भौकाली Jawa 350 शानदार एलॉय व्हील और बेहतरीन कलर बॉडी के साथ लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत

Jawa 350 :- जावा येज्डी मोटरसाइकल ने अपनी सुपर फास्ट बाइक जावा को नए सेगमेंट और आकर्षक कलर में फिर से लॉन्च किया है. आइए इस नई बाइक में क्या क्या नए फीचर्स और बदलाव किए है जावा मोटरसाइकिल ने. इस लेख में हम इसके माइलेज, कलर, फीचर्स, कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे इस लिए पोस्ट को आखिर तक पढ़े.

Jawa 350 स्पेसिफिकेशन में बदलाव

Jawa 350 स्पेसिफिकेशन में बदलाव
स्पेसिफिकेशन में बदलाव

ये बाइक आपकों पहले तीन कलर में मार्केट में लॉन्च की गई थी, मैरून, ब्लैक, मिस्टिक ऑरेंज में मिलती है. अब इस बाइक को कंपनी द्वारा 7 रंगों में लॉन्च किया है जिनमे है– ऑब्सिडियन ब्लैक, ग्रे, दीप फॉरेस्ट,व्हाइट जैसे और कलर में लॉन्च किया गया है , साथ ही ये ट्यूबलेस एलॉय और स्पॉक दोनो व्हील में उपलब्ध होगी मार्केट में.

जावा इंजिन क्षमता

जावा सेगमेंट में आपकों 334 सीसी का पॉवर फूल इंजिन मिलता है. इंजिन के पॉवर क्षमता की बात करे तो ये 30.2 bhp पर 7500 आरपीएम और 32.74nm पर 5500 आरपीएम टॉर्क पॉवर जनरेट करता हैं. इस बाइक में में 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है. इस बाइक का माइलेज 30किलोमीटर प्रति लीटर है.

जावा ब्रेक और चेसिस

बाइक के ब्रेक की जानकारी ले तो इसमें आपकों डुअल चैनल ABS or फ्रंट ब्रेक में डिस्क ब्रेक दिया गया है. इसके साथ ही इसके फ्रंट सस्पेंशन में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक फोर्क और रियर में मोनो शोक अब्जॉर्नर 7 तरीके से एडजस्टेबल होने वाला दिया गया है.

Jawa 350 के फीचर्स

Jawa 350 के फीचर्स
फीचर्स

बाइक में आधुनिक फीचर्स दिए गया है. पहले वाली जावा बाइक से और अधिक फीचर्स इस बाइक में कंपनी द्वारा दिए गए है. आइए इसके फीचर्स देखते है.

  • सेमी डिजिटल इंट्रूमेंट कंसोल.
  • डिजिटल ओडोमीटर.
  • एनालॉग स्पीडोमीटर.
  • फ्यूल गेज.
  • हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर.
  • लॉ फ्यूल इंडिकेटर.
  • बैटरी इंडिकेटर.
  • ऑटो मेटिक हैडलाइट ऑन.
  • LED ब्रेक और टेल लैंप.
  • हेलोजन बल्ब हैडलाइट.
  • किल स्विच.

यह भी पढ़े: भौकाल मचाने आई Jio Electric Cycle, 90 किलोमीटर रेंज के साथ बस इतनी कीमत

Jawa 350 वेरिएंट और कीमत

बाइक आपकों दो वेरिएंट में मिलने वाली है जिसमे ट्यूबलेस एलॉय व्हील और स्पॉक व्हील में आने वाली है जो 7 कलर में मार्केट में लॉन्च हो रखी है. जावा के इस सेगमेंट की कीमत की बात करे तो इसका बेस मॉडल 2.10 लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत से शुरू होता है. इसके निम्न मॉडल की कीमत.

  • ऑब्सिडियन ब्लैक, ग्रे दीप फॉरेस्ट कलर के साथ स्पॉक व्हील की कीमत 1.99 लाख रूपये एक्स शोरूम है.
  • ऑब्सिडियन ब्लैक, ग्रे डीप फॉरेस्ट एलॉय व्हील के साथ 2.10 लाख रूपये एक्स शोरूम की कीमत में आती है.
  • क्रोम सीरीज — मैरून, ब्लैक, व्हाइट, मिस्टीक ऑरेंज स्पॉक व्हील के साथ 2.15 लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत में आती है.
  • क्रोम सीरीज — मैरून, ब्लैक, व्हाइट, मिस्टीक ऑरेंज एलॉय व्हील 2.24 लाख रूपये एक्स शोरूम की कीमत में आती है.

यह भी पढ़े: 2024 Jawa 350 लॉन्च से सबका सिस्टम हैंग, धांसू इंजन और फीचर व कीमत से बुलेट का काम तमाम.

जावा का मुकाबला

जावा एक शानदार ओर आकर्षक लूक के साथ सुपरबाइक और मजबूती प्रदान करती है अपनी बाइक में. इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड, यामाहा बाइक से होने वाला है.

यह भी पढ़े: TVS Ronin के 2024 मॉडल ने धांसू फीचर और बेहतरीन इंजन के साथ गजब कीमत ने तोड़ा बुलेट का गुरूर.

निष्कर्ष

Jawa 350 एक शानदार फीचर्स वाली आधुनिक बाइक है. 30 का माइलेज वाली ये सुपरबाइक काफी अच्छी जो कॉलेज स्टूडेंट्स और युवाओं को काफी हद तक पसंद आएगी. 2.50 लाख रूपये तक की बाइक लेने का विचार रखने वाले लोग इस बाइक को खरीद सकते है.

यह भी पढ़े: Hero की Splendor Plus XTEC 2.0 ने बिगाड़ा होंडा का खेल, 83 KM/PL का माइलेज और धासू कीमत.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न: जावा मोटरसाइकिल का नया वेरिएंट कौनसा है?

उत्तर: Jawa 350 नया वेरिएंट है.

प्रश्न: जावा 350 का माइलेज कितना है?

उत्तर: इसका माइलेज 30 किलोमीटर प्रति लीटर है.

Leave a Comment