मात्र 12,000 कीमत में घर लाए Honda Activa, 60 के जबरदस्त माइलेज फीचर के साथ

होंडा ने अपने स्कूटर Honda Activa उस समय लॉन्च किया था जब मार्केट में गेयर बाइक की दबदबा था. उसके बाद काफी समय से इसने अपना दम बनाया रखा और शानदार परफॉर्मेंस के साथ मार्केट में बनी रही इसकी शाख.आइए होंडा एक्टिवा के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं.

Honda Activa ऐसा ब्रांड है जो अपनी मजबूती ओर माइलेज वाले स्कूटर लॉन्च करने में सक्षम है और जानी जाती है. एक्टिवा को पसंद करने वालों के लिए होंडा द्वारा सुनहरा मौका दिया जा रहा जिस से आसान किश्तों में आप इस के मालिक बन सकते है. 60 kmpl के माइलेज के साथ ये एक्टिवा कई खूबियों के साथ आती है जो कि BS6 प्रणाली पर आधारित है. आइए इस नए होंडा एक्टिवा के माइलेज, इंजिन, फीचर्स और लूक के बारे में विस्तार से जानते.

Honda Activa इंजिन

Honda Activa इंजिन
इंजिन

होंडा के इस सेगमेंट 109.5सीसी का इंजिन मिलता है. जो की 7.7 हॉर्स पॉवर और 8 पीक टार्क पॉवर जनरेट करता है. इस सीसी इंजिन में ये पॉवर जनरेट करने की क्षमता अच्छी मानी जाती है.

Honda Activa फीचर्स

Honda Activa फीचर्स
फीचर्स

होंडा एक्टिवा के फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्यूल इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट, नेविगेशन सिस्टम, मोबाइल कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, एंटी थेफ्ट अलार्म, साइड मिरर, पैसेंजर फूटरेस्ट, बड़ी सीट मिलती है.

Honda Activa माइलेज एंड ब्रेक

Honda Activa में माइलेज की बात करें तो इसका माइलेज काफी तगड़ा होता है. एक लीटर पेट्रोल में इस स्कूटर को 60किलोमीटर तक चला सकते है. ये माइलेज काफी शानदार माइलेज माना जाता है.
इसके ब्रेकिंग सिस्टम में आपकों टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स ओर फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है.

Honda Activa कीमत

Honda Activa कीमत
कीमत

होंडा ने काफी सालों से एक्टिवा के मॉडल लॉन्च किए है जैसे कि 3G, 4G, 5G, लोकप्रिय वेरिएंट है जो कि मेटल बॉडी में आए थे. होंडा एक्टिवा की एक्स शोरूम कीमत तकरीबन 68 हजार रुपए है. फेस्टिवल पर कंपनी द्वारा भरी भरकम छूट पर आप इसे खरीद सकते है और अच्छा खासा डिस्काउंट पा सकते है. EMI प्लान के द्वारा आप 12000 हजार down payment दे कर इसे खरीद सकते है.

निष्कर्ष

Honda Activa एक शानदार ओर किफायती कीमत में ज्यादा माइलेज देने वाली स्कूटर है जो कि काफी समय से मार्केट में अपना कब्जा जमाए बैठी है. सालों से सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर का खिताब इसी के नाम है. स्कूटर शौकीन लोगों की ये पहली पसंद है.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

सवाल :– होंडा एक्टिवा का नया वेरिएंट कौनसा है?

जवाब:– Honda Activa 6G इस का नया मॉडल है.

सवाल :– होंडा एक्टिवा 6G की कीमत कितनी है?

जवाब:– होंडा एक्टिवा की मार्केट में एक्स शोरूम कीमत 68 हजार के करीब है.

यह भी पढ़े:

Leave a Comment