Jio Electric Cycle: दोस्तों इस लेख में हम आपको बताने जा रहे एक ऐसी साइकिल के बारे में जिस के बारे में जान कर आप और आपके बच्चे काफी खुश होंगे. ये साइकिल जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने जा रही है जिसे खरीद कर आप के बच्चे इस को चलाकर खुशी महसूस करेंगे. ये साइकिल शानदार (Jio Electric Cycle) एवरेज के साथ टॉप स्पीड में आती है. आइए इस लेख में हम इस की पूरी जानकारी प्राप्त करते है जिस से इसको आप खरीद सके.
लाजवाब ऐवरेज (Range) Jio Electric Cycle

जियो इलेक्ट्रिक साइकल से यदि आप लंबी यात्रा करना चाहते है तो ये साइकिल आपके लिए अच्छा विकल्प है. इस साइकल से आप आसानी से लंबी यात्रा कर सकते है. इस साइकिल को एक बार चार्ज करने के बाद आप लगभग 95 किलोमीटर तक का सफर आसानी से कर सकते है बिना थके. इस साइकिल में सुपर फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है जिस से आप इसे फास्ट चार्ज करके अपना सफर जारी रख सकते है. इसमें लगने वाली बैटरी रिमूवेबल यानी हटा कर मकान, अपार्टमेंट, दुकान में चार्ज कर सकते है.
Jio Electric Cycle की गति

जियो की इलेक्ट्रिक साइकल की टॉप स्पीड की बात करें तो इसे आप 50किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चला सकते है. इस साइकिल की स्पीड को बढ़ावा देने के लिए इसमें 300 वॉट की बीएलडीसी की पॉवर फूल मोटर लगी है. इस के साथ ही इसकी एक ओर खासियत ये है की ये 200 किलोग्राम तक का वजन उठा सकती है. ये उत्पाद दूसरी इलेक्ट्रिक साइकिल से बेहतर रेंज प्राप्त करती है.
Jio Electric Cycle की वैल्यू
आप इस इलेक्ट्रिक साइकिल को ईएमआई प्लान द्वारा भी खरीद सकते है. ये वेरिएंट आपकों ऑनलाइन खरीदना पड़ेगा या जियो मार्ट में ये उपलब्ध हो सकती है. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 40 हजार के आस पास हो सकती है.
Jio Electric Cycle की खरीददारी
स्मार्ट और अधिक फीचर्स वाली स्पोर्ट्स साइकिल का जमाना चल रहा है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुई jio की इलेक्ट्रिक साइकिल को यदि आप खरीदना चाहते है तो इसको आप ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म से खरीद सकते है. आकर्षक प्राइस के साथ साथ इसमें भारी छूट भी मिल जाती है.
निष्कर्ष
जियो इलेक्ट्रिक साइकिल (Jio Electric Cycle) आपके लिए अच्छी सवारी बन सकती है क्योंकि बिना कोई ईंधन खपत के इसे आप 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चला सकते है. ओर आसानी से सफर कर सकते हैं.
यह भी पढ़े:
- 85 KM/L माइलेज वाली Hero Splendor Plus Sports गजब फीचर्स और भौकाली इंजन के साथ.
- पॉवर की बाप Triumph Daytona 660 बाइक पॉवरफूल इंजिन दमदार लूक ने ढाया कहर.
- हीरो मोटोकॉर्प 2024 नई Hero Destini 125 का तुफानी फीचर और माइलेज के साथ धांसू लॉन्च.
- मात्र 12,000 कीमत में घर लाए Honda Activa, 60 के जबरदस्त माइलेज फीचर के साथ.