बहुचर्चित उत्पाद Citroen C3 Aircross Dhoni Edition को आखिरकार भारतीय बाजार में लांच कर दिया गया है. सिट्रोएन सी3 एयरक्रोस धोनी एडिशन कार शानदार डिजाइन और लुक के साथ बेहतरीन फीचर वाली गाड़ी बन गई है. गाड़ी में अनेक खूबियां और फीचर को लगाया गया है जैसे की शानदार इंटीरियर, एक्सटीरियर, इंजन, सुरक्षा उपकरण इत्यादि. सभी बेहतरीन चीजों के होने के बाद भी गाड़ी की कीमत सराहनीय मानी जा सकती है. अब निर्माता द्वारा इसकी बुकिंग को भी ओपन कर दिया है जिस कारण इस Citroen C3 Aircross Dhoni Edition को लेकर बहुत चर्चा हो रही है.
Citroen C3 Aircross Dhoni Edition की जानकारी

बेहतरीन सुविधाओ और फीचर वाली सिट्रोएन सी3 एयरक्रोस धोनी एडिशन के मात्र 100 यूनिट ही उपलब्ध करवाए जाएंगे. इन सभी 100 गाड़ियों में एक के साथ महेंद्र सिंह धोनी द्वारा साइन किए हुए ग्लोव्स भी मिलने वाले है. देश भर में जानदार गाड़ी के मात्र 100 यूनिट बेचे जाने वाले है जिसमे एमएस धोनी से प्रेरित होकर कस्टमाइज किए हुए डिजाइन देखने को मिलेंगे.
Citroen C3 Aircross Dhoni Edition का शानदार डिजाइन
उन्नत सिट्रोएन सी3 एयरक्रोस धोनी एडिशन को सभी उपलब्ध रंगो के साथ पेश किया जाएगा. बाहरी ओर में धोनी से प्रेरित 7 नंबर लिखा जाएगा. इसी के साथ में बोनेट. टेल गेट और पीछे के दरवाजे में भी धोनी से प्रेरित डिजाइन होगा. अंदर की ओर 2 टोन वाले सीट कवर होंगे, जिनपर 7 नंबर लिखा होगा. इसी के साथ सामने की सवारी वाली सीट पर धोनी का साइन दिखाई देगा. इसके साथ ही लिमिटेड संकरण में फ्रंट का डेशकेम भी लगाया जा रहा है.
Citroen C3 Aircross Dhoni Edition के फीचर
सिट्रोएन सी3 एयरक्रोस धोनी एडिशन में अनेक फीचर दिखाई देने वाले है. इसमें हमे 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगा जो टच सुविधा का होगा. साथ ही एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार्पले सुविधा भी दी जाएगा. इसके हमे मौसम नियंत्रण और डिजिटल पद्धति की चालक स्क्रीन भी दी जाएगी.
Citroen C3 Aircross Dhoni Edition के सुरक्षा फीचर
सुरक्षा के तौर पर सिट्रोएन सी3 एयरक्रोस धोनी एडिशन एक अच्छी कार मानी जा सकती है. नई लिमिटेड एडिशन गाड़ी में हमे आगे 2 एयरबैग, एबीएस और ईबीडी की सुविधा दी जाने वाली है. साथ ही में हिल होल्ड एसिस्ट तथा रियर पार्किंग का सेंसर और टायर दाब मॉनिटर भी मिलने वाला है.
Citroen C3 Aircross Dhoni Edition का टर्बो पेट्रोल इंजन
गाड़ी सिट्रोएन सी3 एयरक्रोस धोनी एडिशन को 1.2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन से संचालित किया जाएगा. इससे हमे क्रमशः 110-205 पीएस और एनएम की ताकत मिलेगी. यह गाड़ी मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ में उपलब्ध होगी. इस शनादर गाड़ी में निर्माता ने 6 स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है.
Citroen C3 Aircross Dhoni Edition की कीमत

निर्माता सिट्रोएन द्वारा Citroen C3 Aircross Dhoni Edition की शुरुआती कीमत को ही उजागर किया गया है. शानदार नई कार को मात्र 11.82 लाख की शुरुआती कीमत पर बेचा जाने वाला है. उक्त गाड़ी लगभग सभी सामान्य प्रारूपों पर खरी उतरने में सक्षम दिखाई दे रही है. इसका मुकाबला हुंडई की क्रेटा और किआ की सेल्टोस से किया जा सकता है.
यह भी पढ़े:
- भौकाली 9 सीट वाली एसयूवी Mahindra Bolero Neo लॉन्च, धांसू कीमत पर गजब फीचर.
- स्कॉर्पियो का पत्ता साफ करने TATA Sumo लॉन्च, कम कीमत में फीचर और इंजन का तांडव.
- धाकड़ Mini Cooper S कार की Booking शुरू, गजब के इंजन फीचर और माइलेज से खलबली.
- Citroen Basalt SUV लॉन्च से भूचाल, कार गजब फीचर बेहतरीन लुक और कहर कीमत संग.