Renault Triber फीचर और कीमत ने किया टोयोटा का सफाया, तगड़े इंजन और माइलेज का तूफान

भारत देश में रेनॉल्ट द्वारा बनाई गई गाड़ियां बहुत ही अधिक संख्या में खरीदी जाती है. इसकी Renault Triber एक उन्नत और प्रभावशाली एसयूवी है. यह बेहतरीन गाड़ी लाजवाब फीचर शानदार माइलेज, ताकतवर इंजन, खूबसूरत एक्सटीरियर, स्टाइलिश इंटीरियर के साथ में लॉन्च हुई है. नई Renault Triber गाड़ी की कीमत भी मुख्य आकर्षण का केंद्र बन रही है. शानदार स्पेस और 7 सेट की सुविधा के साथ में आने वाली है शक्तिशाली ट्राइबर बहुत सारी सुविधाओं से लैस है.

Renault Triber Feature

Renault Triber Feature
फीचर

स्टाइल और सुविधा ऑन से भरपूर रेनॉल्ट द्वारा बनाई गई ड्राइवर अपने साथ में बहुत सारे फीचर संलग्न किए हुए हैं. फीचर जैसे कि एक बेहतरीन स्क्रीन में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर. इसी के साथ में यह गाड़ी डिजिटल पद्धति के उपकरण जैसे कि ऑडो मीटर व टेको मीटर आदि के साथ में पेश हुई है. इसके अन्य मुख्य घातक निम्न प्रकार से हैं.

अन्य सुविधा और फीचर

  • शानदार वातानुकूलित एसी.
  • बेहतरीन मॉडर्न स्ट्रिंग.
  • एडजेस्ट होने योग्य सीट.
  • सुरक्षा के लिए एयरबैग का सपोर्ट.
  • बेहतरीन और उन्नत एबीएस प्रणाली.
  • फ्रंट की ओर एलईडी लाइट.

Renault Triber Engine

उन्नत और आकर्षक फीचर से लैस रेनॉल्ट ट्राइबर उत्पादन में निर्माता ने बहुत ही अधिक शक्ति का इंजन फिट किया है. ड्राइवर के भीतर लगाया गया इंजन तकरीबन 1000cc का है. इस बेहतरीन ताकत वाले इंजन से हमें लगभग 70 बीएचपी और 96 नैनोमीटर की शक्ति उत्पन्न होती है. अच्छी ड्राइविंग के लिए निर्माता द्वारा इसमें पांच स्पीड पर आधारित ऑटोमेटिक गियर बॉक्स लगाया गया है.

यह भी पढ़े: Maruti Grand Vitara स्टाइलिश लुक और आकर्षक CNG फीचर्स के साथ, जाने माइलेज ओर कीमत.

Renault Triber Mileage

Renault Triber Mileage
माइलेज

रेनॉल्ट की बेहतरीन ड्राइवर बहुत शानदार माइलेज निकाल कर देती है. जानकारी के मुताबिक इसका लगभग 1000 सीसी वाला इंजन 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल कर देने में सक्षम है. इसी के साथ में कंपनी ने इसमें 40 लीटर कि ईंधन भंडारण टंकी को भी संलग्न किया है.

यह भी पढ़े: Nissan X-Trail लाजवाब फीचर्स के साथ दमदार लूक, देखे माइलेज और कीमत.

Renault Triber Price

Renault Triber Price
कीमत

कीमत के तौर पर रेनॉल्ट ट्राइबर गाड़ी एक बहुत ही अच्छा विकल्प है. क्योंकि यह उन्नत और आधुनिक फीचर के साथ में आने वाली कम कीमत गाड़ी है. निर्माता द्वारा इसे लगभग 6 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. इसकी कीमत 6 लाख भारतीय रुपए से लेकर 9 लाख तक जा सकती है.

यह भी पढ़े: Mahindra Thar का 5 Door मॉडल लॉन्च से टूटेगा फॉर्च्यूनर का गुरूर, तूफानी कीमत और फीचर.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

रेनॉल्ट ट्राइबर में कितने सीसी का इंजन प्रयोग में लिया गया है?

इस उत्पाद में निर्माता द्वारा तकरीबन 1000cc का इंजन लगाया गया है.

रेनॉल्ट ट्राइबर का माइलेज कितना है?

बेहतरीन वाहन में लगा हुआ शानदार इंजन लगभग 18 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकता है.

यह भी पढ़े: 360 डिग्री कैमरा के साथ Mahindra XUV 3XO हुई लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स और आकर्षक लूक.

Leave a Comment