लंबे समय से भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में चर्चा का विषय बनी Bajaj Freedom 125 आखिरकार 5 जुलाई 2024 को लांच हो गई है. कंपनी बजाज के द्वारा बनाई गई आधुनिक और मॉडर्न गाड़ी Bajaj Freedom 125 बहुत सारे फीचर, बेहतरीन माइलेज, ताकतवर इंजन शक्ति, स्टाइलिश डिजाइन बनावट और खरीददार अनुरूपी कीमत के साथ लॉन्च हुई है. बजाज कि यह सीएनजी (Petrol+CNG) बाइक अन्य गाड़ियों के मुकाबले बहुत ही उत्तम दर्जे की होने वाली है क्योंकि इसे सीएनजी इंजन से संचालित किया जाएगा.
Table of Contents
CNG Bike Bajaj Freedom 125 Design And Features

सादगी और खूबसूरती के साथ में लॉन्च हुई बजाज की सीएनजी (CNG+Petrol) बाइक ढेर सारी फीचर और तकनीकों के साथ में है. इसी के साथ यह एक बेहतरीन डिजाइन में पेश हुई है. गाड़ी को आकर्षक और खूबसूरत रोड प्रसेंस देने के लिए बेहतरीन मिश्र धातु पहियों को जोड़ा गया है. इसी के साथ में यह गाड़ी शानदार सीट के साथ में आती है जिससे चालक और सवारी दोनों के लिए आरामदायक सफर का अनुभव होता है. गाड़ी को मजबूती प्रदान करने के लिए निर्माता ने इसमें अच्छा डिस्क ब्रेक और सस्पेंशन सिस्टम भी दिया है.
नई बाइक के फीचर
- मोनोशोक प्रकार का सस्पेंशन.
- बेहतरीन फुट स्टेप.
- आधुनिक इंस्ट्रूमेंट कंसोल.
- ब्लूटूथ का कनेक्शन.
- कॉल और फोन अलर्ट.
- सेमी डिजिटल पद्धति का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर.
- हेडलैंप और डीआरएल लाइट.
CNG Bike Bajaj Freedom 125 Engine
उन्नत और ताकतवर सीएनजी से संचालित मोटरसाइकिल में एक बहुत ही बेहतरीन 125 सीसी का संपन्न इंजन लगाया गया है. जैसा की सीएनजी से संचालित होने वाले वाहन अक्सर पेट्रोल अथवा डीजल वाहनों से कम खर्चीले होते हैं. यह बेहतरीन गाड़ी दोनो पेट्रोल तथा सीएनजी विकल्पों के साथ में लॉन्च हुई है. इससे 9.4 बीएचपी और 9.7 नैनोमीटर का ताकतवर टॉर्क उत्पन्न हो जाएगा. कुल रेंज की बात करे तो 213+117 किलोमीटर का सफर एक बार में ईंधन भराने पर किया जा सकता है.
यह भी पढ़े: 130KM की माइलेज वाला BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स, किफायती कीमत.
CNG Bike Bajaj Freedom 125 Mileage
बढ़नी ईंधन की दर और बाजार कीमतें आजकल ग्राहकों को बहुत परेशान कर रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए निर्माता बजाज ने शानदार मोटरसाइकिल को बाजार में उतारा है. यह बाइक बहुत ही शानदार माइलेज उत्पन्न करती है. आधुनिक वाहन पेट्रोल और सीएनजी दोनो प्रकार के इंधनों से संचालित है. सीएनजी और पेट्रोल दोनों टंकियां इसमें मौजूद है. सीएनजी से यह गाड़ी 102 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देगी. दूसरी तरफ इसमें लगा पेट्रोल का टैंक तकरीबन 64 किलोमीटर प्रति लीटर तक की ईंधन खपत कर सकेगा.
यह भी पढ़े: Royal Enfield Bullet 350 धांसू लुक, कावासाकी की सांसे निकालने वाले फीचर और तूफानी कीमत.
Bajaj Freedom 125 CNG Bike Price

उन्नत और प्रभावशाली दोपहिया वाहन बजाज सीएनजी (CNG Bike Bajaj Freedom 125) एक बहुत ही किफायती कीमत पर उपलब्ध होने जा रही है. निर्माता द्वारा इसे भारतीय खरीददारों और जरूरत के हिसाब से बनाया गया है. देश के बाजार में इसे तकरीबन 90000 से 110,000 की एक्सशोरूम कीमत में लॉन्च किया है.
यह भी पढ़े: Suzuki Gixxer SF 250 फीचर के आगे रॉयल एनफील्ड का घमंड चूर, कीमत और माइलेज के बवाल.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
बजाज सीएनजी बाइक की कीमत कितनी है?
बेहतरीन मोटरसाइकिल को निर्माता द्वारा तकरीबन 90 हजार से 1 लाख 10 हजार तक की कीमत एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है.
नई मोटरसाइकिल में कितने सीसी का इंजन लगा हुआ है?
इस उत्पाद में निर्माता ने तकरीबन 125cc का इंजन फिट किया है.
यह भी पढ़े: Bajaj Chetak 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर की 120 KM रेंज और फीचर ने ढाया कहर, मात्र इतनी कीमत.