Bajaj Chetak 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर की 120 KM रेंज और फीचर ने ढाया कहर, मात्र इतनी कीमत

देश की प्रतिष्ठित दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने Bajaj Chetak 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) का अपडेटेड वर्जन बाजार में लॉन्च कर दिया है. बाजार में पेश होते ही शानदार इलेक्ट्रिक ने अन्य निर्माता की मुश्किलें अधिक कर दी है. उन्नत और आधुनिक तकनीक पर बनाए इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छी-अच्छी कंपनियों को मात दे रहा है. नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak 2901 बेहतरीन फीचर, शानदार रेंज और लाजवाब कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है. बजाज चेतक स्कूटर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में प्रकाशित की जा रही है आपसे अनुरोध है कि इसके बारे में अंत तक पढ़े.

Bajaj Chetak 2901 Electric Scooter Price

Bajaj Chetak 2901 Electric Scooter Price
स्कूटर

बदलते युग को देखते हुए बाजार ने अपने शानदार स्कूटर का इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में उतारा है. इस गजब गाड़ी को एक शानदार कीमत में पेश किया है जिस कारण लोगों ने इसे बहुत अधिक संख्या में खरीदा है. आपकी जानकारी के लिए सूचित कर दें कि उक्त उत्पाद तकरीबन 98000 की एक्स शोरूम कीमत पर पेश हुआ है. इसके उच्चतम मॉडल की कीमत तकरीबन 15 से 16000 रुपए अधिक हो सकती है.

Bajaj Chetak 2901 Electric Scooter Range

विद्युत से चलने वाले वाहनों की मुख्य विशेषता रेंज मानी जाती है. जिस भी विद्युत संचालित वाहन की रेंज अच्छी होती है उसे बेहतर विकल्प माना जा सकता है. बजाज के द्वारा पेश किया गया चेतन 2901 मॉडल तकरीबन 120 किलोमीटर की रेंज के साथ आता है. पाठक ध्यान दें कि उक्त उत्पाद की कीमत अलग-अलग वेरिएंट और रंग विकल्पों के आधार पर भिन्न-भिन्न पाई जा सकती है.

यह भी पढ़े: फीचर से लबालब धमाल Royal Enfield Meteor 350 धमाल, तूफानी इंजन और माइलेज मात्र इतनी कीमत.

Bajaj Chetak 2901 Electric Scooter Feature

उन्नत और मॉडर्न इलेक्ट्रिक वाहन बजाज चेतक 2901 के अंदर बहुत शानदार फीचर देखने को मिल जाते हैं. निर्माता द्वारा इसके अंदर एक अच्छी स्क्रीन का डिजिटल पद्धति पर आधारित इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल लगाया गया है. इसी के साथ में आवाज का नियंत्रण, हिल होल की सुविधा, गाड़ी पीछे करने का सपोर्ट, फोन का सूचक, मैसेज का सूचक आदि भी शामिल है.

Bajaj Chetak 2901 Electric Scooter Feature
फीचर

गाड़ी के अन्य मुख्य फीचर

  • तकरीबन 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार.
  • शानदार 120 किलोमीटर की रेंज.
  • बेहतरीन नेविगेटिंग प्रणाली.
  • ब्लूटूथ का कनेक्शन.
  • मोबाइल की कनेक्शन सुविधाएं.

Bajaj Chetak 2901 Electric Scooter Battery And Charging

बजाज के द्वारा बनाया गया चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही शानदार रेंज के साथ में पेश हुआ है. तकरीबन 120 किलोमीटर की रेंज को हासिल करने के लिए निर्माता द्वारा इसमें 3.2 किलोवाट होर की बैटरी को फिट किया गया है. में लगाया गया इंजन 4 किलो वाट की बैटरी से संचालित होता है जिससे 16 नैनोमीटर का उच्चतम टॉर्क उत्पन्न होता है. विद्युत से चलने वाले इस स्कूटर की अधिकतम गति लगभग 70 किलोमीटर प्रति 60 मिनट है. शानदार और लंबी रेंज की बैटरी को पुणे चार्ज करने के लिए तकरीबन 6 घंटो का समय लग जाता है.

यह भी पढ़े: 130KM की माइलेज वाला BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स, किफायती कीमत.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

विद्युत संचालित बाजार चेतक (Bajaj Chetak 2901 Electric Scooter) को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न.

यह भी पढ़े: Royal Enfield Bullet 350 धांसू लुक, कावासाकी की सांसे निकालने वाले फीचर और तूफानी कीमत.

चेतक स्कूटी की शुरुआती कीमत क्या है?

बेहतरीन स्कूटी की शुरुआती कीमत तकरीबन 98000 भारतीय रुपए रखी गई है.

चेतक 2901 में कितने किलो वाट की बैटरी लगी हुई है?

इस उत्पाद के अंदर बहुत ही शानदार 4 किलो वाट की बैटरी को लगाया गया है जिससे तकरीबन 120 किलोमीटर की रेंज हासिल हो जाती है.

यह भी पढ़े: Suzuki Gixxer SF 250 फीचर के आगे रॉयल एनफील्ड का घमंड चूर, कीमत और माइलेज के बवाल.

Leave a Comment