Bajaj Pulsar RS200 :- बजाज ने अपनी पुरानी दमदार शानदार फीचर्स और ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स बाइक पल्सर को अपग्रेड करते हुए एक ओर मॉडल बजाज पल्सर RS200 को मार्केट में उतारा है. अपने दमदार लूक और शानदार प्रदर्शन करने वाले इंजिन के साथ पल्सर का हमेशा से मार्केट में मौजूद बाइक्स पर दबदबा रहा है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुवे बजाज ने इसे नए सेगमेंट में लॉन्च किया है. आइए जानते इस बाइक फीचर्स, माइलेज, कीमत के बारे में.
दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बजाज पल्सर RS200 के स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानेंगे जिस से इसे लेने में आपकों आसानी हो. इसलिए लेख को अंत तक पढ़े:-
Bajaj Pulsar RS200 इंजिन

बजाज पल्सर के इस नए सेगमेंट में अच्छा खासा पॉवर जनरेट करने वाला इंजिन दिया है. इस का इंजिन 199.5सीसी का आता है साथ ही पॉवर जनरेट की बात करे तो इसमें 24bhp पर 9750rpm का पॉवर और 18.7 पीक टार्क पर 8000rpm जनरेट करने वाला इंजिन मिलता है.
Bajaj Pulsar RS200 फीचर्स
बजाज के इस सेगमेंट में आपकों काफी शानदार फीचर्स दिए गए है जिनमें LED illumination, डुअल चैनल ABS system, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेड लाइट, LED इंडिकेटर, कंफर्टेबल सीट, चार्जिंग सॉकेट, नेविगेशन सिस्टम, मोबाइल कनेक्टिविटी भी दी गई है. इस बाइक का कुल वजन 166 किलोग्राम है. 6 स्पीड ट्रांसमिशन इस बाइक में दिया गया है. 300km इसकी टॉप स्पीड दी गई है.
Bajaj Pulsar RS200 ब्रेक एंड माइलेज

बजाज पल्सर RS में आपकों टेलीस्कोपिक फोर्क फ्रंट ब्रेक में दिया गया है और साथ में मोनोशॉक के साथ आता है. इसके बैक ब्रेक में डिस्क दिया गया है, साथ ही 17” इंच का एलॉय व्हील मिलता है.
पल्सर RS के माइलेज की बात करें तो इसमें आपकों 35किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. इसका फ्यूल टैंक 13 लीटर का आता है.
Bajaj Pulsar RS200 कीमत और वेरिएंट

Bajaj Pulsar RS200 एक ही वेरिएंट में कंपनी द्वारा मार्केट में उतारा गया है, इस सेनमेंट के तीन कलर ऑप्शन मिलते है जिनमें है बर्नी रेड, मैटेलिक पर्ल व्हाइट, पीटर ग्रे.इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी स्टार्टिंग कीमत 1,73,000 रूपये से शुरू है.
बजाज पल्सर मुकाबला
मुकाबला मार्केट में मौजूद पहले से स्पोर्ट बाइक यामाहा R15, सुजुकी जिक्सर 250, KTM RC 200 से होने वाला है.
निष्कर्ष
बजाज का ये मॉडल काफी किफायती होने के साथ साथ बढ़िया माइलेज देता है साथ ही स्पोर्ट्स लूक में आपकों शानदार फीचर्स वाली बाइक इस रेंज में मिलने वाली है. पल्सर के दीवानों के लिए ये बाइक काफी अच्छी साबित होने वाली है.
सवाल:- बजाज पल्सर का नया वेरिएंट कौनसा है?
जवाब:- Bajaj Pulsar RS 200 बजाज का नया सेगमेंट है.
सवाल:- बजाज पल्सर RS200 की कीमत कितनी है?
जवाब:- इस सेगमेंट की on रोड कीमत लगभग 1,72000 रूपये है.
सवाल: RS200 का माइलेज कितना है?
जवाब:- माइलेज कम्पनी द्वारा 35kmpl बताया जा रहा है.
यह भी पढ़े:
- सुनहरे मौके का फायदा उठाए घर लाए TVS Apache RR 310 मात्र 6500 में, फीचर इंजन माइलेज.
- Honda Activa Electric के 200+ रेंज और फीचर के सब धड़ाम, लॉन्च ने सबको दिया करारा जवाब.
- Yamaha FZS Fi V4 लॉन्च के आगे पल्सर और केटीएम ने टेके घुटने, धांसू फीचर और भौकाली इंजन.
- धांसू फीचर बाइक Hero Xtreme 160R 4V अब मात्र 16 हजार कीमत में ताकतवर माइलेज इंजन के साथ.