Samsung Galaxy Z Fold 6 लॉन्च से सबका पत्ता साफ, गजब कैमरा प्रोसेसर से लगी वॉट

दुनियां भर में गैलेक्सी फोन को बहुत ज्यादा सराहा और पसंद किया जाता है. दिन भर दिन Galaxy Z Fold 6 का लॉन्च सुर्खियां बटोर रहा है. फोन ने धांसू फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ बाजार को गरमा दिया है. हाल ही में इस सैमसंग गैलक्सी जेड फोल्ड 6 की कीमत और कैमरा जैसे फीचर बहुत चर्चित बन रहे है. विभिन्न तकनीकी वेबसाइट पर इसकी खबर प्रसारित हो रही है जिससे बहुत हलचल बनी हुई है.

Samsung Galaxy Z Fold 6 Details

Samsung Galaxy Z Fold 6 camera, processor, display, price and launch date Details
Samsung Galaxy Z Fold 6

गैलेक्सी फोन में स्क्रीन से लेकर प्रोसेसर तक सभी उपकरण उत्तम किस्म होने वाले है. इसी के साथ रैम और रोम भी अचंभित करने वाले होने वाले है. इसी के साथ इसका CPU भी बहुत तेज तर्रार होने वाला है. फोल्ड होने वाले फोन में बड़े आकार के कैमरा सेंसर लगाए जाएंगे जो की शानदार एपर्चर के साथ होंगे. उत्पाद को लंबे समय तक बिना रुके चलने के उद्देश्य से इसमें बड़ी बैटरी लगी होगी. डिवाइस का कुल वजन 2 सो 39 ग्राम होने वाला है.

Samsung Galaxy Z Fold 6 Camera

बड़े आकार के फोन में बड़े आकार के कैमरे फिट होने के खबर आई है. इन कैमरों की मदद से तस्वीरों और विडियो को उच्च गुणवात्ता के साथ रिकॉर्ड और सेव किया जा सकेगा. 12 मेगा पिक्सल का वाइड एंगल कैमरा लगा होगा जिसके साथ 2.2 एपर्चर होगा. साथ ही में 10 मेगा पिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा जिसमे 2.4 का अपर्चर होगा. इस फोन से 30 गुना तक डिजिटल जूम किया जा सकेगा.

दूसरी ओर इसमें 4 मेगा पिक्सल सहित कैमरा लगाया जाएगा और कवर कैमरे के तौर पर 10 मेगा पिक्सल का कैमरा लगेगा. बेहतरीन वीडियोग्राफी के लिए इसे 8के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकेगी, जो की 30 फ्रेम पर रिकॉर्ड होगी.

Samsung Galaxy Z Fold 6 Features

फीचर के तौर पर सैमसंग गैलक्सी जेड फोल्ड 6 में फुल एचडी और 8K वीडियो रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मिलेगा. इसी के साथ ब्लूटूथ 5 दशमलव 3 भी इसमें होगा. इंटरनेट सुविधा के लिए इसमें वाईफाई का 6 संस्करण होगा. बेहतरीन डिवाइस के साथ आने वाले कलर नीचे दर्ज है.

  • नेवी.
  • सिल्वर शैडो.
  • पिंक.

Samsung Galaxy Z Fold 6 Display

Samsung Galaxy Z Fold 6 Display
Display

तेज तर्रार नए फोल्ड होने वाले फोन में आधुनिक और मॉडर्न स्क्रीन लगी होगी. इसके साथ में हमे 7 प्वाइंट 6 इंच की डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले दी जा रही है जिसमे 120 हर्टज की रिफ्रेश दर मिलने वाली है. दूसरी तरफ इसमें 6 प्वाइंट 3 इंच की स्क्रीन फिट होगी जिसमें भी 120 हर्ट्स की रिफ्रेश दर होगी.

Samsung Galaxy Z Fold 6 Processor

उत्पाद Samsung Galaxy Z Fold 6 को गति देने के लिए अत्याधुनिक चिपसेट दिया जाएगा. इसमें हमेक्वालकॉम कंपनी का प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो की एक अग्रणी कंपनी है. इसमें लगने वाला प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 होगा, जो की एक उत्तम और प्रबल चिपसेट है. यह प्रोसेसर 3 दशमलव 39 जी एच जेड स्पीड के साथ आएगा.

यह भी पढ़े:

Samsung Galaxy Z Fold 6 Price

कीमत की बात करे तो Samsung Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोन पहले के वर्जन से महंगा होगा. जानकारी के अनुसार इसे 1 हजार 899 डॉलर तक बेचा जा सकता है. अमेरिका में इसकी शुरुआती मॉडल तकरीबन 2 हजार ,259 डॉलर तक मिलने वाला है.

Leave a Comment