130KM की माइलेज वाला BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स, किफायती कीमत

BMW CE 04 :- काफी अरसे का इंतजार हूवा खत्म, बीएमडब्ल्यू ने शानदार प्रदर्शन करने वाला, प्रीमियम स्कूटर को लॉन्च कर ही दिया है. इस स्कूटर को कंपनी द्वारा 24 जुलाई को भारत के मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इस गाड़ी को खरीदने की चाह दिसंबर 2022 से लोगों के दिलों में है जो अब जाकर खत्म हुई है. इस स्कूटर को आप अब आसानी से शोरूम में जाकर खरीद सकते है. आइए इस पोस्ट में हम BMW CE 04 के फीचर्स, कीमत, माइलेज रेंज, डिजाइन के बारे में डीटिल्स से जानेंगे इसके लिए लेख को आखिर तक पढ़े.

BMW CE 04 का लूक

BMW CE 04 का लूक
BMW CE 04 का लूक

गाड़ी के लूक के डिजाइन की जानकारी ले तो ये हॉलीवुड मूवीज के फिक्शन मूवीज में दिखाए गए फ्यूचरिस्टिक बाइक की तरह दिखता है. इस के डिजाइन में आपकों इसके चारों तरफ बड़ा एप्रेन और फ्लैट बॉडी पैनल दिया गया है जो देखने में काफी खूबसूरत दिखाई देता है. इस गाड़ीमें आपकों सीट की ऊंचाई 780 मिमी मिलती है. दो लोगों के आराम से बैठने की सुविधा है.

  1. इस स्कूटर में काफी अच्छा खासा व्हीलबेस दिया गया है जो इसे काफी मजबूती प्रदान करता है.
  1. इसके साथ ही इसमें आपकों स्टील डुअल लूप फ्रेम हैंस जो की सामने से सिंगल ब्रिज टेलीस्कोपिक फोर्क के सात आता है.
  2. आपकों मोनो शोक यूनिट मिलता है. आपकों 15 इंच के बढ़िया लूक वाले मिश्र धातु के पहिए हैं .

BMW CE 04 का पॉवर और परफॉर्मेंस

इस नए बीएमडब्ल्यू स्कूटर में आपकों 8.9kWh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है जो इसे तगड़ा पॉवर जनरेट करके देती है. इस के परफॉर्मेंस को बात करें तो ये 2.5 सेकंड में तकरीबन 55 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड में चलने में सक्षम है. इसकी फुल स्पीड की बात करें तो ये 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक चल सकता है. इस में लगी मोटर की पॉवर जनरेट की बात करें तो ये 42bhp ओर 62Nm का पॉवर जनरेट करती है. इस को फुल चार्ज करके आप 130 किलोमीटर तक का सफर कर सकते है. इस चार्ज करने में आपकों 4 घंटे का समय लगता है.

BMW CE 04 फीचर्स

BMW CE 04 फीचर्स
फीचर्स

इस बीएमडब्ल्यू के इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी पॉपुलर और शानदार प्रदर्शन करने वाले फीचर्स दिए गए है जी की जानकारी ये है.

  • तीन राइड मोड (इको, रेन, रोड).
  • ABS प्रो.
  • डायनेमिक ट्रेक्शन कंट्रोल.
  • इंट्रूमेंट कंसोल डिजिटल.
  • डिजिटल ओडोमीटर.
  • रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम.
  • सेंट्रल लॉक सिस्टम.
  • डिजिटल स्पीडोमीटर.
  • डिजिटल टेक्मीटर.
  • दो ट्रिपमीटर.
  • लॉ बैटरी इंडिकेटर.
  • कॉल एसएमएस अलर्ट.
  • डिजिटल ट्रिप मीटर.
  • डिजिटल क्लॉक.
  • मोबाइल कनेक्टिविटी सिस्टम.
  • एलईडी हैडलाइट.
  • एलईडी टैल लाइट.
  • एलईडी टर्न इंडिकेटर.
  • पास लाइट.
  • नेविगेशन सिस्टम.
  • स्टार्ट स्टॉप बटन.
  • हजर्ड वार्निंग स्विच.
  • पिलियम बैकरेस्ट, ग्रेबरेल, सीट, फुट्रेस्ट.

BMW CE 04 कीमत

ये फ्यूचरिस्टिक और आधुनिक फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक गाड़ी है जिसमे शानदार ओर लाजवाब फीचर्स दिए गया है. इस की कीमत की बात की तो ये आपकों 9 से 12 लाख रूपये के बीच की प्राइस में मिलता है.

यह भी पढ़े: भौकाली Jawa 350 शानदार एलॉय व्हील और बेहतरीन कलर बॉडी के साथ लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत.

टकराव

मुकाबला मार्केट में पहले से बिकने वाली सुपरबाइक, इलेक्ट्रिक सुपर बाइक के साथ होने वाला है. बीएमडब्ल्यू के पहले से मौजूद C 400, Yo Edge ओर Yo Drift से भी होगा.

यह भी पढ़े: Royal Enfield Shotgun 650 के माइलेज और लुक ने ढाया कहर, फीचर और इंजन का तूफान.

निष्कर्ष

BMW CE 04 इलेक्ट्रिक गाड़ी काफी शानदार ओर आकर्षक लूक डिजाइन में आया है जो दिखने में सुंदर के साथ साथ आधुनिक भी लगता है.

यह भी पढ़े: Royal Enfield की धाकड़ Hunter 350 बाइक ने ढाया कहर, गजब लुक और फीचर के साथ बस इतनी कीमत.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न: बीएमडब्ल्यू का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर कौनसा है?

उत्तर : BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हवा हैं

प्रश्न : कीमत कितनी है?

उत्तर: इलेक्ट्रिक स्कूटर लगभग 9 से 11 लाख रूपये तक मार्केट में मिलने वाला है

यह भी पढ़े: फीचर से लबालब धमाल Royal Enfield Meteor 350 धमाल, तूफानी इंजन और माइलेज मात्र इतनी कीमत.

Leave a Comment