नए लॉन्च Realme GT 6 मचाया कोहराम, कीमत और फीचर का भौकाली अवतार

Realme GT 6 :- डिजिटल लाइफ स्टाइल में सेलफोन का काफी महत्व है. सेल फोन भी कई ब्रांड के मार्केट में मौजूद है. इसी तरह रियलमी ने अपना एक ओर अद्भुत मॉडल रियल्मी जीटी 6 को लांच किया है. आइए जानते है इस स्मार्टफोन के फीचर्स, कैमरा, प्रोसेसर,डिस्प्ले और कीमत के बारे में.

Realme GT 6 Realme फीचर्स

Realme GT 6 Realme फीचर्स, specification, camera, price, processor details in Hindi
फीचर्स

रियल्मी का ये स्मार्टफोन एक शानदार खूबी के साथ आता हुआ जिसमे AI फीचर्स का इस्तमाल किया गया है. इस फोन में आप द्वारा ली गई फोटो से बिना जरूरत के ऑब्जेक्ट को हटा सकते है. Ai। की हेल्प से आप बैकग्राउंड रिमूव, ऐ आई नाइट विजन, ब्राइटनेस लो लाइट फोटो, क्लियर विडियोज जैसे शानदार फीचर्स मौजूद है.

अन्य फीचर्स

  • एंड्रॉयड 14 UI 5.0.
  • Wifi 6.
  • NFC.
  • Ai फीचर्स मोजूद.
  • AI नाईट विजन सिस्टम.
  • क्वालकॉम स्नैप ड्रैगन 8s जैन 3 प्रोसेसर.
  • 5500 mAh बैटरी.
  • 120w चार्जर सुपर vooc.
  • ब्लूथूट 5.4.
  • यूएसबी पोर्ट C टाइप चार्जिंग सॉकेट.

Realme GT 6 डिसप्ले

रियल्मी के इस वेरिएंट में आपकों 6.78इंच की डिस्प्ले जो की FHD के साथ एमोलेड डिसप्ले आती है. इसकी डिसप्ले 8T LTPO पैनल से बनी होती है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz ओर 360Hz टच रेट में आती है. इसकी डिसप्ले एचडीआर 10प्लस और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करती है. इसकी ब्राइटनेस की बात करें तो इसमें 6000 nits का मिलता है.

Realme GT 6 कलर और रैम विकल्प

इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट है. जिसके 6 कलर ऑप्शन दिए गए है. इस स्मार्टफोन को आप तीन रैम और रोम में खरीद सकते है. 8जीबी+256जीबी, 16जीबी+512जीबी, 12जीबी+512जीबी में उपलब्ध है मार्केट में.

Realme GT 6 Realme प्रोसेसर

इस वेरिएंट में आपकों काफी तगड़ा प्रोसेसर मिलता है. इसमें आपकों स्नैपड्रेगन 8s Gen 3 का शानदार प्रोसेसर मिलता है. इस प्रोसेसर के साथ गेमिंग, मूवीज, चैटिंग बिना रुके कर सकते है और आनंद ले सकते है.

Realme GT 6 कैमरा

अपने उत्पादों में हमेशा से शानदार फीचर्स के साथ लाजवाब कैमरा देता रहता है. कंपनी युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुवे बेहतरीन कैमरा क्वालिटी अपने फोन में लगाती है.
इसी पसंद और युवाओं को लुभाने के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा सोनी का LYT 808 का 50मेगापिक्सल वाला और 50मेगापिक्सल का समसंग का JN 5 टेलीफोटो कैमरा और साथ ही 8मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.
इसके अलावा इसमें सोनी का IMX 355 अल्ट्रावाइड कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है. इसके साथ सेल्फी में एक ओर कैमरा 32मेगापिक्सल का दिया गया है.

Realme GT 6 कीमत

Realme GT 6 कीमत
कीमत

इस तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन की कीमत रैम के हिसाब से दी गई है . 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 41 हजार ,12जीबी रैम वाले की 43 हजार, ओर 45 हजार 16 जीबी रैम वाले वेरिएंट की मार्केट वैल्यू है. इस स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट, अमेजन, स्नैपडील पर ऑनलाइन खरीद सकते है. दूसरे फोन को एक्सचेंज करके भी आप इस उत्पाद पर भारी छूट ले सकते है.

टकराव

इस Realme GT 6 फोन का टकराव सीधे तौर पर मार्केट में मौजूद पहले से उत्पादों जैसे iQoo Neo 9 pro जैसे स्मार्टफोन से होने वाला है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न: नया वेरिएंट कौनसा है?

उत्तर: Realme GT 6 नया उत्पाद है.

प्रश्न : कीमत क्या है?

उत्तर: वेरिएंट की कीमत अलग अलग है जो की लेख में दी गई है.

यह भी पढ़े:

Leave a Comment