भारतीय दुपहिया वाहन कंपनी टीवीएस देश और विदेश दोनों में बहुत ज्यादा प्रचलित है. इसके पीछे का कारण TVS Ronin जैसी बाइक है जिन्होंने बाजार में एक तरह से नई जान फूंक दी है. हाल ही में लॉन्च की गई टीवीएस रोनिन ने अपने बेहतरीन इंजन, ताकतवर डिजाइन, शानदार माइलेज, उन्नत फीचर और कीमत से लोगों को बहुत लुभाया है. नई TVS Ronin की इन्हीं खूबियों के कारण इसे बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इस लेख में उक्त वाहन से जुड़ी जानकारियां दर्ज है जिन्हें जानकर आप इसके दीवाने बन सकते हैं.
Table of Contents
TVS Ronin के मुख्य फीचर

आजकल की मोटरसाइकिल उन्नत तकनीक और बेहतरीन फीचर के साथ लॉन्च की जाती है. टीवीएस कंपनी ने भी इस रोनिन बाइक को बेहतरीन सुविधाओं के साथ लॉन्च किया है. इन सुविधाओं और फीचर में तकनीकी जैसे की इंस्ट्रूमेंट का कंट्रोल, डिजिटल पद्धति पर आधारित स्पीड मीटर, डिजिटल पद्धति पर आधारित ओडो मीटर, डिजिटल पद्धति पर आधारित ट्रिप का मीटर तथा डिजिटल पद्धति पर आधारित टेको मीटर शामिल है.
टीवीएस रोनिन के अन्य मुख्य फीचर और सुविधाएं
- फोन अलर्ट प्रणाली.
- मैसेज अलर्ट प्रणाली.
- चार्ज करने हेतु सांचा.
- ब्लूटूथ का कनेक्शन.
- एलईडी तकनीक वाली आगे की लाइट.
- एलईडी तकनीक वाली पीछे की लाइट.
- टाइम देखने के लिए घड़ी.
यह भी पढ़े: Renault Triber माइलेज और शानदार फीचर के साथ कीमत का बवाल, बस इतनी कीमत में EMI ऑफर.
TVS Ronin का उन्नत इंजन
इंजन मोटरसाइकिल का मुख्य भाग होता है. टीवीएस कंपनी ने इस बेहतरीन मोटरसाइकिल में तकरीबन 225 सीसी का इंजन इस्तेमाल किया है, जो की एक सिलेंडर तकनीक पर आधारित चार स्ट्रोक इंजन है. इस बेहतरीन उपकरण की मदद से तकरीबन 19.93 नैनोमीटर तथा 3750 आरपीएम पर उच्चतम टॉर्क हासिल होता है. ट्रांसमिशन के तौर पर इसमें पांच स्पीड वाला गियर बॉक्स लगाया गया है.
यह भी पढ़े: SUV गाड़ी Tata Punch ने तोड़ा मारुति का घमंड, धाकड़ फीचर और कीमत के साथ 27 माइलेज.
TVS Ronin का माइलेज

बेहतरीन बाइक में बेहतरीन माइलेज देखने को मिल जाता है. 200 सीसी से ऊपर का इंजन होने के बाद भी यह गाड़ी बहुत ही शानदार माइलेज देने के काबिल है. एक वेबसाइट पर इसका माइलेज तकरीबन 42 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है. मोटरसाइकिल को लंबी दूरी तक बिना रुके तथा बिना ईंधन भारी चलाए रखने के लिए निर्माता द्वारा इसमें 14 लीटर कि ईंधन भंडारण टंकी भी दी गई है.
यह भी पढ़े: धांसू Hyundai i20 के धाकड़ फीचर और माइलेज का भौकाल, गजब कीमत और माइलेज हैचबैक.
TVS Ronin की शानदार कीमत
भारतीय दुपहिया वाहन बाजार में वाहनों की कीमत का मुख्य रोल होता है. उक्त मॉडल रोबिन की कीमत 1 लाख 49 हजार से शुरू होती है तथा 173000 भारतीय रुपए तक खत्म होती है. बाइक की कीमत देश के विभिन्न इलाकों में अलग-अलग पाई जा सकती है. लेख में दर्ज कीमत इंटरनेट स्रोतों से अर्जित की गई है, इसलिए पाठकों से अनुरोध है की कीमत के बारे में संपूर्ण जानकारी नजदीकी डीलर से जरूर अर्जित करें.
यह भी पढ़े: 2024 Jawa 350 लॉन्च से सबका सिस्टम हैंग, धांसू इंजन और फीचर व कीमत से बुलेट का काम तमाम.