मारुति सुजुकी भारत में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली वाहन निर्माता कंपनी मानी जा सकती है. इस कामयाबी के पीछे की वजह Maruti Suzuki Brezza जैसे अत्याधुनिक और गजब वाहन है. ब्रेजा जैसे शानदार लुक, बेहतरीन फीचर और दमदार माइलेज वाली गाड़ियों ने अपनी बाजार अनुरूपी कीमत से लोगो का दिल जीता है. मारुति कंपनी अपने सालो के अनुभव को इस गाड़ी में साझा करती है जिसकी वजह से ब्रेजा कार एक बेहतरीन उत्पाद बनकर उभरी है. अब इसकी कीमत में शानदार ऑफर मिल रहे है जिसकी वजह से आपके लिए इसे अपना बनाना आसान हो जाएगा. आइए इसकी समस्त जानकारी लेवे.
Maruti Suzuki Brezza Details

मारुती सुजुकी ब्रेजा एक उन्नत पद्धति पर आधारित तकनीक का परिणाम है. इस सेमी कॉम्पैक्ट प्रकार की एसयूवी ने अपनी डिजाइन, इंटीरियर और बनावट से काफी नाम कमाया है. लेख में हम इसके सभी पहलुओं की जानकारी को आपसे साझा करने वाले है, आपसे अनुरोध है कि अंत तक बने रहिए.
मारुती सुजुकी ब्रेजा फीचर्स
- स्टाइलिश लुक.
- 5 सीट.
- पेट्रोल विकल्प.
- 136.8-4400 आरपीएम पावर.
Maruti Suzuki Brezza Engine
इंजन के तौर पर मारुती सुजुकी ब्रेजा एक बेहतरीन विकल्प बन जाती है, क्योंकी इसके अंदर 1 हजार 462 CC का शक्तिशाली इंजन लगाया है. इस इंजन से वाहन कठिन कामों को आसानीपूर्वक अंजाम दे पाता है. वाहन में पावर और टॉर्क क्रमशः 103.26-138 एनएम है. इसके अतिरिक्त इस एसयूवी में ऑटोमैटिक ट्रांमिशन मिल जाता है जो को आजकल की गाडियों की विशेषता है.
Maruti Suzuki Brezza Mileage
लंबी दूरियों को कम ईंधन खपत के साथ पूरा करने में मारुती सुजुकी ब्रेजा एक कुशल गाड़ी है. क्योंकि इसके अंदर लगे इंजन और तकनीकों की वजह से इसमें 18 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता है. ईंधन भंडारण के लिए इसमें 45+3 लीटर की टंकी लगाई गई है.
Maruti Suzuki Brezza Price

उन्नत तकनीक और आधुनिक युग के मिश्रण से बनी इस मारुती सुजुकी ब्रेजा की कीमत काफी सराहनीय मानी जा सकती है. इस वाहन के अंदर कई विकल्प मिल रहे है जिनकी कीमत भी भिन्न भिन्न है. साधारण तौर पर इसकी कीमत 7 से 12 लाख भारतीय रूपयो के बीच पाई जा सकती है.
Offer On Maruti Suzuki Brezza Price
अगर कोई भी इंसान नई Maruti Suzuki Brezza लेने में असमर्थ है तो वह इस्तेमाल की हुई गाड़ी को भी खरीद सकता है. ऐसा करने से यह एसयूवी काफी सस्ती मिल जाएगी. ऑनलाइन वेबसाइट पर एक मॉडल की लिस्टिंग हो रखी है जहा पर इसकी कीमत मात्र 5 लाख के आसपास है. आप को ऐसे मॉडल को चुन सकते है.
Read More:
- Tata Sumo Gold 2024 अवतार कर देगा दीवाना, गजब लुक और सुपर फीचर के साथ लॉन्च कीमत.
- Jeep Compass EV धांसू फीचर कम कीमत देख फॉर्च्यूनर भूल जाओगे, धमाल इलेक्ट्रिक कार.
- सुपर फीचर Kia Carens तूफान अवतार, कुछ महीनों में बिकी 150,000 कारे.
- नई Maruti Suzuki Alto K10 धाकड़ मॉडल लॉन्च, इस कीमत और फीचर से करेगी सबका सफाया.