वनप्लस कंपनी और इसके बनाएं गए स्मार्टफोन विश्व पटल पर प्रसिद्ध है. अब इसके OnePlus Nord CE 4 Lite फोन लॉन्च ने सबकी मुश्किलें बढ़ा दी है. लॉन्च होने वाली बेहतरीन स्मार्टफोन के अंदर तेज रफ़्तार प्रोसेसर, साफ सुथरा कैमरा, बड़ी बैटरी, तेज रफ्तार चार्जर और शानदार डिजाइन पैक होने जा रहे है. इसी के पिछले सी ई 3 मॉडल की सफलता के बाद अब वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट को मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है. आपको इसके बारे में जानकर खुशी हो सकती है, क्योंकि यह उन्नत तकनीक और बेहतरीन डिजाइन के साथ पेश होने जा रहा है.
OnePlus Nord CE 4 Lite Details

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लीक हुई फोटो में इसका डिजाइन देखने को मिल रहा है. इसी के साथ जानकारों ने इसके संबंध में बहुत सारी जानकारियां साझा की है जिसमे इसके रैम, रोम, डिजाइन, कैमसा और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में चर्चा हुई है. अच्छे फीचर और नई तकनीक वाले इस फोन को जल्द लॉन्च होने के कयास लगाए जा रहे है.
OnePlus Nord CE 4 Lite Features
जानकारी मिली है की इस OnePlus Nord CE 4 Lite में बॉक्सी डिजाइन के साथ उभरा हुआ कैमरा मॉडल होने वाला है. इसी के साथ इसके साइड में समतल डिजाइन होगा. उक्त स्मार्टफोन 2 कैमरों के साथ आएगा जो की शानदार क्वालिटी से लैस होंगे. उपयोग होने वाले कैमरे 50 और 2 मेगा पिक्सल के रहने की खबर है.
वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट फोन में तेज रफ्तार प्रोसेसर होगा जो क्वालकॉम कंपनी का होगा. फोन में 5 हजार 500 एम ए एच की बैटरी को सलंग्न किया जाने वाला है जिसके साथ 80 वॉट का फास्ट चार्ज सपोर्ट मिलने वाला है. इस हिसाब से उक्त स्मार्टफोन बहुत तेजी के साथ पुनेः चार्ज होकर इस्तेमाल करने योग्य हो जाएगा.
OnePlus Nord CE 4 Lite Ram And Processor

वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट को तेजी से चलाने के लिए क्वॉलकॉम कंपनी का चिपसेट दिया जाएगा. इसमें उपयोग होने वाला प्रोसेसर Snapdragon सीरीज का होगा. इस प्रोसेसर का नाम Snapdragon 695 है. इसी ले साथ में रैम भी अच्छी होगी जो की 8 जीबी की बताई गई है.
OnePlus Nord CE 4 Lite Screen
वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट में उपयोग होने वाली स्क्रीन 6 प्वाइंट 67 इंच की होने के कयास लगाए जा रहे है. इसी के साथ खबर है कि यह फुल एचडी प्लस होगी जो को ओलेड प्रकार की तकनीक वाली रहेगी. ऐसे उच्च गुणवत्ता की स्क्रीन होने अपने आप में बहुत बड़ी बात है. आने में समय में कुछ बदलाव भी पाए का सकते है, जिसकी जानकारी वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज हो सकती है.
यह भी पढ़े:
- सुपर कैमरा के साथ Vivo S19 हुआ लॉन्च, गजब के फीचर बस इतनी कीमत.
- Redmi 13 4G फोन लॉन्च से 5G वालो को बोलती बंद, भौकाली 180 MP कैमरा और धांसू फीचर.
- Vivo T2 Pro 5G लॉन्च ने ढाया कहर, इस कीमत में ऐसे फीचर और कैमरा देखा नही होगा.
- भौकाली फोन Infinix Note 40 5G लॉन्च, सुपर फीचर्स के साथ बेहतरीन कैमरा और डिजाइन.