ब्रेजा की हेकड़ी निकाल देगी नई Hyundai Creta, दमदार इंजन और माइलेज के साथ 23700 किस्त पर

भारतीय बाजार में हुंडई द्वारा निर्मित Hyundai Creta गाड़ी बहुत ही ज्यादा पसंद की गई है. भारत देश में यह गाड़ी लगभग हर एक शहर में पाई जा सकती है. बेहतरीन तकनीक और सुविधाओं से लैस Hyundai Creta कंपैक्ट सुव गाड़ी अपने अंदर बहुत सारी खूबियां रखती है. भारत के लोगों द्वारा इसमें आने वाले फीचर, बेहतरीन इंजन, शानदार माइलेज, ताकतवर डिजाइन और कीमत को बहुत सराहा गया है. एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियों में क्रेटा सर्वश्रेष्ठ गाड़ियों में शुमार की जाती है. हाल ही में इसके ऊपर बहुत ही गजब ईएमआई (EMI) प्लान जारी किए गए हैं, जिन्हें अपना कर हम इसे आसानी से घर ले जा सकते हैं.

Hyundai Creta Features

Hyundai Creta Features
फीचर

आकर्षक और बेहतरीन लुक वाली क्रेटा गाड़ी के अंदर हुंडई ने अनेक सुविधाएं तथा तकनीकी लगाई है. में सुविधा फीचर और तकनीक से यह गाड़ी बहुत ही आधुनिक बन जाती है. इसके अंदर लगाए गए फीचर सवारी और चालक दोनों के लिए बहुत उपयोगी साबित होते हैं.

क्रेटा मुख्य फीचर

  • शानदार इन्फोटेनमेंट प्रणाली.
  • बेहतरीन डिस्प्ले.
  • डिजिटल पद्धति पर आधारित नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल.
  • एप्पल कारप्ले तथा एंड्राइड ऑटो का कनेक्शन.
  • 2 जोन वाला मौसम नियंत्रण सिस्टम.
  • बेहतरीन वेंटिलेशन की सीटें.
  • बेहतरीन एडवांस्ड ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम.

Hyundai Creta Price

ढेर सारे फीचर और सुविधाओं के साथ आने वाली क्रेटा एक लग्जरी गाड़ी मानी जा सकती है. निर्माता द्वारा इसकी कीमतें अन्य मध्यम श्रेणी मॉडलों की तुलना में अधिक रखी गई है. जानकारी के मुताबिक मार्केट में इस कार की कीमत 11 लाख से लेकर 20 लाख रुपए तक है. बेहतरीन गाड़ी को हुंडई ने 7 वेरिएंट और 7 रंग विकल्पों के साथ में बाजार में उतारा है. गाड़ियों की कीमत अक्सर वेरिएंट और रंग विकल्पको के आधार पर अलग-अलग पाई जा सकती है.

Hyundai Creta EMI Plan In Hindi

भारत के ग्राहकों को गाड़ियां एमी विकल्प पर लेना बहुत ज्यादा पसंद है. हुंडई द्वारा केट के ऊपर बहुत ही शानदार एमी ऑप्शन दिया जा रहा है. इस सुविधा से हम कम कीमत अदा करते हुए भी इस गाड़ी को अपना बना सकते है. एमी ऑप्शन के जरिए हमें इस कर पर 23714 भारतीय रुपए की किस्त चुकानी होगी. यह किस्त प्रतिमा 4 सालों तक चुकानी होती है जिस पर बैंक द्वारा 9.8% का ब्याज लगाया जाता है.

यह भी पढ़े: गजब फीचर Maruti Suzuki Swift 2024 लॉन्च, सुपर कीमत के साथ धांसू माइलेज का New Gen इंजन.

Hyundai Creta Engine

बेहतरीन क्रेटा एसयूवी के अंदर हुंडई ने अनेक इंजन विकल्प पेश किए हैं. ग्राहक जरूरत के हिसाब से इनका चयन करके खरीद सकते हैं. निर्माता ने कल तीन इंजन वेरिएंट बाजार में उतारे है. इनके बारे में अधिक सूचना नीचे दर्ज की गई है.

  1. सबसे पहले एक पॉइंट पांच लीटर का पेट्रोल विकल्प आता है जो की बहुत ही शानदार शक्ति प्रदान करता है. इस विकल्प में 6 स्पीड का मैनुअल और डीबीटी प्रकार वाला ट्रांसमिशन दिया गया है.
  2. दूसरी ओर 1. 5 लेटर वाला टर्बो पैट्रोल तथा डीजल संचालित विकल्प है. इसके साथ में 6 स्पीड का मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जोड़ा गया है.
  3. गाड़ी के तीसरे इंजन विकल्प के तौर पर टर्बो इंजन मिल जाता है. यह सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है.

यह भी पढ़े: नई जनरेशन की Maruti Suzuki Alto 800 फीचर ने ढाया कहर, माइलेज और इंजन के साथ धांसू डिजाइन.

Hyundai Creta Mileage

Hyundai Creta Mileage
माइलेज

क्रेटा गाड़ी भारी भरकम डिजाइन और ताकतवर इंजन के साथ आती है. ताकतवर इंजन और एसयूवी जैसी बनावट के बाद भी यह गाड़ी बहुत अच्छा माइलेज निकाल कर देती है. जानकारी के अनुसार इसमें 17 से लेकर 21 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज हासिल हो सकता है. वाहन के माइलेज में भिन्नता पाई जा सकती है क्योंकि विभिन्न परिस्थितियों में गाड़ियां अलग-अलग माइलेज देती है.

यह भी पढ़े: Renault ने लॉन्च कर दी धांसू फीचर Kiger बस इतनी कीमत में, सुपर लुक और माइलेज से मारुति खत्म.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

शानदार कंपैक्ट एसयूवी के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न यह है.

इस कंपैक्ट एसयूवी का माइलेज कितना है?

जानकारी के मुताबिक यह वाहन 17 से लेकर 21 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे देती है.

उक्त वाहन में कितने इंजन विकल्प मिल जाते हैं?

हुंडई के द्वारा बनाई गई यह कंपैक्ट एसयूवी कुल तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश हुई है.

यह भी पढ़े: Hyundai Alcazar का Facelift नए अवतार में लांच, धांसू माइलेज के साथ BMW जैसे फीचर का भौकाल.

Leave a Comment