गजब फीचर Maruti Suzuki Swift 2024 लॉन्च, सुपर कीमत के साथ धांसू माइलेज का New Gen इंजन

लंबे समय के इंतजार के बाद मारुति सुजुकी कंपनी ने अपनी बेहतरीन Maruti Suzuki Swift 2024 को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है. यह शानदार कंपैक्ट गाड़ी बेहतरीन माइलेज, ताकतवर इंजन, खूबसूरत डिजाइन, आधुनिक फीचर, तथा बहुत ही किफायती कीमत पर बिकने के लिए तैयार है. इस New Gen की Maruti Suzuki Swift 2024 ने लॉन्च होते ही बाजार में तहलका का मचा दिया है. विभिन्न ऑनलाइन सूचना स्रोतों तथा खबरों में इसके बारे में बात की जा रही है, जहा पर इसे बहुत सराहा जा रहा है.

Suzuki Swift 2024 Price

Suzuki Swift 2024 Price
कीमत

कीमत के मामले में मारुति सुजुकी स्विफ्ट का नया मॉडल बहुत सराहनीय माना जा सकता है. बेहतरीन गाड़ी को निर्माता द्वारा पांच वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके सभी वेरिएंट अलग-अलग कीमत के साथ पेश हुए हैं. विभिन्न वेरिएंट की कीमत तकरीबन 7 लाख से लेकर 11 लाख के बीच तक है.

Maruti Suzuki Swift 2024 Varient

नई तकनीक पर बनी आधुनिक मारुति सुजुकी स्विफ्ट को अनेक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इस शानदार वाहन को कंपनी के कुल पांच वेरिएंट बाजार में उतारे है. डॉन सुविधाओं और तकनीक के मिश्रण से बनी है गाड़ी बहुत ही सुंदर और आकर्षक मालूम होती है. इसके विभिन्न वेरिएंट नीचे दर्ज किया जा रहे हैं.

  • एलएक्सआई (Lxi).
  • वीएक्सआई (Vxi).
  • वीएक्सआई (Vxi o).
  • जेडएक्सआई (Zxi).
  • जेडएक्सआई प्लस (Zxi Plus).

Maruti Suzuki Swift 2024 Feature And Specification

Suzuki Swift 2024 Feature And Specification
फीचर

आधुनिक युग को ध्यान में रखते हुए निर्माता मारुति सुजुकी ने साल 2024 की स्विफ्ट गाड़ी में बहुत ही उन्नत और प्रभावी फीचर जोड़े हैं. गाड़ी के मुख्य हाईलाइट में अंदर की ओर काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इन बदलाव में एक शानदार डैशबोर्ड तथा बहुत ही उन्नत 9 इंच की स्क्रीन के साथ इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा हुआ है. आंतरिक डिज़ाइन तथा इंटीरियर को भी बहुत ही शानदार और नई डिजाइन में डाला गया है.

स्विफ्ट गाड़ी के मुख्य फीचर

नई एंड्राइड ऑटो तथा एप्पल कार प्ले.
एनालॉग पद्धति का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर.
सूचना के लिए शानदार डिस्प्ले.
बिना तार के फोन चार्ज करने की सुविधा.
स्वचालित एक के कंट्रोल.
क्रूज कंट्रोल तथा 6 शानदार स्पीकर.

Maruti Suzuki Swift 2024 Safety Features

वर्तमान में ग्राहकों द्वारा सुरक्षित गाड़ियों को खरीदने की होड़ लगी है. नई जनरेशन की स्विफ्ट में कंपनी ने 6 एयरबैग दिए हैं. इसके सिवाय एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम तथा ईबीडी का भी उपयोग हुआ है. सफर के दौरान स्मूथ राइट के लिए हिल होल एसिस्ट तकनीक भी जोड़ी गई है. अन्य मुख्य फीचर में पार्किंग के लिए सेंसर तथा संतुलन बनाए रखने का कंट्रोल भी मौजूद है.

यह भी पढ़े: Renault Triber माइलेज और शानदार फीचर के साथ कीमत का बवाल, बस इतनी कीमत में EMI ऑफर.

Maruti Suzuki Swift 2024 Engine Details

नई और उन्नत मारुति सुजुकी स्विफ्ट में निर्माता ने पेट्रोल से संचालित 1.2 लीटर इंजन का प्रयोग किया है. इस इंजन को जेड सीरीज नाम दिया गया है जो की तीन सिलेंडर तकनीक पर आधारित है. तीन सिलेंडर वाले बेहतरीन इंजन से 80 बीएचपी और 112 नैनोमीटर का उच्चतम टॉर्क उत्पन्न हो जाता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें पांच स्पीड मैन्युअल और पांच स्पीड ऑटोमेटिक विकल्प मिलते हैं.

यह भी पढ़े: SUV गाड़ी Tata Punch ने तोड़ा मारुति का घमंड, धाकड़ फीचर और कीमत के साथ 27 माइलेज.

Maruti Suzuki Swift 2024 Mileage

स्विफ्ट गाड़ी का माइलेज बहुत ही शानदार माना जा सकता है. इसके विभिन्न ईंधन वेरिएंट में भिन्न-भिन्न माइलेज देखने को मिलते हैं. खबर के अनुसार ऑटोमेटिक विकल्प में तकरीबन 25 किलोमीटर प्रति लीटर तथा मैन्युअल विकल्प में तकरीबन 24 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज हासिल हो सकता है.

यह भी पढ़े: धांसू Hyundai i20 के धाकड़ फीचर और माइलेज का भौकाल, गजब कीमत और माइलेज हैचबैक.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

स्विफ्ट गाड़ी के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न इस प्रकार से हैं.

नई स्विफ्ट का माइलेज कितना है?

इसके ऑटोमेटिक विकल्प से तकरीबन 25 किलोमीटर प्रति लीटर तथा मैन्युअल विकल्प से 24 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज हासिल हो सकता है.

इस वाहन का इंजन कितने लीटर का है?

वाहन में 1.2 लीटर का पेट्रोल संचालित इंजन लगा हुआ है.

यह भी पढ़े: Hyundai Creta N Line गजब फीचर और तूफानी माइलेज के साथ मचा रही कोहराम, धाकड़ कीमत.

Leave a Comment