विश्व भर में जहां पर भी एसयूवी गाड़ी की बात होती है वहां पर Land Rover की Defender Octa को दरकिनार कर पाना मुश्किल हो जाता है. बेहतरीन और शक्तिशाली डिजाइन के साथ में लांच होने वाली लैंड रोवर डिफेंडर अपने साथ बहुत सारी सुविधाएं और फीचर लेकर आती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी बहुत अधिक मांग है. यह Land Rover Defender Octa आजकल हमारे देश भारत में भी कहर बरपा रही है. शानदार गाड़ी आधुनिक फीचर भेज शक्तिशाली इंजन आकर्षक डिजाइन तूफानी माइलेज और जबरदस्त कीमत के साथ में पेश है. अगर आपने कोई अत्यधिक और फीचर्स सलबालब गाड़ी नहीं देखी है, तो चलिए आज आपको इससे अवगत करवाते हैं.
Table of Contents
Land Rover Defender Octa Feature

फीचर और सुविधाओं के लिए हाथ से निर्माता लैंड रोवर ने इस डिफेंडर ऑक्टा मॉडल में लगभग हर एक उन्नत और आधुनिक फीचर लगाए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हमें इसमें आगे की ओर तकरीबन 11 इंच के मैप वाली डिस्प्ले दी गई है. इसी के साथ में एक बेहतरीन और उन्नत सेंट्रल कंसोल लगाया गया है. बाकी फीचर और सुविधाएं सभी के सभी मॉडर्न तकनीक पर आधारित है.
Land Rover Defender Octa Design And Specification

अपने डिजाइन और बनावट के कारण लैंड रोवर डिफेंडर का ऑक्टा मॉडल बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है. इसकी बनावट और डिजाइन अन्य गाड़ियों के मुकाबले कॉफी मजबूत और शानदार है. इसको चलाने पर एक टैंक के चलने जैसा अनुभव हासिल हो सकता है. बेहतरीन रोड प्रसेंस और चौड़े मिश्र धातु पहियों से यह गाड़ी काफी बड़ी और ऊंची मालूम होती है. ऑफ रोडिंग तथा दुर्लभ रास्तों के लिए इसे चलाना बहुत ही मजेदार साबित होता है.
यह भी पढ़े: 360 डिग्री कैमरा के साथ Mahindra XUV 3XO हुई लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स और आकर्षक लूक.
Land Rover Defender Octa Engine
दुनिया की प्रभावशाली और शक्तिशाली एसयूवी गाड़ियों में शुमार की जा सकने वाले वाली लैंड रोवर डिफेंडर ओक्टा के अंदर शानदार इंजन का प्रयोग हुआ है. निर्माता ने इस डिफेंडर ऑक्टा मॉडल में तकरीबन 4.4 लीटर का इंजन उपयोग लिया गया है. यह इंजन वी8 नाम से जाना गया है. इंजन शक्ति की बात करें तो डिफेंडर ऑक्टा में तकरीबन 635 बीएचपी तथा 750 नैनोमीटर का टॉर्क दिया गया है. एक बेहतरीन ऑफ रोडिंग व्हीकल होने के कारण यह तीन से चार सेकेंड के अंतराल में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर सकती है.
यह भी पढ़े: Renault Triber फीचर और कीमत ने किया टोयोटा का सफाया, तगड़े इंजन और माइलेज का तूफान.
Land Rover Defender Octa Price

शक्तिशाली एसयूवी (Land Rover Defender Octa) की कीमत बहुत सारे लोगों को सदमे में डाल सकती है. निर्माता द्वारा यह गाड़ी तकरीबन 2 करोड़ 70 लाख तक की एक्स शोरूम कीमत पर मिलती है. इसके अन्य वेरिएंट तकरीबन 2 करोड़ 90 लाख के मूल्य तक भी पेश हैं. यदि आप भी इसको खरीदने के लिए बुक करना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग इसी जुलाई महीने की आखिरी तारीख से शुरू होगी.
यह भी पढ़े: Maruti Suzuki Brezza 2024 के टनाटन फीचर मचा रहे बवाल, भौकाली माइलेज और कीमत का तांडव.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा की कीमत क्या है?
बाजार में इसका मूल्य 2 करोड़ 70 लाख से लेकर 2 करोड़ 90 लाख तक है.
ऑक्टा का इंजन कितने लीटर का है?
इसका इंजन 4.4 लीटर का है.
यह भी पढ़े: लाजवाब Maruti Suzuki XL7 लॉन्च फीचर से स्कॉर्पियो का धंधा चौपट, हाईटेक माइलेज और फीचर.