सुपर फीचर Kia Carens तूफान अवतार, कुछ महीनों में बिकी 150,000 कारे

किआ ने जब से भारतीय बाजार में कदम रखा है तब ही से यहां पर मजबूत पकड़ बना ली है. इस मजबूत पकड़ के पीछे का कारण Kia Carens जैसी कार है. हाल में लॉन्च हुई इस कार की बिक्री में काफी तेजी देखी गई है. उन्नत तकनीक पर बनी यह गाड़ी ताकतवर इंजन, नए फीचर, बेहतर ईंधन खपत माइलेज तथा लुभावनी कीमत के साथ पेश हुई है. इसी कारण लोगो में इसे लेने की होड़ लगी हुई है. शायद यही वजह है कि पिछले 27 महीनो के अंदर इसके 1 लाख 50 यूनिट बिक गए है. आइए इसके ऊपर गहन अध्यन करे.

Kia Carens Details

Kia Carens Details in Hindi
Details in Hindi

नई किआ कैरेंस एक बेहतरीन गाड़ी विकल्प बनकर उभरी है. निर्माता ने इस गाड़ी के मुख्य पहलुओं पर काफी अच्छा ध्यान दिया है. जब से इसका लॉन्च हुआ है तब से यह कार लोगों के दिलो को जीत रही है. इस लेख में हम इसकी लगभग सभी खूबियों के बारे में बात करने वाले है, जैसे कि कीमत, फीचर, माइलेज, डिजाइन, बनावट व इंजन आदि. इस वाहन में हमे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनो प्रकार का ट्रांसमिशन मिल जाता है, जिन्हे हम अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते है.

Kia Carens Sales

बिक्री के मामले में वह गाड़ी बड़े बड़े वाहन को पीछे छोड़ रही है. इसके अलग अलग वेरिएंट बाजार में पेश है. वाहन के पेट्रोल विकल्प की सबसे ज्यादा तकरीबन 56-57 प्रतिशत बिक्री हुई है. दुसरे नंबर पर तकरीबन 42-43 प्रतिशत बिक्री हुई है.

Kia Carens Features

किआ कैरेंस में बहुत फीचर देखने को मिल जाते है जो खरीददारों को बहुत पसंद आ रहे है. इस वाहन में निर्माता के द्वारा नई तकनीक और डिजाइन का समागम किया गया है. तकनीके जैसे की मौसम नियंत्रण, एंटी लोक ब्रेकिंग प्रणाली, टच पैनल, एडजस्ट होने योग्य शीशा और अनेक फंक्शन वाली स्टीयरिंग व्हील है.

Kia Carens Safety Features

किआ एक वैश्विक स्तर की कम्पनी है, इस कारण सुरक्षा का बहुत ख्याल रखती है. इसी कारण हमे इस किआ कैरेंस में सुरक्षा की बहुत सारी सुविधाएं दी जाती है. सुविधाएं जैसे की 6 एयरबैग, डाउनहिल ब्रेक प्रणाली, व्हील डिस्क ब्रेक आदि. इन सभी को देखते हुए कहना उचित होगा की किआ कैरेंस एक सुरक्षित गाड़ी है.

Kia Carens Price

Kia Carens Price details in Hindi
Price details in Hindi

कीमत के लिहाज से किआ कैरेंस (Kia Carens) एक अच्छा विकल्प है. बड़ी स्पेस और आधुनिक तकनीक के साथ मारुति द्वारा निर्मित एर्टिगा कार का सामना करती है. लेकिन यह वाहन उससे कुछ बड़ा है जिस कारण और भी अधिक कंफर्ट प्रदान करता है. किआ कैरेंस के अलग अलग वेरिएंट में आती है जिस कारण इसकी कीमत 10 लाख से लेकर 20 लाख बीच पहुंच जाती है.

Read More:

Leave a Comment