हीरो मोटोकॉर्प 2024 नई Hero Destini 125 का तुफानी फीचर और माइलेज के साथ धांसू लॉन्च

2024 Hero Destini 125 :- भारतीय मध्यम वर्ग के लोगों की हमेशा से पहली पसंद रही है हीरो की बाइक्स. हीरो मोटोकॉर्प हमेशा से माध्यम वर्ग का ख्याल रखते हुई अपनी बाइक को डिजाइन करता है और बढ़या माइलेज के साथ मार्केट में लॉन्च करता है. इसी तरह अब एक ओर मॉडल डेस्टिनी 125 को मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है.
आइए इस लेख के द्वारा जानते है हीरो मोटोकॉर्प ने क्या क्या बदलाव किए है अपनी नए सेगमेंट 2024 डेस्टिनी 125 में. इस पोस्ट में हम जानेंगे इस बाइक के फीचर्स, लूक, माइलेज, इंजिन or कीमत के बारे में.

New 2024 Hero Destini 125 डिजाइन

New 2024 Hero Destini 125 डिजाइन
डिजाइन

हीरो मोटोकॉर्प ने इसके लूक में काफी चेंजेस किए है जैसे कि इसके फ्रंट में काफी बदलाव किए है. इसके हैडलाइट में ओर टर्न इंडिकेटर में बदलाव देखने को मिलेंगे. साथ ही इसकी बनावट में भी काफी हद तक बदलाव किया गया है. पहले शार्प नोज थी जिसे बदलकर स्मूथ फ्रंट दिया गया है.
इसके साथ ही हीरो मोटोकॉर्प ने इसमें क्रोम का इस्तमाल किया है. इसका लूक काफी प्रीमियम और आकर्षक दिखाई देता हैं. इस स्कूटर में डुअल टोन कलर कॉम्बिनेशन दिया गया है. इसके हैडलैंप के चारों ओर कॉपर का इस्तमाल किया गया है. कॉपर हैडलाइट मिरर, बॉडी पैनल और टेल लैंप के चारों ओर कॉपर का उपयोग मिलता है.

2024 Hero Destini 125 परफॉर्मेस

हीरो डेस्टिनी 125 के इंजिन परफॉर्मेस की बात करे तो इसमें कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. इसमें भी 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक इंजिन मिलता है जो कि 9bhp पर 7000rpm और 10.4Nm पर 5500rpm का टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजिन CVT ट्रांसमिशन पर आधारित है.

2024 Hero Destini 125 ब्रेक सिस्टम

इस सेगमेंट में आपकों आगे डिस्क ब्रेक और टेलीस्कोपिक फॉक्स का उपयोग मिलता है. इसके साथ ही इसमें आपको एलॉय व्हील टायर मिलते है. इसके साथ ही इसमें आपकों मेटल एग्जॉस्ट हीट कवर और नई LED light मिलती हैं.

2024 Hero Destini 125 माइलेज

2024 Hero Destini 125 माइलेज
माइलेज

हीरो मोटोकॉर्प के इस सेगमेंट का माइलेज 43kmpl हैं जो कि एक स्कूटर के लिए काफी अच्छा माना जाता है.
इसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5 लीटर दी गई है.

New 2024 Hero Destini 125 वेरिएंट और कीमत

New 2024 Hero Destini 125 वेरिएंट और कीमत
वेरिएंट और कीमत

हीरो डेस्टिनी 125 में आपकों दो वेरिएंट मिलते है डेस्टिनी LX, डेस्टिनी XTECI . इसके साथ ही ये दो कलर में मिलती है ब्लैक, ब्राउन. इसके LX वेरिएंट की कीमत 80 हजार रुपए ओर XTECI की कीमत 86 हजार रुपए मानी जा रही है.

निष्कर्ष

हीरो मोटोकॉर्प का ये 2024 मॉडल Hero Destini 125 काफी अच्छा खासा डिजाइन के साथ आया हैं, जिसका माइलेज काफी बढ़या है साथ ही इसकी डिजाइन भी काफी आकर्षक लूक के साथ आई है. स्कूटर के शौकीन युवाओं के लिए ये काफी अच्छी स्कूटर मानी जा रही है.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

सवाल:– हीरो मोटोकॉर्प का नया मॉडल कौनसा है?

जवाब:– हीरो मोटोकॉर्प का नया मॉडल Hero Destini 125 है.

सवाल:– 2024 Hero Destini 125 का माइलेज कितना है?

जवाब:– हीरो डेस्टिनी 125 का माइलेज 43kmpl कंपनी द्वारा विस्तारित किया गया है.

सवाल :– डेस्टिनी 125 का फ्यूल टैंक कितने लीटर का है?

जवाब:– डेस्टिनी 125 का फ्यूल टैंक 5लीटर का है.

यह भी पढ़े:

Leave a Comment