर मिली है. ऐसे तो इस टाटा हैरियर ईवी को इसी साल के दिसंबर माह में उतारा जाने वाला था, लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसमें देरी देखने को मिल रही है. अब सूचना मिली है की इसको वर्ष 2025 के अंत तक रिलीज किया जाएगा. निर्माता ने इसके साथ अन्य मॉडल को भी लॉन्च करने की जानकारी दी है.
TATA Harrier EV Details
नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में बहुत सारे फीचर जुड़ने वाले है. इसमें हमे 12 प्वाइंट 3 इंच का टच डिस्प्ले मिलने वाला है. साथ ही इसमें 10 प्वाइंट 25 इंच का इंट्रूमेंट क्लस्टर भी होगा. बेहतर आवाज के लिए जे बी एल कंपनी के स्पीकर भी लगे होंगे.
TATA Harrier EV Features
गाड़ी की खूबियों में पैनोरमिक सनरूफ भी होगी. इसी के साथ इसमें चार्जिंग हेतु अच्छा सिस्टम और आधुनिक तकनीक जुड़ने वाली है. अपने जबरदस्त लुक के साथ इस गाड़ी में बेहतरीन सुरक्षा सुविधाएं भी होगी. अपनी जानदार बनावट के साथ यह गाड़ी सुरक्षित भी होगी. इसमें एयरबैग, हॉल होल्ड एसिस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल इत्यादि फीचर भी शामिल होने की उम्मीद है.
TATA Harrier EV Battery And Range
लंबी दूरी तक चलने के लिए गाड़ी में अच्छी बैटरी होनी बहुत आवश्यक है. इसी को देखते हुए TATA Harrier EV एसयूवी में एक शानदार बैटरी पैक फिट होगा. इस बैटरी पैक की बदौलत लंबी दूरी का सफर आसानी से तय हो सकेगा. अनुमान है कि इसमें 60 किलोवाट की बैटरी होगी जो तकरीबन पांच सो किलोमीटर तक चलने में सक्षम होगी.

गाड़ी की मुख्य बातो में डबल मोटर का होना भी शामिल है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में आगे और पीछे की ओर एक एक मोटर होगी जिससे बेहतरीन ऑफ रोडिंग का अनुभव प्राप्त होगा. अच्छी रेंज इस एसयूवी की खास बात होगी. यदि आप भी इसको खरीदने का मन बना रहे है तो आप महज 1 साल रुकने की जरूरत है.
यह भी पढ़े:
- टोयोटा मारुति की हेकड़ी निकालने TATA Altroz Racer लॉन्च, भौकाली फीचर कीमत.
- Top 5 Mileage Cars In 7 Seat Option: सबसे ज्यादा Mileage देने वाली कारे देख कर हिल जाओगे.
- Top 5 Affordable Diesel SUV Cars: डीजल से चलने वाली 5 सबसे सस्ती गाडियां.
- नई लॉन्च Skoda Kushaq Automatic Onyx वेरिएंट के धांसू फीचर और कीमत का कहर.
I am interested to buy this product ✨️