भारत के लोगों द्वारा रॉयल एनफील्ड के वाहनों को बहुत ही अधिक प्रेम दिया जाता है. नए Royal Enfield Meteor 350 मोटरसाइकिल ने तो निर्माता को अलग ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है. निर्माता पहले से ही भारतीय बाजार में अपने कदम मजबूती से जमा हुए थे मगर नए Royal Enfield Meteor 350 के लॉन्च ने हदे पार कर दी है. यह बाइक बेहतरीन और आकर्षक डिजाइन लुक के साथ में बहुत सारी सुविधाओं के साथ आती है. यह गाड़ी उन्नत तकनीक, बेहतरीन इंजन, ताकतवर बॉडी, शानदार माइलेज और आधुनिक फीचर के साथ बाजार में पेश की गई है. यदि आप भी कोई बेहतरीन मोटरसाइकिल की तलाश में है तो आइए इस उन्नत मॉडल का गहन अध्ययन करते हैं.
Table of Contents
Royal Enfield Meteor 350 Features

निर्माता रॉयल एनफील्ड के द्वारा तैयार की गई मेट्रो 350 मोटरसाइकिल में आधुनिक तकनीक और सुविधाओं की भरमार है. आपको बताते चले कि इसमें आगे की ओर एनालॉग पद्धति का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्शन सुविधा स्पीडमीटर, ओडोमीटर और ट्रिपमीटर आदि सुविधाएं है. इसी के साथ में अन्य बेहतरीन फीचर भी संलग्न है जो नीचे दर्ज किए हुए हैं.
आधुनिक तकनीक और सुविधा
- यूएसबी प्रकार का चार्ज पोर्ट.
- सवारी के लिए फुट का रेस्ट.
- स्मार्टफोन कनेक्शन सुविधा.
- एलईडी तकनीक वाली लाइट.
- एलईडी तकनीक वाली पीछे की लाइट.
- इंडिकेटर लाइट.
- शानदार आरामदायक सीट.
Royal Enfield Meteor 350 Engine
बेहतरीन और स्टाइलिश मोटरसाइकिल के अंदर निर्माता द्वारा 349 सीसी का ताकतवर इंजन लगाया गया है. यह एक सिलेंडर पर आधारित एयरकूल्ड तकनीक का इंजन है. शक्ति की बात करें तो इसमें 27 नैनोमीटर और 4000 आरपीएम की उच्चतम टॉर्क उत्पन्न हो सकती है. ट्रांसमिशन के लिए निर्माता ने इस मोटरसाइकिल में पांच स्पीड वाले गियर बॉक्स को फिट किया है.
यह भी पढ़े: Hero की Splendor Plus XTEC 2.0 ने बिगाड़ा होंडा का खेल, 83 KM/PL का माइलेज और धासू कीमत.
Royal Enfield Meteor 350 Mileage
भारत में बसने वाले अधिकांश लोगों के लिए मोटरसाइकिल का माइलेज अच्छा होना बहुत जरूरी है. नई रॉयल एनफील्ड की मेट्रो बाइक में बहुत ही शानदार 32 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल सकता है. इसी के साथ में यह गाड़ी 15 लीटर के ईंधन भंडारण टैंक के साथ आती है जो लंबे सफर में बहुत ही उपयोगी है. गाड़ी का माइलेज ऊपर नीचे विभिन्न परिस्थितियों के अनुसार हो सकता है.
यह भी पढ़े: भौकाली Jawa 350 शानदार एलॉय व्हील और बेहतरीन कलर बॉडी के साथ लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत.
Royal Enfield Meteor 350 Price

आधुनिक रॉयल एनफील्ड मेट्रो मोटरसाइकिल बहुत ही शानदार कीमत में पेश की गई है. निर्माता द्वारा इसके कुल चार वेरिएंट और 16 कलर ऑप्शन बाजार में उतारे गए हैं. बाइक की कीमत विभिन्न वेरिएंट और कलर विकल्प के आधार पर ऊपर नीचे हो सकती है. वर्तमान में इसकी कीमत 200000 भारतीय रूपों से लेकर 230000 भारतीय रुपए तक जा सकती है. ग्राहक अधिक जानकारी के लिए रॉयल एनफील्ड के आधिकारिक डीलर से जरूर संपर्क करें.
यह भी पढ़े: Royal Enfield Shotgun 650 के माइलेज और लुक ने ढाया कहर, फीचर और इंजन का तूफान.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
बेहतरीन रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न निम्न है.
मेट्रो बाइक का माइलेज कितना है?
बेहतरीन इंजन के साथ आने वाली यह गाड़ी तकरीबन 32 किलोमीटर प्रति लीटर की ईंधन खपत करती है.
इस गाड़ी की कीमत कितनी है?
भारत में इस आधुनिक मोटरसाइकिल की की कीमत 200000 से लेकर 230000 रुपए तक देखी जा सकती है.
यह भी पढ़े: Royal Enfield की धाकड़ Hunter 350 बाइक ने ढाया कहर, गजब लुक और फीचर के साथ बस इतनी कीमत.