Hyundai Alcazar का Facelift नए अवतार में लांच, धांसू माइलेज के साथ BMW जैसे फीचर का भौकाल

विश्व प्रसिद्ध वाहन निर्माता हुंडई अपना Hyundai Alcazar Facelift मॉडल बाजार में लांच करने जा रही है. निर्माता हुंडई के द्वारा अति उन्नत तकनीक पर आधारित प्रभावशाली वाहन बनाए जाते है. नई Hyundai Alcazar Facelift भी एक आधुनिक युग की बेहतरीन कार होने जा रही है। इस फेसलिफ्ट मॉडल में बहुत सारे फीचर, बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला इंजन, शानदार डिजाइन, दमदार लुक और गजब कीमत देखने को मिलने वाली है. तो चलिए हुंडई की इस अल्काजार के फेसलिफ्ट मॉडल को नजदीक से जानते हैं.

Hyundai Alcazar Facelift Engine

हुंडई के द्वारा बनाई गई अल्काजार गाड़ी में बहुत ही उन्नत तकनीक पर आधारित इंजन का प्रयोग हुआ है. खबर के अनुसार इसमें दो इंजन विकल्प मिल सकते हैं. दोनों इंजनों में टर्बो पेट्रोल और डीजल ईंधन का विकल्प मिलने वाला है. पेट्रोल से संचालित होने वाला इंजन 1.5 लीटर का होगा जिससे बहुत ही बेहतरीन 160 पीएस और 253 नैनोमीटर का टॉर्क उत्पन्न होगा.

इसके विपरीत डीजल से संचालित होने वाला इंजन 1.5 लीटर का होगा जिससे 116 पीएस की शक्ति और 250 नैनोमीटर कट और हासिल हो सकेगा. दोनों ही टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजनों में 6 स्पीड पर आधारित मैन्युअल ट्रांसमिशन का सपोर्ट दिया जाएगा. इसी के साथ में इसके पेट्रोल व डीजल वाले वेरिएंट में साथ स्पीड का डीसीटी और 6 स्पीड पर आधारित ऑटो ट्रांसमिशन लगा हुआ होगा.

Hyundai Alcazar Facelift Details Feature

Hyundai Alcazar Facelift Details Feature
फीचर

जल्द ही कुछ ही महीना में लांच होने जा रही अल्काजार का फेसलिफ्ट व जान बहुत सारे फीचर और सुविधाओं से लैस होगा. निर्माता हुंडई द्वारा इसके अंदर उन्नत और आधुनिक तकनीक को फिट किया जाएगा. यह बेहतरीन तकनीके वाहन को उच्च दर्जे का बनाने में सक्षम होगी.

अल्काजार फेसलिफ्ट के फीचर

  • एबीएस प्रणाली.
  • सुरक्षा हेतु बेहतरीन एयरबैग.
  • संतुलन बनाने के लिए कंट्रोल.
  • 360 डिग्री के कोण वाला कैमरा.
  • शानदार और उन्नत उपकरणों का क्लस्टर.
  • ब्लूटूथ कनेक्शन की सुविधा.
  • आरदायक 6-7 सीट विकल्प.

यह भी पढ़े: Hyundai Creta N Line गजब फीचर और तूफानी माइलेज के साथ मचा रही कोहराम, धाकड़ कीमत.

Hyundai Alcazar Facelift Price

कुछ महीनो में लॉन्च की जा रही अल्काजार गाड़ी की कीमत सामान्य हो सकती है. जानकारों की माने तो उसको तकरीबन 17 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर उतर जा सकता है. अनेक आधुनिक फीचर और तकनीक के साथ लांच होने वाली इस गाड़ी की कीमत के बारे में निर्माता ने अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है. हुंडई के द्वारा कीमत का खुलासा जल्दी किया जाने वाला है.

यह भी पढ़े: गजब फीचर Maruti Suzuki Swift 2024 लॉन्च, सुपर कीमत के साथ धांसू माइलेज का New Gen इंजन.

Hyundai Alcazar Facelift Launch Date

Hyundai Alcazar Facelift Launch Date
2024 को लांच

लोन की संदर्भ में जानकारी मिली है की बेहतरीन कर को आने वाले कुछ ही महीना में लॉन्च किया जाने वाला है. हुंडई ने इस कर के लॉन्च की पुख्ता तारीख अभी जारी नहीं की है. जान करो और विशेषज्ञों के अनुसार इस 15 सितंबर 2024 को लांच किया जाएगा. लॉन्च तथा गाड़ी की कीमत के बारे में आने वाले कुछ समय में जानकारी प्रसारित होगी. कोई भी खरीदार यदि यह गाड़ी लेना चाहता है तो उसे कुछ समय और इंतजार करने की जरूरत है.

यह भी पढ़े: नई जनरेशन की Maruti Suzuki Alto 800 फीचर ने ढाया कहर, माइलेज और इंजन के साथ धांसू डिजाइन.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

अल्काजार के फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत क्या है?

बेहतरीन मॉडल की कीमत तकरीबन 17 लाख भारतीय रुपए बताई जा रही है.

अल्काजार कार में कितने लीटर का इंजन लगा हुआ है?

इस वाहन में निर्माता द्वारा एक पॉइंट पांच लीटर का डीजल और टर्बो पैट्रोल इंजन फिट किया जाने वाला है.

यह भी पढ़े: Renault ने लॉन्च कर दी धांसू फीचर Kiger बस इतनी कीमत में, सुपर लुक और माइलेज से मारुति खत्म.

Leave a Comment