85 KM/L माइलेज वाली Hero Splendor Plus Sports गजब फीचर्स और भौकाली इंजन के साथ

हीरो मोटर कॉर्प एक ऐसा ब्रांड है जो समय समय पर मार्केट में अपनी शाख जमाने के लिए नए नए सेगमेंट लांच करता रहता है. ऐसा ही एक नया वेरिएंट Hero Splendor Plus Sports को मार्केट में लांच किया है. हीरो अपने सेगमेंट में मजबूती ओर लंबे समय तक चलने वाली बाइक देने के लिए मशहूर है. इसके मॉडल्स में माइलेज की कोई कमी नहीं रहती है. आम लोगों की जरूरियात के मुताबिक ये बाइक बनता है. आइए जानते है इसके नए सेगमेंट के माइलेज , फीचर्स, कीमत के बारे में.

Hero Splendor Plus Sports फीचर्स

Hero Splendor Plus Sports फीचर्स
फीचर्स

हीरो के हीरो स्प्लेंडर प्लस स्पोर्ट्स बाइक में आपकों काफी अच्छे अच्छे फीचर्स देखने को मिलते है. इसके इस स्पोर्ट्स सेगमेंट में स्प्लेंडर वाले सभी फीचर्स तो दिए गए है साथ ही नए फीचर्स और एड किए गए है. इसके नए फीचर्स की बात करें तो इसमें आपकों डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, एंटी थेफ्ट अलार्म भी दिया गया है. ये सब खूबियां इसको ओर अधिक आकर्षक बनाती है. नए सेगमेंट में इन सब खूबियों के कारण बाइक और ज्यादा आराम दायक और सुविधा युक्त हो जाती है.

Hero Splendor Plus Sports इंजिन

हीरो स्प्लेंडर प्लस स्पोर्ट्स बाइक में आपकों काफी बढ़या इंजिन दिए गए है. इस बाइक में आपकों 97.2सीसी का पॉवरफुल इंजिन मिलता है. साथ इसके इंजिन के पॉवर जनरेट की बात करें तो इसमें आपकों 7.91bhp और 8.05Nm टॉर्क की पॉवर जनरेट करता है. ये पॉवर फूल इंजिन BS6 सिस्टम पर संचालित है.

Hero Splendor Plus Sports माइलेज ओर ब्रेक

Hero Splendor Plus Sports माइलेज ओर ब्रेक
माइलेज ओर ब्रेक

Hero Splendor Plus Sports के माइलेज की बात करें तो इसमें आपकों काफी अच्छा खासा माइलेज कंपनी द्वारा विस्तारित किया गया है. इसका माइलेज तकरीबन 85kmpl बताया जा रहा है. इस बाइक में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. अब इसके ब्रेकिंग सिस्टम पर नजर डाले तो इसमें आपकों दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक मिलता है साथ ही कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है.
हीरो स्प्लेंडर प्लस स्पोर्ट्स बाइक के वजन की बात करें तो ये बाइक 112किलोग्राम की है. स्पोर्ट्स बाइक होने की वजह से इस बाइक का लूक काफी अच्छा दिया गया है.

Hero Splendor Plus Sports कीमत और EMI

Hero Splendor Plus Sports कीमत और EMI
कीमत और EMI

Hero Splendor Plus Sports की कीमत जानकारी के मुताबिक 92 हजार तक ऑन रोड कीमत बताई जा रही है. स्पोर्ट्स लूक बाइक के दीवानों के लिए ये खूशखबरी है की स्पोर्ट्स लूक के साथ साथ कम बजट में इसका मजा ले सकते है. EMI प्लान की बात करें तो ये आप जिस जगह रहते है उसके हिसाब से इंटरेस्ट रेट अलग अलग हो सकता है और RTO चार्ज भी अलग हो सकता है इसलिए शोरूम में जाकर इसका पता लगा सकते है आप.

निष्कर्स

हीरो द्वारा लांच की जाने वाली ये स्पोर्ट्स बाइक स्पोर्ट्स लूक बाइक के शौकीन लोगों के लिए काफी अच्छी बाइक है साथ ही स्पोर्ट्स होने के साथ साथ माइलेज भी काफी तगड़ा दिया गया है. इस बाइक को आप खरीद सकते है और अपने लूक के साथ साथ पैसों की भी बचत कर सकते है.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

सवाल :- हीरो का नया मॉडल कौनसा है?

जवाब:- Hero Splendor Plus Sports हीरो का नया वेरिएंट मार्केट में मौजूद है.

सवाल:- हीरो स्प्लेंडर प्लस स्पोर्ट्स का माइलेज कितना है?

जवाब:- हीरो स्प्लेंडर प्लस स्पोर्ट्स बाइक का माइलेज 85kmpl तक कंपनी द्वारा दावा किया जा रहा है.

सवाल :- हीरो स्प्लेंडर प्लस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत?

जवाब:- हीरो स्प्लेंडर प्लस स्पोर्ट्स बाइक की ऑन रोड कीमत तकरीबन 92 हजार रुपए है.

यह भी पढ़े:

Leave a Comment