वीवो के अनेक उत्तम स्मार्टफोन में Vivo Y58 5G लॉन्च भी शामिल होने जा रहा है. नए कम कीमत वीवो वाई58 5जी का लॉन्च अपने साथ बहुत सारी संभावनाएं लेकर आया है. हमे इसके साथ आधुनिक और नए युग की कैमरा, प्रोसेसर, फीचर, स्पेसिफिकेशन और चमचमाती डिस्प्ले मिलने जा रही है. हाल ही में वीवो द्वारा इस Vivo Y58 5G के लॉन्च की सूचना मिली है.
Vivo Y58 5G Launch Details
लॉन्च होने वाला शानदार फोन 2 रंग विकल्प के साथ जलवे बिखेरने वाला है. इसी के साथ में बेहतरीन कैमरा मॉड्यूल किया जाने वाला है. तेज रफ्तार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ वीवो वाई58 5जी काफी ज्यादा उन्नत उत्पाद होने जा रहा है. हमे इसमें नई डिस्प्ले और तेज चार्ज होने की तकनीकी भी मिलने वाली है.
Vivo Y58 5G Launch Date

उत्तम स्मार्टफोन वीवो वाई58 5जी का लॉन्च जल्द ही होने वाला है. मीडिया को निर्माता ने लॉन्च के संबंध में जानकारी दी है. निर्माता द्वारा इसको तारीख 20 जून 2024 को लॉन्च किया जाएगा. यह जानकारी 17 जून को मीडिया निमंत्रण के द्वारा दी गई थी.
Vivo Y58 5G Processor
उत्पाद वीवो वाई58 5जी को तेजी के साथ काम करने लेके किए Snadragon 4 Gen 2 सिस्टम ऑन चिप दिया जाएगा. यह क्वालकॉम द्वारा बनाया गया तेज रफ़्तार चिपसेट है. इस चिलसेट से बड़े बड़े भारी टास्क को आसमानी के साथ पूरा किया जा सकता है.
Vivo Y58 5G Display
आने वाली 20 जून 2024 को लॉन्च हो रहे वीवो वाई58 5जी में आधुनिक युग की फुल एचडी प्लस स्क्रीन लगाई जाने वाली है जो 6.72 इंच की होगी. इसमें रिफ्रेश दर 120 हर्ट्स की रहने वाली है. इसी के साथ 1 हजार 21 निट की चमक भी होगी.
Vivo Y58 5G Camera
अच्छी तस्वीर खींचने और विडियो बनाने के लिए Vivo Y58 5G में पीछे 2 और आगे 1 कैमरा लेंस होगा. पीछे में गोलाकार आकृति में 2 फ्लैश 2 कैमरे होंगे. 2 कैमरे क्रमशः 50-2 मेगा पिक्सल के होने वाले है. सामने की तरफ में एक 8 मेगा पिक्सल का कैमरा जोड़ा जा रहा है.
Vivo Y58 5G Price

पिछले मई माह में Vivo Y58 5G को चीन देश में लॉन्च किया गया था. चीन में इसकी कीमत 1 हजार 199 येन रखी गई थी. भारत में इस कीमत को बदले तो तकरीबन 13000 रूपए होते है. हालांकि भारत की लॉन्च कीमत कुछ अलग ही सकती है.
यह भी पढ़े:
- Motorola Razr 50 Ultra के फीचर और कीमत ने उड़ाए होश, तूफानी डिजाइन और प्रोसेसर.
- नया Motorola Edge 50 Ultra लॉन्च, सुपर कैमरा और धांसू कीमत में भूचाल प्रोसेसर.
- Samsung Galaxy S25 लॉन्च ने धांसू फीचर कैमरा तूफानी बैटरी और प्रोसेसर.
- धमाका फोन OnePlus Ace 3 Pro का लॉन्च, कैमरा से लेकर प्रोसेसर और कीमत सब भौकाली.