360 डिग्री कैमरा के साथ Mahindra XUV 3XO हुई लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स और आकर्षक लूक

Mahindra XUV 3XO:- महिन्द्रा मोटर्स ने अपने पुराने संस्करण XUV 300 को संशोधित करके इस वेरिएंट को मार्केट में उतारा है. इस 3XO में आपकों पहले वाली XUV से काफी अच्छे और ज्यादा फीचर्स और डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेंगे. इस वेरिएंट में आपकों नया फ्रंट ग्रिल बंपर, टैल लाइट सी आकार में, नए हैडलैंप डिजाइन में साथ इसके केबिन में भी बदलाव किया गया है. इसका केबिन XUV 400 इलेक्ट्रिक के समान नजर आता है. आइए Mahindra XUV 3XO के फीचर्स और वेरिएंट के बारे में विस्तार से जानते है.

Mahindra XUV 3XO Features

Mahindra XUV 3XO Features,
फीचर्स

महिंद्रा एक्सयूवी 3XO में आपकों काफी अच्छे और आकर्षक फीचर्स मिलते है जिनमें है इसके डैशबोर्ड पर 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेटमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है. इसके साथ इसमें नए स्टीयरिंग वील, डुअल जॉन क्लाइमेंट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, एंबियंट लाइट , 360 डिग्री कैमरा सिस्टम, वेंटीलेटेड सीट्स, सेंटर कंसोल, रियर एसी वेंट्स, पेनारोमिक सन रूफ, दिए हुए है.

अन्य फीचर्स

  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक.
  • लेदर सीट्स.
  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो मॉनिटरिंग.
  • 6 एयर बैग्स.
  • सात स्पीकर वाला साउंड सिस्टम.
  • एंड्रोनेक्स कनेक्टिविटी.

Mahindra XUV 3XO के सेफ्टी फीचर्स

इस कार के सुरक्षा प्रणाली की जानकारी ले तो इसमें आपकों मिलने वाला 360 डिग्री कैमरा व्यू, लेवल दो का ड्राइवर सहायता प्रणाली सिस्टम ADAS, क्रूज कंट्रोल, आपातकालीन ब्रेक सिस्टम, लेन कीप एसिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, 6 एयर बैग्स, डिस्क ब्रेक, सीट बेल्ट, बेल्ट रिमाइंडर, ISOFIX चाइल्ड सेफ्टी लॉक, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे आधुनिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए है.

Mahindra XUV 3XO का इंजिन और प्रदर्शन

इस सेगमेंट में आपकों 1197 सीसी से लेकर 1497 सीसी तक का इंजिन मिलता है. इस सेगमेंट में आपकों 1.2 लीटर का पेट्रोल, 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन के तीन वेरिएंट मिलते है. इसके साथ ही इसका ट्रांसमिशन 6 स्पीड मैनुअल आता है. इसके इंजिन के पॉवर की जानकारी ले तो इसका 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 109bhp ओर 200 एनएम का पॉवर जनरेट करता है.

टर्बो पेट्रोल इंजन 129बीएचपी ओर 230एनएम का पॉवर जनरेट करता हैं. इसका डीजल इंजन 115 बीएचपी और 300 एनएम का पॉवर जनरेट करता है. इस महिंद्रा एसयूवी 3XO का माइलेज लगभग 18 किलोमीटर प्रति लीटर से 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक आता है जो वेरिएंट के हिसाब से आता है.

Mahindra XUV 3XO वेरिएंट और कीमत

Mahindra XUV 3XO वेरिएंट और कीमत
वेरिएंट और कीमत

महिंद्रा एक्सयूवी आपकों 9 ट्रिप वेरिएंट और 16 रंगों में उपलब्ध होती है. इस सेगमेंट के वेरिएंट है एमएक्स 1, एमएक्स 2, एमएक्स प्रो, एमएक्स 3, एमएक्स 3 प्रो, ए एक्स 5, ए एक्स5 एल, ए एक्स7 एल. इस एसयूवी की कीमत एक्स शोरूम 7.49 लाख रुपए से शुरू होकर 14 लाख रूपये तक वेरिएंट के हिसाब से होती है. इसके अलावा ये 25 वेरिएंट में मिलती है जिनकी कीमत 8.76 लाख रूपये से 18.5 लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत पर आती है.

यह भी पढ़े: Maruti Suzuki Celerio तूफानी माइलेज और धमाकेदार फीचर से टाटा का खेल खत्म, कीमत मात्र.

Mahindra XUV 3XO का टकराव

एसयूवी कार के प्रतिद्वंदी की जानकी ले तो ये सेगमेंट सब पर भारी पड़ने वाला है. इसका सीधा मुकाबला मार्केट में मौजूद पहले से एसयूवी कारों जैसे टाटा नेक्सॉन, टाटा पंच, मारुति ब्रेजा, किया सोनेट, निसान मैग्नेट से होने वाला है.

यह भी पढ़े: Maruti Grand Vitara स्टाइलिश लुक और आकर्षक CNG फीचर्स के साथ, जाने माइलेज ओर कीमत.

निष्कर्ष

एक शानदार ओर आधुनिक फीचर्स वाली Mahindra XUV 3XO है जो की किफायती माइलेज के साथ अच्छी कीमत में मिलती है. इस कार में आपकों अच्छे अच्छे कलर ऑप्शन का विकल्प भी मिलता है जो इसको ओर आकर्षक बनाता है.

यह भी पढ़े: Nissan X-Trail लाजवाब फीचर्स के साथ दमदार लूक, देखे माइलेज और कीमत.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न : महिंद्रा की नई एसयूवी कौनसी है?

उत्तर : Mahindra XUV 3XO इसका नया वेरिएंट है.

प्रश्न: महिंद्रा एसयूवी 3XO की कीमत?

उत्तर: इस एसयूवी की कीमत वेरिंट के हिसाब से है. जो की 8.76 लाख रूपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 18.20 लाख रूपये तक आती है.

यह भी पढ़े: Mahindra Thar का 5 Door मॉडल लॉन्च से टूटेगा फॉर्च्यूनर का गुरूर, तूफानी कीमत और फीचर.

Leave a Comment