नया Motorola Edge 50 Ultra लॉन्च, सुपर कैमरा और धांसू कीमत में भूचाल प्रोसेसर

विश्व की जबरदस्त फोन निर्माता मोटोरोला द्वारा Motorola Edge 50 Ultra का लॉन्च जगह जगह अपनी पहचान बना रहा है. मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा एक बहुत ही प्रभावी कैमरा, ताकतवर प्रोसेसर, दिन भर चलने वाली बैट्री के साथ वाला फीचर फोन है. इसके लॉन्च की खबरे विश्व में जगह जगह प्रकाशित हो रही है. बेहतरीन चार्जिंग क्षमता और कैमरों के लैस उक्त डिवाइस कंपनी का शानदार फ्लैगशिप फोन है जिससे संबंधित जानकारी सामने आई है.

Motorola Edge 50 Ultra

Motorola Edge 50 Ultra price, camera, processor and features
Features

बेहतरीन मोटोरोला का फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित होगा. हम इसमें तेज चार्जिंग के साथ 4 कैमरे मिलेंगे. इसी के साथ इसका माप 161.1 लंबाई, 72.4 चौड़ाई और 8.6 मोटाई होगी. फोन अलग अलग स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होगा. हमे इसमें 16 जीबी रैम 1 टीबी स्टोरेज तक मिलेगी. अन्य जानकारी नीचे लिखी हुई है, जिनकी ओर जरूर ध्यान दे.

Motorola Edge 50 Ultra Battery And Charging

फोन मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा को चार्ज करने के लिए अत्याधुनिक चार्जर स्पोर्ट मिलने जा रहा है. इसके 4500 एम ए एच की बैटरी फिट होगी जो ब्राउजिंग, वीडियो और गेमिंग में लगभग क्रमशः 14-10-11 घंटे का यूसेज टाइम देगी. इसमें हमे 125 वॉट की चार्जिंग मिलेगी जिससे फोन 28 मिनट में दोबारा चार्ज हो सकेगा. मुख्य चार्जिंग फीचर में 5 वॉट की वायरलैस चार्जिंग सुविधा भी दी गई है.

Motorola Edge 50 Ultra Camera

स्मार्टफोन मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा में सामने 1 और पीछे 3 कैमरों का सेटअप दिया गया होगा. इसमें मुख्य कैमरा 50 मेगा पिक्सल होगा हो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ होगा. साथ में अल्ट्रा वाइड होगा जो 50 मेगा पिक्सल का रहेगा. तीसरे कैमरे के तौर पर 64 मेगा पिक्सल का ऑटोफोकस उपकरण होगा. इसी के सामने 50 मेगा पिक्सल का शानदार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरा होगा.

Motorola Edge 50 Ultra Processor

मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा के तेज बनाने के लिए Snapdragon का प्रोसेसर मिलने वाला है. इसमें स्नैपड्रेगन 8एस जेन 3 चिसपेट होगा. यह एंड्रॉयड 14 के साथ काम करेगा, जिसके साथ बहुत तेज रफ़्तार की प्रोसेसर देखने को मिलेगी. इसी के साथ तकनीकी वेबसाइट पर बताया गया है की इसका पोर्सेसर और अधिक ऊर्जा को बचाएगा, जिसके कारण फोन लंबेसमय तक चलेगा.

Motorola Edge 50 Ultra Launch Date

Motorola Edge 50 Ultra Launch Date
Launch Date

Motorola Edge 50 Ultra लॉन्च को लेकर खबर सामने आई है. लॉन्च की तारीख जून माह में बताई जा रही है. इसकी तारीख के बारे में एक वेबसाइट पर बताया गया है कि इसको 18 जून को लॉन्च किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए मोटोरोला के आधिकारिक स्टोर अथवा वेबसाइट की ओर जा जा सकते है, वहां पर हर एक जानकारी मिल सकती है.

Motorola Edge 50 Ultra Price

कीमत उत्पाद की बिक्री में बड़ा योगदान निभाती है. नए मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा की कीमत काफी अच्छी मानी जा सकती है. भारत में इसकी पुख्ता लॉन्च कीमत कितनी होगी, उसकी जानकारी नही मिल पाई है. जानकारों के हिसाब से यह फोन 40,000 से 50,000 तक की कीमत में उपलब्ध हो सकता है.

यह भी पढ़े:

Leave a Comment