Mahindra Thar 5 Door पछाड़ देगी फॉर्च्यूनर स्कॉर्पियो को, लॉन्च फीचर और कीमत ने ढाया कहर

Mahindra Thar 5 Door का इंतजार अब खत्म होने वाला है. नई महिंद्रा थार 5 डोर को लोग काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, अब यह इंतजार खत्म होने की ओर है. क्योंकि निर्माता महिंद्रा की इस बेहतरीन एसयूवी को बहुत ही जल्दी लॉन्च किया जा रहा है. आपने रौद्र रूप, ताकतवर डिजाइन और शक्तिशाली इंजन के बलबूते इस गाड़ी के पिछले मॉडल ने बहुत नाम अर्जित किया है. भारत के लोग इस एसयूवी की बहुत सराहना करते है और इसे बड़ी संख्या में खरीदते भी है. महिंद्रा थार 5 डोर लॉन्च की जानकारी इंटरनेट पर प्रकाशित हो रही है, जिसे हम आपसे साझा करने वाले है.

Mahindra Thar 5 Door Feature

Mahindra Thar 5 Door Feature details in Hindi
Feature

एसयूवी महिंद्रा थार 5 डोर में कई फीचर जुड़ने वाले है. खबर में जानकारी मिली है की इसमें 18 इंच के मिश्रित धातु एलॉय व्हील दिए गए है. इसके साथ चौकोर टेल लाइट, 6 स्लेट वाली ग्रिल भी देखी जा सकेगी. इसमें हमे क्रूज कंट्रोल, बिना चाबी के प्रवेश और 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी होने वाला है. अन्य फीचर जैसे की पावर विंडो जैसी सुविधा भी इसमें जोड़ी जाएगी.

Mahindra Thar 5 Door Price

जब से महिंद्रा थार लॉन्च हुई है तब से ही इसको लेने वाली की भीड़ लगी है. अब इसके और भी नए मॉडल को लॉन्च किया जाएगा जो की महिंद्रा थार 5 डोर होगा. एसयूवी के अनेक वेरिएंट बाजार में लॉन्च होने जिनकी कीमत 16 लाख से लेकर 20 लाख भारतीय रूपयो के बीच होगी. इसके वेरिएंट में अलग अलग तकनीके दी जाने वाली है जो ग्राहकों के दिल को छूने में सक्षम हो सकती है.

Mahindra Thar 5 Door Launch Date

Mahindra Thar 5 Door Launch Date
Launch Date

महिंद्रा थार 5 डोर गाड़ी देश में जल्दी ही रीलीज होने वाली है. प्रसिद्ध तकनीकी वेबसाइट वारवाले पर इसकी जानकारी मिली है. वहां इसके लॉन्च से जुड़ी खबर आई है, जहां पर लॉन्च की दिनांक 15 अगस्त 224 बताई गई है. रिलीज को लेकर और भी जानकरियां आने वाले समय में प्रकाशित होगी. आपसे अनुरोध है कि आप इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए कंपनी की ऑनलाइन वेसबाइट का दौरा जरूर करे.

Mahindra Thar 5 Door Engine

इंजन गाड़ी की परफॉर्मेंस तय करता है. इस लॉन्च होने जा रही गाड़ी में 2 बेहतरीन इंजन विकल्प होंगे. इन इंजन विकल्पों में 2 लीटर टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल है. ट्रांसमिशन के तौर पर इस नई Mahindra Thar 5 Door में 6 स्पीड ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनो के होने की खबर है. इंजन इस गाड़ी का मुख्य आकर्षण है, क्योंकि इसके इंजन से बहुत उच्च स्तर की शक्ति उत्पन्न होती है.

यह भी पढ़े:

Leave a Comment