धांसू फोन Realme GT 6 का लॉन्च हुआ कन्फर्म, गजब कीमत और फीचर्स से बवाल

लंबे समय के बाद Realme कंपनी अपना Realme GT 6 फोन लॉन्च करने जा रही है जिस कारण मोबाइल बाजार में हलचल तेज हो गई है. आपके बताते चले कि हाल ही में कंपनी के द्वारा इस उत्पाद को जारी करने के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है. इस सीरीज के फोन काफी प्रचलित है जिसको देखते हुए निर्माता इसके अगले संस्करण को लॉन्च करने का मन बना लिया है. यह एक नए लुक से साथ आने वाला मोबाइल होगा जिसमे ढेरों फीचर, शानदार प्रोसेसर, उत्तम कैमरा और अन्य स्पेसिफिकेशन देखे जा सकते है.

Realme GT 6 Specifications

Realme GT 6 Specifications details in Hindi
Realme GT 6 Specifications details in Hindi

खूबियों और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो रीयलमी जीटी 6 एक कमाल फोन होने संभावना है, क्योंकि कंपनी इस सीरीज को तकरीबन 2 सालो बाद उतराने जा रही है. इस कारण इसको लेकर लोगो ने काफी उत्साह होगा जिस पर खरा उतरना कंपनी के लिए जरूरी है.

संभावित सेपेसिफिकेशन

  • 6.78 इंच एलटीपीओ (LTPO) एमोलेड डिसप्ले.
  • 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट.
  • 4 एनएम आधारित स्नैपड्रेगन 8S Gen 3 चिपसेट.
  • 1 टीबी का स्टोरेज.
  • दुगना 3 आयाम कूलिंग प्रणाली.
  • 5500 एम ए एच बैटरी.
  • 120 वाट की फास्ट चार्जिंग.

Realme GT 6 Price

कीमत को लेकर अभी पुख्ता जानकारियां जारी नहीं की गई है. लेकिन बताया जा रहा है की Realme GT 6 हाल ही में चीन में रिलीज हुए Realme GT Neo 6 के समान होने वाला है. इस लिहाज से इसकी कीमत तकरीबन 22 हजार तक हो सकती है. आगे देखना दिलचस्प होगा कि। निर्माता इसकी कीमत भारतीय बाजार में कितनी निर्धारित करते है.

Realme GT 6 Display

ग्राहकों को बेहतर तथा शानदार व्यूइंग अनुभव प्रदान करने के लिए कंपनी द्वारा इस रीयलमी जीटी 6 में उत्तम श्रेणी की स्क्रीन लगाई जाने की खबर है. बताया गया है की इसमें 6.78 इंच की एमोलेड स्क्रीन लगी होगी जो 1264 तथा 2780 पिक्सल के साथ होने वाली है. इससे भी अच्छा और तेज अनुभव प्रदान करने के लिए निर्माता ने इसमें 120 हर्टज की रिफ्रेस देंगे जिससे इसको इस्तेमाल करना और भी कमाल होने वाला है.

Realme GT 6 Processor

तेज रफ़्तार की गति प्रदान करने के लिए Realme GT 6 फोन में आधुनिक स्नैपड्रेगन 8एस जैन 3 प्रोसेसर लगा होगा. इस प्रोसेसर की बदौलत यह उत्पाद कई सारे काम एक साथ करने में सक्षम होने वाला है. आपको बताते चले कि स्नैपड्रेगन सीरीज के प्रोसेसर मार्केट में मौजूद तेज तर्रार प्रोसेसर की गिनती में आते है.

Realme GT 6 Camera

बेहतर साफ सुथरी तस्वीरें और वीडियोग्राफी के लिए इस फोन में डबल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. पीछे 50 मेगा पिक्सल का सोनी कंपनी द्वारा निर्मित सेंसर देखा जा सकता है और आमने सेल्फी इत्यादि के लिए 32 मेगा पिक्सल का कैमरा होगा.

Realme GT 6 Launch Date

Realme GT 6 Launch Date details in Hindi
Launch Date details in Hindi

लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई दिनांक सामने नहीं आई है. लेकिन यह मोबाइल जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतारा जाने वाला है. इसी की समकक्ष फोन चीन में पिछली 9 मई को रीलीज किया जा चुका है. आशंका है की इसी साल कुछ ही महीनों में इसको भी लॉन्च किया जाएगा.

Read More:

Leave a Comment