Suzuki Gixxer SF 250 फीचर के आगे रॉयल एनफील्ड का घमंड चूर, कीमत और माइलेज के बवाल

अंतर्राष्ट्रीय दोपहिया वाहन निर्माता सुजुकी ने नई बेहतरीन Suzuki Gixxer SF 250 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. हाल ही में अपडेट हुई यह मोटरसाइकिल उन्नत फीचर, ताकतवर इंजन, खूबसूरत डिजाइन, शानदार माइलेज और बहुत ही बेहतरीन कीमत के साथ में बाजार में उतारी गई है. जब से Suzuki Gixxer SF 250 मोटरसाइकिल पेश हुई है तभी से इसको लेने वालों की दीवानगी पढ़ने लगी है. यह सुजुकी जिक्सर मोटरसाइकिल आधुनिक तकनीक पर बनी शानदार रेसिंग प्रकार की बाइक है जो बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ने की संभावना रखती है.

Suzuki Gixxer SF 250 Features

Suzuki Gixxer SF 250 Features
फीचर

हाल ही में बेहतरीन अपडेट के साथ पेश हुई सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 गाड़ी ढेर सारे नए फीचर के साथ में लांच हुई है. निर्माता ने इस सुजुकी की बाइक में बेहतरीन डिजिटल पद्धति पर आधारित सुविधा लगाई है जैसे की उन्नत इंस्ट्रूमेंट का कलेक्टर, शानदार एलईडी प्रकार की आगे और पीछे की लाइट आदि.

जिक्सर मॉडल के अन्य फीचर

  • मोबाइल कनेक्शन का सपोर्ट.
  • ब्लूटूथ की फैसिलिटी.
  • फोन का सूचक तथा मैसेज का सूचक.
  • ईमेल का सूचक.
  • आधुनिक स्पीड का मीटर.
  • बेहतरीन टेकोमीटर.
  • ट्रिप मापने के लिए शानदार उपकरण.
  • सर्विस को बताना वाला सूचक.

Suzuki Gixxer SF 250 Price

आधुनिक और ताकतवर इंजन के साथ में आने वाली सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 मोटरसाइकिल बहुत ही शानदार कीमत में लॉन्च की गई है. हाल ही में पेश हुई है बेहतरीन गाड़ी तकरीबन 1 लाख 94 हजार भारतीय रूपों की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध करवाई गई है.

Suzuki Gixxer SF 250 Engine

तेज रफ्तार सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 मोटरसाइकिल में एक ताकतवर इंजन को संलग्न किया गया है. निर्माता सुजुकी ने इसमें चार वाल्व एओएचसी तकनीक के साथ वाला इंजन फिट किया है जो कि तेल कूल्ड है. बाइक के इंजन से तकरीबन 9000 आरपीएम पर लगभग 26 बीएचपी का पावर और तकरीबन 7000 आरपीएम पर लगभग 12 नैनोमीटर का टॉर्क बन जाता है. जिक्सर मोटरसाइकिल में ट्रांसमिशन के तौर पर 6 स्पीड वाला गियर बॉक्स फिट किया गया है.

यह भी पढ़े: Royal Enfield की धाकड़ Hunter 350 बाइक ने ढाया कहर, गजब लुक और फीचर के साथ बस इतनी कीमत.

Suzuki Gixxer SF 250 Mileage

Suzuki Gixxer SF 250 Mileage
माइलेज

मोटरसाइकिल मारुति सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 के अंदर बहुत अच्छा माइलेज देखने को मिल जाता है. जानकारी के अनुसार इसमें लगा हुआ ताकतवर इंजन कम ईंधन खपत करने में प्प्रबल और सक्षम है. बेहतरीन उत्पादन के अंदर हमें तकरीबन 37 से 38 किलोमीटर प्रति लीटर तक की ईंधन खपत हासिल हो सकती है.

यह भी पढ़े: फीचर से लबालब धमाल Royal Enfield Meteor 350 धमाल, तूफानी इंजन और माइलेज मात्र इतनी कीमत.

Suzuki Gixxer SF 250 Break And Suspension

तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के लिए सुरक्षित उपकरण लगे होना बहुत ही आवश्यक है. निर्माता के द्वारा इस जिक्सर गाड़ी में बेहतरीन सस्पेंशन को फिट किया गया है. हमें इसके अंदर आगे की ओर शानदार टेलीस्कोपिक पद्धति के फोर्क और पीछे की ओर मोनोशॉक प्रकार का सस्पेंशन दिया गया है. तेज रफ्तार वाली गाड़ी को मजबूती के साथ रोकने के लिए कंपनी ने एंटी लॉक ब्रेकिंग प्रणाली के साथ में एक शानदार डिस्क ब्रेक भी दिया है.

यह भी पढ़े: 130KM की माइलेज वाला BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स, किफायती कीमत.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

जिक्सर गाड़ी के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न इस प्रकार से हैं.

जिक्सर एसएफ 250 का माइलेज कितना है?

नई गाड़ी का माइलेज तकरीबन 37 से लेकर 38 किलोमीटर प्रति लीटर तक बताया गया है.

इस गाड़ी की कीमत कितनी है?

भारतीय बाजार में शानदार गाड़ी की शुरुआती कीमत 194000 तक है.

यह भी पढ़े: Royal Enfield Bullet 350 धांसू लुक, कावासाकी की सांसे निकालने वाले फीचर और तूफानी कीमत.

Leave a Comment