Maruti Grand Vitara स्टाइलिश लुक और आकर्षक CNG फीचर्स के साथ, जाने माइलेज ओर कीमत

Maruti Grand Vitara:- मारुति की एक ओर शानदार प्रदर्शन करने वाली एसयूवी सीएनजी कार जिसमे आपकों मिलने वाला शानदार माइलेज ओर बेहतरीन फीचर्स के साथ आरामदायक अनुभव. ये Maruti Grand Vitara हाइब्रिड वेरिएंट सीएनजी के साथ एक मजबूती लिए काफी अच्छा प्रदर्शन करने वाली कार है. आइए जानते है इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, माइलेज ओर कीमत के बारे में. ग्रैंड विटारा के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े.

Maruti Grand Vitara का डिजाइन

Maruti Grand Vitara का डिजाइन
डिजाइन

शानदार माइलेज ओर बेहतरीन फीचर्स के साथ आरामदायक अनुभव.

बाहरी डिजाइन

इस एसयूवी कार के बाहरी डिजाइन की बात करें तो इसमें आपकों आकर्षित करने के लिए हैडलैंप ग्रिल और डीआरएल के अद्भुत जोड से इसकी नाक को काफी आकर्षक बनाती है. इसके साथ इसमें आपकों 16 इंच के डुअल टोन एलॉय व्हील मिलते है. कंट्रास्ट रंगीन स्किल्ड पलेट, रैंप अराउंड LED टेललाइट्स, क्लैडिंग और स्पॉयलर दिए गए है जो इसे काफी खूबसूरत बनाते है.

केबिन डिजाइन

मारुति ग्रैंड विटारा के केबिन डिजाइन की जानकारी ले तो इसमें आपकों सुंदर पैनॉर्मिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा फैसिलिटी, हेड लैंप डिसप्ले, हवादार फ्रंट सीट, पैडल सिफ्टर, सुजुकी कनेक्ट टेलीमेटिक्स सिस्टम दिए गए है.
इसके साथ ही सेफ्टी भी इसमें तगड़े लेवल की दी गई है जैसे छे एयर बैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, हिल होल्ड एसिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स दिए गए है.

Maruti Grand Vitara इंजिन और प्रदर्शन

इस एसयूवी कार में दो बीएस 6 ओर आरडीई पेट्रोल पावर्ट्रेन विकल्प मिलते है. इसका इंजिन 1.5 लीटर के साथ K15C पेट्रोल इंजन 102bhp ओर 137Nm पॉवर जनरेट करता है. इसमें आपकों 5 स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है. इसके साथ ही छ स्पीड ट्रांसमिशन में ऑटो ट्रांसमिशन में आता है. इसके साथ इसके दूसरे विकल्प में आपको हाइब्रिड सिस्टम होता है जो 91bhp पर 122nm का पॉवर जनरेट करता है जो की 1.5 लीटर पेट्रोल पर आधारित रहता है. इसमें आपकों ड्राइव ट्रेन ई सीवीटी गियरबॉक्स का उपयोग मिलता है.

Maruti Grand Vitara के स्पेसिफिकेशन

एसयूवी विटारा में आपकों 1462 ओर 1490 सीसी का इंजिन मिलता है. ये कार हाइब्रिड और सीएनजी प्राणली पर आधारित है. इस कार में आपकों गेयर बॉक्स ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनो टाइप के मिलते है. ये 5 सीटर कार है. इसके माइलेज की बात करें तो ये 21 से 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. ये कार आपकों पेट्रोल, हाइब्रिड सीएनजी दोनो टाइप के साथ मिलती है.

Maruti Grand Vitara के फीचर्स

Maruti Grand Vitara के फीचर्स
फीचर्स

इस एसयूवी कार में आपकों निम्न आधुनिक फीचर्स दिए गए है.

  • एंबिएंट लाइटिंग.
  • पैनॉर्मिक सन रूफ.
  • वायरलेस चार्जिंग सिस्टम.
  • हेड अप डिस्प्ले.
  • A ओर C टाइप चार्जिंग पोर्ट.
  • 9 इंच टचस्क्रीन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम.
  • हिल होल्ड एसिस्ट.
  • 3 प्वाइंट सीट बेल्ट.
  • ऑटो डिमिंग आईआरवीएम.
  • आइसोफिक्स चाइल्ड सीट प्वाइंट.
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी.

यह भी पढ़े: Hyundai Alcazar का Facelift नए अवतार में लांच, धांसू माइलेज के साथ BMW जैसे फीचर का भौकाल.

Maruti Grand Vitara की कीमत

एसयूवी हाइब्रिड सीएनजी कार की कीमत की जानकारी ले तो ये कार आपकों 6 वेरिएंट में मिलती है सिग्मा, डेल्टा, जेटा, जेटा प्लस, अल्फा, अल्फा प्लस में ये आती है. ये कार का बेस मॉडल आपकों 12.50 लाख रूपये से एक्स शोरूम कीमत से शुरू होकर 23.40 लाख रूपये तक टॉप मॉडल की कीमत में आती है. वेरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत आती है.

यह भी पढ़े: ब्रेजा की हेकड़ी निकाल देगी नई Hyundai Creta, दमदार इंजन और माइलेज के साथ 23700 किस्त पर.

निष्कर्ष

ग्रैंड विटारा एक शानदार ओर आकर्षक लूक वाली एसयूवी कार है. इसके आधुनिक डिजाइन और सुरक्षा प्रणाली काफी अच्छी दी गई है. सीएनजी में हाइब्रिड सिस्टम वाली ये एसयूवी काफी अच्छा प्रदर्शन करती हैं सड़क पर. मारुति ग्रैंड विटारा के कई प्रतिद्वंदी मार्केट में मौजूद है. इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट, किया सेल्टोस, जैसे करो से होने वाला है.

यह भी पढ़े: Maruti Suzuki Grand Vitara बनी काल, गजब फीचर धांसू माइलेज और कीमत पर 1.4 लाख डिस्काउंट.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न : मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत?

उत्तर : इस कार की कीमत बेस मॉडल 12.30 लाख से शुरू हो जाता है जो 23 लाख रुपए तक जाती है.

प्रश्न : मारुति ग्रैंड विटारा का माइलेज कितना है?

उत्तर: इस कार माइलेज 21 से 27 किलोमीटर प्रति लीटर तक वेरिएंट के हिसाब से आता है.

यह भी पढ़े: Maruti Suzuki Celerio तूफानी माइलेज और धमाकेदार फीचर से टाटा का खेल खत्म, कीमत मात्र.

Leave a Comment