Maruti Suzuki Celerio तूफानी माइलेज और धमाकेदार फीचर से टाटा का खेल खत्म, कीमत मात्र

मारुति सुजुकी द्वारा निर्मित Maruti Suzuki Celerio वाहन एक उन्नत और आधुनिक हैचबैक गाड़ी है. इस बेहतरीन गाड़ी को भारत देश में बहुत ज्यादा खरीदा गया है. नई लांच हुई यह Maruti Suzuki Celerio हैचबैक बहुत सारी सुविधा फीचर, आधुनित इंजन, ताकतवर माइलेज, सुंदर इंटीरियर, आकर्षक एक्सटीरियर और आदर्श कीमत के साथ पेश हुई है. मारुति के द्वारा बनाई गई सिलेरियो बहुत ही शानदार 5 सेट विकल्प में बेहतरीन तकनीकी फीचर के साथ में आती है. तो चलिए इस उन्नत उत्पाद के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर अध्ययन करें.

Maruti Suzuki Celerio Feature

Maruti Suzuki Celerio Feature
फीचर

आजकल की आधुनिक गाड़ियों में ढेर सारे फीचर देखने को मिलते हैं. निर्माता मारुति सुजुकी ने सिलेरियो के अंदर उन्नत और प्रभावी फीचर तथा सुविधा दी है. शानदार वाहन में हमे बेहतरीन 7 इंच के माप का डिस्प्ले और इन्फोटेनमेंट प्रणाली दी गई है, जिसके साथ में एंड्राइड ऑटो तथा एप्पल कर प्ले की सुविधा भी संलग्न है.

सिलेरियो गाड़ी के अन्य मुख्य फीचर

  • बटन द्वारा इंजन स्टार्ट सुविधा.
  • शानदार कीलेस (Keyless) एंट्री.
  • उन्नत डिजिटल पद्धति पर आधारित इंस्ट्रूमेंट का क्लस्टर.
  • मुड़ने के इंडिकेटर.

Maruti Suzuki Celerio Design

बेहतरीन सिलेरियो गाड़ी के अंदर ढेर सारे डिजाइन बदलाव दिए गए हैं. निर्माता मारुति सुजुकी नहीं से एक आकर्षक और स्टाइलिश रूप दिया है जिस कारण लोगों ने इसे बहुत अधिक संख्या में खरीदा है. निर्माता द्वारा यह बेहतरीन गाड़ी अनेक रंग विकल्पों में पेश हुई है. वाहन के साथ में आने वाले रंग विकल्प नीचे दर्ज किए हैं.

  1. फायर रेड (Fire Red).
  2. स्पीड ब्लैक (Speed Black).
  3. केलिडो व्हाइट (Calido White).
  4. डस्क ग्रे मेटलिक (Dusk Grey Metallic).
  5. डीप ब्लू मैटेलिक (Deep Blue Metallic).
  6. स्टार्गेज ग्रे मेटैलिक (Starguage Grey Metallic).

Maruti Suzuki Celerio Engine

नई उन्नत मारुति सुजुकी सिलेरियो गाड़ी में एक बहुत ही बेहतरीन एक दशमलव शून्य (1.0) लीटर का पेट्रोल से संचालित होने वाला इंजन लगाया गया है. यह इंजन अधिकतम टॉर्क और शक्ति उत्पन्न करने में सक्षम है. बेहतरीन गाड़ी तकरीबन 67 स की शक्ति और 89 नैनोमीटर टॉर्क उत्पन्न कर सकती है. ट्रांसमिशन के तौर पर इस सिलेरियो के अंदर पांच स्पीड पर आधारित मैन्युअल और ऑटोमेटिक विकल्प मिल जाता है.

यह भी पढ़े: Renault ने लॉन्च कर दी धांसू फीचर Kiger बस इतनी कीमत में, सुपर लुक और माइलेज से मारुति खत्म.

Maruti Suzuki Celerio Mileage

आजकल के वाहनों में बेहतर माइलेज होना बहुत जरूरी है. विभिन्न वाहन निर्माता अच्छे माइलेज की गाड़ियां बनाने की होड़ में लगे हुए रहते है. मारुति सुजुकी के द्वारा बनाई गई सिलेरियो गाड़ी बहुत ही शानदार माइलेज निकाल कर देती है. इसके माइलेज की बात करें तो हमें इसमें 25 से लेकर 27 किलोमीटर प्रति लीटर तक की ईंधन मिल सकती है.

यह भी पढ़े: Hyundai Alcazar का Facelift नए अवतार में लांच, धांसू माइलेज के साथ BMW जैसे फीचर का भौकाल.

Maruti Suzuki Celerio Price

Maruti Suzuki Celerio Price
कीमत

कीमत के मुकाबले में मारुति सुजुकी सिलेरियो का मुकाबला करना हर किसी वाहन निर्माता के बस की बात नहीं है. क्योंकि मारुति सुजुकी ने इसे बेहतरीन कीमत के साथ बाजार में उतारा है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह हैचबैक गाड़ी तकरीबन 537000 भारतीय रूपों की शुरुआती कीमत के साथ आती है. यदि हम इसके एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो इसका मूल्य 7 लाख 9000 तक है.

यह भी पढ़े: ब्रेजा की हेकड़ी निकाल देगी नई Hyundai Creta, दमदार इंजन और माइलेज के साथ 23700 किस्त पर.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

सिलेरियो गाड़ी के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न इस प्रकार से हैं.

इस गाड़ी का माइलेज कितना हासिल हो जाता है?

बेहतरीन उत्पाद में 25 से लेकर 27 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज उत्पन्न हो सकता है.

इस वाहन में कितने लीटर के इंजन को प्रयोग में लिया गया है?

इसके अंदर 1 लीटर का शक्तिशाली इंजन इस्तेमाल किया गया है.

यह भी पढ़े:Maruti Suzuki Grand Vitara बनी काल, गजब फीचर धांसू माइलेज और कीमत पर 1.4 लाख डिस्काउंट.

Leave a Comment