देश की जानी-मानी कंपनी मारुति सुजुकी के द्वारा लॉन्च की गई Maruti Suzuki Grand Vitara आजकल बहुत ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है. बेहतरीन और उन्नत डिजाइन के साथ में आधुनिक तकनीकी फीचर वाली ग्रैंड विटारा को देश के लोगों ने बहुत ज्यादा प्रेम दिया है. यह शानदार कार Maruti Suzuki Grand Vitara बहुत सारे फीचर, ताकतवर इंजन, बेहतरीन डिजाइन, खूबसूरत इंटीरियर, किफायती माइलेज, आकर्षक एक्सटीरियर और कीमत पर शानदार डिस्काउंट के साथ में मिल रही है. वर्तमान में इस पर बहुत ही तगड़ा 1.4 लाख भारतीय रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिससे यह बहुत ही सस्ती कॉन्पैक्ट एसयूवी कार बन गई है.
Table of Contents
Maruti Suzuki Grand Vitara Discount Offer Price
वर्तमान में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के ऊपर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. इस डिस्काउंट के चलते यह गाड़ी 1.4 लाख भारतीय रुपए सस्ती हो गई है. डिस्काउंट की बात करें तो इस पर ₹50000 का कंजूमर डिस्काउंट मिल रहा है. इसी के साथ में 50000 से लेकर 55000 तक की एक्सचेंज छूट मिल रही है. अंततः मुख्य तौर पर वाहन के साथ में कॉर्पोरेट तथा रिबेट छूट भी जोड़ी गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निर्माता मारुति सुजुकी ने सीएनजी विकल्प के ऊपर भी 24 हजार रुपए की छूट दे रखी है. गाड़ी की कीमत पर चल रहे डिस्काउंट और छठ के बारे में अधिक जानकारी के लिए मारुति सुजुकी की नजदीकी डीलरशिप से जरूर सूचना प्राप्त करें.
Maruti Suzuki Grand Vitara Feature

उन्नत गाड़ी ग्रैंड विटारा के अंदर निर्माता मारुति सुजुकी ने बहुत शानदार फीचर जोड़े हैं. अंदर की ओर एक मॉडर्न सन रूफ दी गई है. आगे की तरफ लगभग 10 इंच के माप वाली डिस्प्ले की इन्फोटेनमेंट प्रणाली मिल जाती है. खूबसूरती को बढ़ाने के लिए बेहतरीन लाइट लगाई गई है. आजकल की जरूरत को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन चार्जिंग और मोबाइल कनेक्ट जैसी सुविधाएं भी जोड़ी गई है. आरामदायक सफर के लिए वातानुकूलित सीटों को भी फिट किया गया है. पार्किंग अथवा सुरक्षित ड्राइविंग के लिए 360 डिग्री के को में देखने वाला कैमरा भी संलग्न हुआ है.
Maruti Suzuki Grand Vitara Design

आधुनिक युग की ग्रैंड विटारा बहुत ही खूबसूरत डिजाइन और फिनिश के साथ में लॉन्च की गई है. निर्माता ने इसके अंदर बहुत सारी सुविधाएं और उपकरण लगाए हैं जो इसकी खूबसूरती को और अधिक बढ़ा देते हैं. बाहरी और एक उन्नत हेडलैंप दिया गया है जो की शानदार डिजाइन में है. इसी के साथ में इसके पहियों को 16 इंच के माप का बनाया गया है जो बहुत ही आकर्षक दिखाई देते हैं. पीछे की ओर एलईडी तकनीक वाली लाइट और एक स्टाइलिश एंटीना मिल जाता है.
Maruti Suzuki Grand Vitara Engine And Transmission
मारुति सुजुकी द्वारा निर्मित ग्रांड विटारा गाड़ी में बहुत ही शानदार इंजन विकल्प मिल जाते हैं. निर्माता द्वारा इसमें कुल तीन इंजन विकल्प पेश किया है. हमें इसके साथ में विभिन्न शक्ति और ईंधन विकल्प ऑन का सपोर्ट दिया गया है. इंजन विकल्पों से संबंधित जानकारी नीचे दर्ज की गई है जिन्हें जरूर पढ़ें.
- ग्रैंड विटारा गाड़ी में सबसे पहले एक पॉइंट पांच लीटर का पेट्रोल से संचालित हाइब्रिड इंजन मिल जाता है जो की माइल्ड हाइब्रिड नाम से जाना जाता है.
- दूसरी ओर 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की स्ट्रांग हाइब्रिड नाम से मशहूर है.
- तीसरी इंजन विकल्प में एक पॉइंट पांच लीटर का पेट्रोल तथा सीएनजी ऑप्शन दिया जाता है जिसे स्ट्रांग हाइब्रिड नाम दिया गया है.
यह भी पढ़े: नई जनरेशन की Maruti Suzuki Alto 800 फीचर ने ढाया कहर, माइलेज और इंजन के साथ धांसू डिजाइन.
ट्रांसमिशन
आधुनिक तकनीक के साथ में ढेर सारे फीचर से लैस ग्रैंड विटारा गाड़ी में पांच स्पीड का मैनुअल और 6 स्पीड का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है. किसी के विपरीत सीएनजी से चलने वाले वेरिएंट में पांच स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स फिट किया गया है.
यह भी पढ़े: Renault ने लॉन्च कर दी धांसू फीचर Kiger बस इतनी कीमत में, सुपर लुक और माइलेज से मारुति खत्म.
Maruti Suzuki Grand Vitara Mileage
बेहतरीन ग्रैंड विटारा गाड़ी के अंदर बहुत ही अच्छा माइलेज देखने को मिलता है. वाहन के साथ आने वाले तीन वेरिएंट अलग-अलग माइलेज प्रदान करते हैं. इसका माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट 19.38 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल कर देता है. दूसरी और माइल्ड हाइब्रिड का मैन्युअल ट्रांसमिशन मॉडल तकरीबन 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे देता है. सबसे शानदार स्ट्रांग हाइब्रिड विकल्प लगभग 27 किलोमीटर माइलेज प्रति लीटर की इंधन खपत कर देता है.
यह भी पढ़े: Hyundai Alcazar का Facelift नए अवतार में लांच, धांसू माइलेज के साथ BMW जैसे फीचर का भौकाल.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
बेहतरीन विटारा गाड़ी के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न इस प्रकार से हैं.
ग्रैंड विटारा गाड़ी पर कितने रूपयो की छूट मिल रही है?
बेहतरीन वाहन के साथ में फिलहाल 1.4 लाख भारतीय रूपों की छूट दी जा रही है.
इस एसयूवी कार में कितने का माइलेज हासिल हो जाता है?
इस शानदार उत्पाद के अनेक वेरिएंट से तकरीबन 19 से लेकर 27 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल सकता है.
यह भी पढ़े: ब्रेजा की हेकड़ी निकाल देगी नई Hyundai Creta, दमदार इंजन और माइलेज के साथ 23700 किस्त पर.