धाकड़ कैमरा फोन Vivo T3 Lite 5G लॉन्च, गजब कीमत फीचर और मीडियाकेट प्रोसेसर के साथ

विवो द्वारा एक और शानदार Vivo T3 Lite 5G फोन को लॉन्च किया जा रहा है. शानदार डिजाइन और मीडियाटेक के ताकतवर प्रोसेसर वाला विवो टी3 लाइट 5जी सुर्खियों में बना हुआ है. यह स्मार्टफोन गजब की कीमत, ताकतवर प्रोसेसर, हाइट क्वालिटी कैमरा और बेहतरीन बड़ी बैटरी के साथ आ रहा है. बहुत ही जल्द लॉन्च हो रहे Vivo T3 Lite 5G के बारे में विभिन्न तकनीकी वेबसाइट पर खबरे आ रही है, जिनके आने में आज हम जानने वाले है.

Vivo T3 Lite 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

Vivo T3 Lite 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन, feature, camera, processor details
Details

बेहतरीन विवो टी3 लाइट 5जी फोन शानदार कैमरा, तेज रफ्तार के प्रोसेसर और अच्छी गुणवत्ता की बैटरी से लेस होगा. सूचना है की इसमें पीछे 3 कैमरे लगे होंगे और आगे 1 कैमरा लगा होगा. इसका मुख्य कैमरा 50 मेगा पिक्सल का होगा जो सोनी का होगा. फोन विवो टी3 लाइट 5जी को पहले के साधारण टी3 मॉडल का डिजाइन मिलने वाला है. इसी के साथ यह स्मार्टफोन 2 रंग विकल्प में उपलब्ध होगा. फोन एंड्रॉयड 14 प्लेटफार्म पर आधारित होने वाला है. इसके साथ 5000 mAh की बैटरी फिट की जाएगी, जो बहुत बेहतरीन होगी.

Vivo T3 Lite 5G की होने वाली कीमत

जबरदस्त 5जी मोबाइल फोन को बहुत किफायती मूल्य के साथ पेश किया जाएगा. खबर के अनुसार इसे तकरीबन 12 हजार भारतीय रूपयो के मूल्य पर बेचा जाएगा. कीमत कुछ ऊपर नीचे हो सकती है, लेकिन इसके संबंध में बताया गया है की यह कंपनी का सबसे किफायती 5जी मॉडल होने वाला है.

Vivo T3 Lite 5G का तेज प्रोसेसर

अच्छी प्रोसेसिंग के लिए अच्छा चिपसेट होना भी अहम है. इस Vivo T3 Lite 5G फोन में मीडियाटेक द्वारा निर्मित प्रोसेसर को लगाया जाएगा. यह प्रोसेसर Dimensity सीरीज का होगा. इस चिपसेट को निर्माता द्वारा Dimensity 7200 नाम दिया गया है, जो की एक तेज और सक्षम। प्रोसेसर है.

Vivo T3 Lite 5G की लॉन्च दिनांक

Vivo T3 Lite 5G की लॉन्च दिनांक
लॉन्च दिनांक

विवो टी3 लाइट 5जी को इसी माह में लॉन्च किए जाने की खबर है. एक तकनीकी वेबसाइट गैजेट 360 में इसको जून माह के अंत में लॉन्च किया जाना पाया गया है. कुछ ही समय में लॉन्च की आधिकारिक सूचना आने की संभावना जताई जा रही है. आने वाले कुछ समय अंतराल में इसके लॉन्च की पुख्ता दिनांक पेश होगी. तो, आपसे अनुरोध है कि नया फोन लेने से पहले इसे शुरू देखे.

यह भी पढ़े:

Leave a Comment