भारत के युवाओं और शौकीन लोगों की पहली पसंद बनी Mahindra Thar का 5 Door मॉडल इन दिनों बहुत सुर्खिया बटोर रहा है. उन्नत और आधुनिक पद्धति के ऊपर बनी महिंद्रा की थार ने भारतीय बाजार में बहुत नाम अर्जित किया है. अब इसका नया मॉडल Mahindra Thar 5 Door लॉन्च होने का रहा है, जिसने बाजार में सनसनी फैला दी है. थार का एक शानदार मॉडल ढेर सारे फीचर, आधुनिक तकनीक, लंबा माइलेज, ताकतवर इंजन, सुंदर लुक, मजबूत डिजाइन और बेहतरीन कीमत के साथ में पेश होने वाला है. दिन प्रतिदिन इसके बारे में खबरें प्रसारित हो रही है जिनमें इसके बारे में सूचना दी जा रही है.
Table of Contents
Mahindra Thar 5 Door Features

महिंद्रा द्वारा बनाई गई थार का 5 डोर मॉडल अपने भीतर अनेक सुविधाएं और फीचर समाय हुए हैं. खूबसूरती और आकर्षक रूप के साथ में इसमें बेहतरीन डिस्प्ले का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा रहा है. इसी के साथ ऐसी नियंत्रण, ब्लूटूथ का कनेक्शन, यूएसबी वाला चार्जिंग सांचा आदि जैसे बेहतरीन फीचर लगाए गए हैं.
थार की 5 डोर के अन्य मुख्य फीचर
- 18 इंच के मिश्रित धातु पहिए.
- क्रूस के लिए कंट्रोल.
- रिमोट द्वारा आगमन.
- बेहतरीन स्टाइलिश डिजाइन.
Mahindra Thar 5 Door Engine
महिंद्रा की थार 5 डोर गाड़ी एक शक्तिशाली और सक्षम इंजन फिट किया गया है. ताकतवर एसयूवी के अंदर में दो इंजन पर कर देखने को मिलते हैं. दो इंजन प्रकारों में एक दो पॉइंट जीरो लीटर का टर्बो पैट्रोल तथा दूसरा दो पॉइंट 2 लीटर का डीजल इंजन है. कठिन रास्तों और दुर्लभ परिस्थितियों को पार करने के लिए निर्माता ने इसमें 4 * 4 ड्राइव मोड भी दिए हैं.
Mahindra Thar 5 Door Transmission
बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव और सुलभ सफर के लिए निर्माता ने इस गाड़ी के अंदर दो अलग-अलग प्रकार के ट्रांसमिशन की सुविधा दी है. आपको बता दे कि इसमें 6 स्पीड का मैनुअल तथा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगाया जाने वाला है. गाड़ी के खरीददार अपनी पसंद के हिसाब से ट्रांसमिशन का चयन कर सकते हैं.
Mahindra Thar 5 Door Mileage
महिंद्रा की थार 5 डोर एक भारी भरकम और ताकतवर वाहन है. इसमें लगाया गया इंजन भी बहुत ही शक्तिशाली और सक्षम माना जा सकता है. एक बेहतरीन शक्तिशाली इंजन होने के पश्चात भी एक गाड़ी बहुत अच्छा माइलेज निकाल कर देती है. एक ऑनलाइन तकनीकी वेबसाइट पर इसका माइलेज तकरीबन 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक बताया गया है.
यह भी पढ़े: Maruti Suzuki Grand Vitara बनी काल, गजब फीचर धांसू माइलेज और कीमत पर 1.4 लाख डिस्काउंट.
Mahindra Thar 5 Door
आधुनिक महिंद्रा थार को खरीदने से पहले इसकी कीमत के बारे में जान लेना बहुत ही आवश्यक है. इस मॉडल की कीमत अन्य सामान्य वेरिएंट से अधिक है. साधारण तौर पर इसकी कीमत का इसे खरीदने वालों पर कोई खास असर नहीं होता है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एक अनुमान के अनुसार इसका मूल्य 16 लाख से लेकर 20 लाख के बीच होने वाला है.
यह भी पढ़े: Maruti Suzuki Celerio तूफानी माइलेज और धमाकेदार फीचर से टाटा का खेल खत्म, कीमत मात्र.
Mahindra Thar 5 Door Launch Date

लंबे समय से लोग इस बेहतरीन मॉडल (Mahindra Thar 5 Door) का इंतजार कर रहे हैं. कुछ कर्म की वजह से निर्माता ने इसके लॉन्च में देरी की है. हाल ही में खबर मिलेगी इसे बहुत ही जल्द इसी साल 2024 में लॉन्च कर दिया जाएगा. ऑनलाइन वेबसाइट के आधार पर इसकी लॉन्च दिनांक 15 अगस्त 2014 बताई गई है.
यह भी पढ़े: Maruti Grand Vitara स्टाइलिश लुक और आकर्षक CNG फीचर्स के साथ, जाने माइलेज ओर कीमत.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
महिंद्रा की एसयूवी के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न इस प्रकार से हैं.
थार का नया मॉडल कब तक लॉन्च हो जाएगा?
यह नया मॉडल तकरीबन 15 अगस्त 2024 तक लांच होने की संभावना है.
इस गाड़ी में कितना माइलेज उत्पन्न होता है?
नई लांच होने जा रही यह एसयूवी तकरीबन 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम होगी.
यह भी पढ़े: Nissan X-Trail लाजवाब फीचर्स के साथ दमदार लूक, देखे माइलेज और कीमत.