बजाज भारत के बेहतरीन वाहन निर्माताओं में से एक है. इस कामयाबी का कारण Bajaj Chetak 2901 जैसे स्कूटर है जो कि अपनी उच्च गुणवत्ता और बेहतर ग्राहक संतुष्टि के लिए जाने जाते है. कुछ समय में ही लॉन्च हुए बजाज चेतक 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटी बड़े बड़े निर्माताओं के लिए मुश्किल के सबब बन सकती है. क्योंकि इसमें बहुत ही आला दर्ज की तकनीक को जोड़ा गया है. इस तकनीक में बेहतर इंजन, धांसू रेंज और खूबसूरती से भरपूर डिजाइन शामिल है.
नई लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक स्कूटी अपने ग्राहक बजट अनुरूप डिजाइन के कारण बहुत चर्चित हो सकती है. यह एक मध्यम कीमत पर रीलीज हुई गाड़ी है जिसको लेकर बजाज को बहुत आशा है. आइए इस स्कूटर के सभी मुख्य पहलुओं की ओर नजर करे और इसकी खासियत जाने.
Bajaj Chetak 2901 Electric Scooter Price

बजाज के द्वारा अब तक का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक चेतक मॉडल लॉन्च हुआ है. इसे बहुत अच्छी कीमत पर बाजार में उतारा गया है जिससे प्रशंसक बहुत खुश हो सकते है. कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर में बजाज चेतक 2901 को 95 हजार 998 रूपयो की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है. कीमत को कम करना को कंपनी की मजबूरी हो गई थी, क्योंकि इस कीमत पर बाजार में और भी बहुत प्रतिद्वंद्वी हो गए थे.
Bajaj Chetak 2901 Electric Scooter Colour
नए लुक में बजाज चेतक 2901 इलेक्ट्रिक काफी अच्छी प्रतीत हो रही है. अब इस गाड़ी पर निर्माता ने नए कलर पेश किए है जो काफी अच्छे होने वाले है. ग्राहकों की पसंद को मध्यनजर रखते हुए नए मॉडल को 4 रंगो में उतारा गया है. रेंज क्रमशः सफेद-लाल-काला और पीला है. आने वाले समय में देखना दिलचस्त होगा की कौनसे कलर को आवाम में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.
Bajaj Chetak 2901 Feature
सुविधाओ और खूबियों में बजाज चेतक 2901 इलेक्ट्रिक एक अच्छा विकल्प बनाकर उभरा है. नई स्कूटी में कंपनी ने बहुत सारे फीचर फिट किए है. इसमें शानदार इंट्रूमेंट क्लूस्टर आता है जिसमे ब्लूटूथ कनेक्शन की सुविधा दी गई है. साथ ही में ग्राहकों को टेकपैक के साथ हिल होल्ड, रिवर्स का मोड, स्पोर्ट तथा इकोनॉमी का मोड तथा फोन और म्यूजिक का कंट्रोल आदि सुविधाएं भी खरीदने का मौका मिल जाता है.
Bajaj Chetak 2901 Electric Scooter Range

रेंज के मामले में बजाज चेतक 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला शायद ही कोई कर सकता है. क्योंकि कंपनी ने इस गाड़ी को लेकर बहुत बड़ा दावा कर दिए है. जानकारी के अनुसार कंपनी का कहना है कि Bajaj Chetak 2901 में 123 किलोमटर प्रति लीटर की रेंज मिल जाती है. असल दुनियां में इसकी रेंज कितनी होती है वह देखना जरूरी होगा.
यह भी पढ़े:
- बाइक Hero Xtreme 200R नए फीचर के साथ अब बस फोन की कीमत में, इसे देखो और सब भूल जाओ.
- लोगो के होश उड़ाने Bajaj Electric Cycle का लॉन्च, भौकाल फीचर और रेंज ने मचाया तूफान.
- Bajaj Pulsar ABS 180 सिर्फ 25 हजार में ले जाए घर, फीचर बाइक पर ऐसा मौका फिर नही.
- Hero Xoom Combat Edition लॉन्च से एक्टिवा की छुट्टी, धाकड़ फीचर और कीमत बेमिसाल.