मारुति सुजुकी की बेहतरीन गाड़ी Maruti Suzuki Alto 800 काफी लंबे समय से भारतीय बाजार में अपने मजबूत कदम जमा हुए हैं. अब इसकी और भी शानदार New Generation वाली Maruti Suzuki Alto 800 का लांच होने जा रहा है जो की Facelift के नाम से होगा. आपको जानकर खुशी होगी कि मारुति की अल्टो गाड़ी ताकतवर इंजन, बेहतरीन माइलेज, ढेर सारे फीचर और आकर्षक डिजाइन के साथ पेश होने वाली है. हाल ही में उसके बारे में बहुत सारी खबरें प्रकाशित हो रही है जिन्हें जानकर आप आश्चर्य में पढ़ सकते हैं.
Table of Contents
Maruti Suzuki Alto 800 Feature

नई उन्नत गाड़ी को निर्माता द्वारा बहुत सारे फीचर से ली किया गया है. जानकारी मिली है कि हमें इसमें बहुत ही शानदार डिस्प्ले के साथ इन्फोटेनमेंट प्रणाली मिलेगी. अन्य मुख्य फीचर में आधुनिक पद्धति की तकनीक वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा जिसमें कार कनेक्ट जैसी सुविधा भी लगाई जाएगी.
अन्य आधुनिक फीचर
- 6 स्पीकर की साउंड प्रणाली.
- बेहतरीन क्रूज कंट्रोल.
- स्वचालित एक के कंट्रोल.
- बिना तार का चार्जिंग सपोर्ट.
- ऊंचाई अनुरूप एडजेस्ट होने योग्य चालक सीट.
- सुरक्षा हेतु 6 एयरबैग.
- पार्किंग के लिए सेंसर.
- एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम तथा ईबीडी सपोर्ट.
Maruti Suzuki Alto 800 Price
ऑटो 800 गाड़ी की मुख्य विशेषता में इसकी कीमत भी शामिल है. काफी लंबे समय से मध्यम श्रेणी के लोगों की पहली पसंद बनी है गाड़ी अपनी किफायती कीमत के कारण बहुत ही अधिक संख्या में खरीदी गई है. लांच होने जा रहे नए मॉडल की कीमत 3-4 लाख तक होने वाली है. कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है लेकिन तकनीकी विशेषज्ञों के आकलन पर इसकी कीमत 3-4 लाख से शुरू होगी.
यह भी पढ़े: SUV गाड़ी Tata Punch ने तोड़ा मारुति का घमंड, धाकड़ फीचर और कीमत के साथ 27 माइलेज.
Maruti Suzuki Alto 800 Design

जल्द ही लांच होने जा रही अल्टो 800 का फेसलिफ्ट वर्जन बहुत सुंदर डिजाइन में लॉन्च किया जाने वाला है. बताया गया है कि इसके आगे की ओर के उपकरण जैसे की एलईडी लाइट बंपर को बहुत ही शानदार डिजाइन दिया गया है. इसके एक तरफ मैं देख तो बहुत ही शानदार हीरे की आकर वाले मिश्रित धातु पहिए मिलने वाले हैं. गाड़ी के पीछे की ओर आकर्षक बंपर लगा होगा जो इसे रौद्र रूप प्रदान करेगा. अतिरिक्त खूबसूरती प्रदान करने के लिए पीछे की तरफ भी एलईडी वाली लाइट और स्पॉयलर लगे हुए मिलेंगे.
यह भी पढ़े: धांसू Hyundai i20 के धाकड़ फीचर और माइलेज का भौकाल, गजब कीमत और माइलेज हैचबैक.
Maruti Suzuki Alto 800 Engine
लंबे समय से लॉन्च होती आ रही मारुति सुजुकी की ऑटो 800 गाड़ी बेहतरीन इंजन से लैस है. अब नहीं युग की ऑटो में निर्माता द्वारा 1.2 (एक पॉइंट दो लीटर) क्षमता वाला इंजन प्रयोग किया जाने वाला है जो कि पेट्रोल से संचालित होगा. इस 1.2 लीटर इंजन की मदद से 90 बीएचपी और 113 नैनोमीटर का टॉर्क हासिल होगा. जान करो के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस अल्टो गाड़ी में पांच स्पीड का मैनुअल और पांच स्पीड का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा होगा.
यह भी पढ़े: Hyundai Creta N Line गजब फीचर और तूफानी माइलेज के साथ मचा रही कोहराम, धाकड़ कीमत.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
अल्टो गाड़ी के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न है.
अल्टो में कितने लीटर का इंजन लगा है?
शानदार वाहन में 1 पॉइंट 2 लीटर का पेट्रोल संचालित इंजन उपयोग हुआ है.
कार कितने का माइलेज दे देगी?
एक वेबसाइट पर इसका माइलेज तकरीबन 22-26 किलोमीटर प्रति लीटर तक बताया गया है.
यह भी पढ़े: गजब फीचर Maruti Suzuki Swift 2024 लॉन्च, सुपर कीमत के साथ धांसू माइलेज का New Gen इंजन.