अमेरिकी फोन निर्माता मोटोरोला एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च कर रही है. इसी सिलसिले में Motorola Razr 50 Ultra का लॉन्च सामने आया है. बेहतरीन मोटोरोला Razr 50 ने अपने धांसू फीचर और स्पेसिफिकेशन के उन्नत डिजाइन लोगो का ध्यान आकर्षित किया है. एक बेहतरीन फोल्डिंग डिजाइन के साथ उक्त स्मार्टफोन ताकतवर प्रोसेसर से लैस है. इसकी खूबियां जानने के बाद आपको इससे मोहब्बत हो सकती है. तो, आइए चलिए इसको जानने के रोमांचक सफर की ओर.
Motorola Razr 50 Ultra Details

मोटोरोला का नया स्मार्टफोन आगली पीढ़ी का उत्पाद है जिसमे आधुनिक तकनीक और डिजाइन का। मिश्रण मिल रहा है. अच्छे फोन को एक दमदार बैटरी के साथ शानदार चार्जिंग सपोर्ट दिया जाने वाला है. नई निकलकर आई जानकारी के हिसाब उक्त उत्पाद बाजार में उथल पुथल कर सकता है. फोन के कैमरों की बात करे तो इसमें 50 मेगा पिक्सल का 2x और 50 मेगा पिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया जाने वाला है. इसी के सामने फ्रंट कैमरा 32 मेगा पिक्सल होने वाला है.
Motorola Razr 50 Ultra Battery And Charger
उन्नत स्मार्टफोन में तकरीबन 4 हजार एम ए एच मिलने का अनुमान है. साथ ही इसको तेजी के साथ पुनेः दोबारा चार्ज करने हेतु लगभग 68 वॉट वाली फास्ट चार्जिंग सुविधा मिल सकती है. इसके अंदर डबल बैटरी की सेटिंग होगी जिसमें 2 हिस्से होंगे. ऐसे बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट की मदद से उक्त मोबाइल काफी बेहतर विकल्प बनने वाला है. इसी स्मार्टफोन में वायरलैस चार्जिंग भी दी गई है जो आजकल के उत्पादों की खासियत है.
Motorola Razr 50 Ultra Details
उन्नत स्मार्टफोन में 2 सिम का सपोर्ट होगा. खबर के अनुसार इसमें एक ई सिम और एक नैनो सिम होगी. बेहतर व्यूइंग अनुभव के लिए इसमें 6 दशमलव 9 इंच की ओलेड स्क्रीन मिल जाती है. यह स्क्रीन 1 हजार 80 पिक्सल की होगी जिसके साथ 3 प्वाइंट 6 इंच की कवर स्क्रीन मिल रही है. उन्नत डिवाइस एंड्रॉयड 14 पर आधारित होगा जिसमे हेलो यूआई मिलने वाला है.
Motorola Razr 50 Ultra Processor
फोन को रफ्तार प्रदान करने के लिए मोटोरोला ने इसमें Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा. यह प्रोसेसर बहुत ही स्पीड वाला और शक्तिशाली है. इसके साथ फोन को इस्तेमाल करना आसान हो जाता है. इसी के साथ इसमें लगने वाला प्रोसेसर कम बैटरी खपत करने में सक्षम है.
Motorola Razr 50 Ultra Launch Date

लॉन्च के बारे में बहुत सारी खबरे प्रकाशित हो रही है. इसी Motorola Razr 50 Ultra मोबाइल को बहुत ही शीघ्र चीन में उतारा जा रहा है. लॉन्च को लेकर सूचना मिली है की इसको 25 जून तक जारी किया जाने वाला है. इसके बाद ही निर्माता द्वारा इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसके फीचर में कुछ बदलाव हो सकते है क्योंकि इसको अभी लॉन्च नहीं किया गया है.
यह भी पढ़े:
- Vivo T2 Pro 5G लॉन्च ने ढाया कहर, इस कीमत में ऐसे फीचर और कैमरा देखा नही होगा.
- भौकाली फोन Infinix Note 40 5G लॉन्च, सुपर फीचर्स के साथ बेहतरीन कैमरा और डिजाइन.
- OnePlus Nord CE 4 Lite लॉन्च से सबकी सिट्टी पिटी गुल, गजब कैमरा फीचर और डिजाइन.
- Samsung Galaxy Z Fold 6 लॉन्च से सबका पत्ता साफ, गजब कैमरा प्रोसेसर से लगी वॉट.