दुनियां की प्रतिष्ठित वाहन निर्माणन कंपनी ने Jeep Compass EV को पेश करके खलबली मचा दी है. यह एसयूवी गाड़ी अपने दमदार इंजन, खूबसूरत डिजाइन, शानदार माइलेज तथा कीमत के कारण पहले से ही मशहूर है. लेकिन अब निर्माता ने इसके इलेक्ट्रिक संस्करण को पेश करने सनसनी मचा दी है. यह मॉडल जीप कंपनी का बहुत ही मशहूर और आधुनिक मॉडल है जिसने अपनी अलग पहचान बनाई है. यदि कोई भी एसयूवी खरीदने की सोच रहा है तो उसके लिए उक्त वाहन एक बेहतर विकल्प हो सकता है.
Jeep Compass EV Details

बेहतरीन एसयूवी गाड़ी में कंपनी द्वारा बहुत सारी खूबियों को संलग्न किया है, जिसकी वजह से यह काफी मशहूर बनी है. गाड़ी के नए संस्करण में काफी बदलाव देखने को मिलने वाले है. इसके साथ इसमें मॉडर्न डिजाइन और लंबी दूरी तय करने की क्षमता भी देखी जा सकेगी. जानकारों के मुताबिक उक्त वाहन अपनी लंबी दूरी तय करने के क्षमता के कारण लोगों के बीच काफी पसंद किया जा सकता है.
Jeep Compass EV Range And Battery
गाड़ी की खास बातों में माइलेज अथवा रेंज मुख्य आकर्षण का केंद्र होने वाला है. निर्माता द्वारा इसमें 98 किलोवाट की बैटरी लगाई जाएगी जिससे प्रति चार्ज 500 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा. बताया जा रहा है कि इसकी बैटरी को और भी बेहतर वेरिएंट में उतारा जा सकता है जिसकी संभावित रेंज 700 किलोमीटर होगी.
Jeep Compass EV Engine
गाड़ी को पावर देने के लिए 400 वोट इलेक्ट्रिक तकनीक का इस्तेमाल होने वाला है. साथ ही में इसके अंदर 220 से लेकर 390 बीएचपी पावर मिल सकती है, जिसके पीछे का कारण आधुनिक तकनीक पर बनी मोटर होगी. यह मोटर उन्नत तकनीक पर निर्मित होगी जिसकी रेंज काफी बेहतर होने वाली है.
Jeep Compass EV Features
इलेक्ट्रिक एसयूवी के अंदर बहुत सारे फीचर होने की खबरे सामने आई है. जानकारी के अनुसार उक्त वाहन में काफी अच्छा स्पेस मिलने वाला है. इसके साथ ही इसमें मुक्ति टेक्सचर्ड फिनिश मिलेगी जो इसे और भी खूबसूरती देगी. साथ ही में आधुनिक तकनीक जैसे की ड्राइवर एसिस्ट तथा इंटीग्रेटेड लेआउट भी होगी. अन्य मुख्य खासियत जैसे की नवनिर्मित एलईडी डीआरएल लाइट और स्लेटेड ग्रिल भी लगी होगी.
Jeep Compass EV Price

कीमत को लेकर लोगो अक्सर असमंजस बना रहता है. गाड़ी Jeep Compass EV की कीमत साधारण ईंधन से चलने वाली गाड़ी से ज्यादा होने की आशंका है, क्योंकि इसमें इलेक्ट्रिक तकनीकी होगी जो कुछ महंगी होती है. इसलिए कीमत को लेकर पूर्वानुमान लगाया जा रहा है की इसका मूल्य 20 से लेकर 33 लाख के बीच होने वाला है.
Jeep Compass EV Launch
लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं आई है. इंटरनेट पर उपस्थित तकनीकी वेबसाइट पर इसका लॉन्च 2026 तक बताया गया है. हालांकि इससे पहले या बाद में इसका लांच हो सकता है, क्योंकि कंपनी ने इसके नए संस्करण को लेकर जानकारी साझा नहीं की है.
Read More: