भारत में रॉयल एनफील्ड के द्वारा निर्मित वाहन Royal Enfield Hunter 350 इन दिनों बहुत चर्चा में है. आधुनिक नए अवतार में बेहतरीन फीचर के साथ में लांच हुई यह मोटरसाइकिल देश भर के ग्राहकों को बहुत पसंद आई है. इसकी प्रसिद्धि का कारण बेहतरीन माइलेज, ताकतवर इंजन, शक्तिशाली बनावट, उन्नत फीचर और बहुत ही शानदार कीमत है. नई पेश हुई Royal Enfield Hunter 350 को एक ताकतवर इंजन के साथ आकर्षक रूप में डाला गया है जिस वजह से एक रूद्र रूपी बाइक बन गई है.
Table of Contents
Royal Enfield Hunter 350 Feature

सामान्य रॉयल एनफील्ड के द्वारा बनाई गई गाड़ियां बहुत अच्छे-अच्छे फीचर से लैस होती है. नई हंटर 350 गाड़ी के अंदर रॉयल एनफील्ड ने आधुनिक और नए युग के फीचर और सुविधाओं को संलग्न किया है. हमें इसके अंदर डिजिटल पद्धति पर आधारित उपकरण जैसे की कंसोल, स्पीड का मीटर, ओडोमीटर, ट्रिप का मीटर, टेको मीटर तथा यूएसबी प्रकार का चार्ज सपोर्ट दिया जाता है.
हंटर मोटरसाइकिल के अन्य मुख्य फीचर
- दिशा निर्देशन के लिए नेविगेटिंग प्रणाली.
- शानदार सीट.
- बेहतरीन हैंडल ब्लोअर.
- आगे और पीछे पहियों में डिस्क ब्रेक.
Royal Enfield Hunter 350 Engine
उन्नत तकनीक पर आधारित हंटर मोटरसाइकिल के अंदर निर्माता ने 350 सीसी का इंजन लगाया है. इस इंजन में लिक्विड कॉल तकनीक लगी है. इसी के साथ में यह बेहतरीन उपकरण सिंगल सिलेंडर तकनीक पर बना है. इस शक्तिशाली मोटरसाइकिल में 27 नैनोमीटर तथा 4000 आरपीएम की तोर हासिल की जा सकती है. ट्रांसमिशन की बात की जाए तो हंटर 350 में 5 स्पीड पर आधारित गियर बॉक्स दिया जाता है.
यह भी पढ़े: TVS Ronin के 2024 मॉडल ने धांसू फीचर और बेहतरीन इंजन के साथ गजब कीमत ने तोड़ा बुलेट का गुरूर.
Royal Enfield Hunter 350 Mileage
ताकतवर इंजन के साथ में यह गाड़ी बहुत ही अच्छा माइलेज निकाल कर देती है. निर्माता द्वारा इसमें कम ईंधन खपत वाली तकनीकी लगाई गई है जिससे यह गाड़ी कम ईंधन खपत के साथ लंबी दूरी तय कर सकती है. जानकारी के मुताबिक हमें इसमें 36 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज हासिल हो सकता है.
यह भी पढ़े: Hero की Splendor Plus XTEC 2.0 ने बिगाड़ा होंडा का खेल, 83 KM/PL का माइलेज और धासू कीमत.
Royal Enfield Hunter 350 Price

रॉयल एनफील्ड कंपनी द्वारा बनाई गई हंटर 350 मोटरसाइकिल के अंदर अनेक वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं. कोई भी खरीददार अपनी पसंद के हिसाब से इसका चयन कर सकता है. इस मॉडल के विभिन्न वेरिएंट की कीमत अलग-अलग पाई जा सकती है. एक वेबसाइट पर इसकी शुरुआती कीमत 170000 से लेकर 175000 तक बताई गई है.
यह भी पढ़े: भौकाली Jawa 350 शानदार एलॉय व्हील और बेहतरीन कलर बॉडी के साथ लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
हंटर मोटरसाइकिल की कीमत क्या है?
इसकी शुरुआती कीमत तकरीबन 170000 से लेकर 175000 तक है.
रॉयल एनफील्ड की हंटर मोटरसाइकिल में कितने सीसी का इंजन लगा हुआ है?
बेहतरीन दुपहिया वाहन में निर्माता द्वारा 349 सीसी का लिक्विड कॉल तकनीक इंजन लगाया गया है.
यह भी पढ़े: Royal Enfield Shotgun 650 के माइलेज और लुक ने ढाया कहर, फीचर और इंजन का तूफान.