मजबूती का बाप Royal Enfield Hunter 350 नए लुक और आकर्षक फीचर्स के साथ

Royal Enfield Hunter 350: भारतीय लोगों की हमेशा से रॉयल इनफील्ड काफी पसंदीदा बाइक रही है. यह बाइक अपनी मजबूती और अपने साउंड सिस्टम की वजह से लोगों को काफी आकर्षित करती है. रॉयल इनफील्ड हंटर (Royal Enfield Hunter 350) स्ट्रीट बाइक में तीन वेरिएंट और 10 कलर चुनने का मौका मिलता है. यह बाइक रेट्रो और मेट्रो दोनों में उपलब्ध होती है. आईए जानते हैं रॉयल इनफील्ड हंटर 350 की कीमत, माइलेज, इंजन और इसके डिजाइन की संपूर्ण जानकारी.

Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350 price, engine, mileage, features, performance details in Hindi
हंटर

रॉयल इनफील्ड हंटर के डिजाइन की बात करें तो यह एक स्ट्रीट बाइक है जिसमें आपको सिंगल पीस सेट ड्रॉप आकार वाला टैंक और हेडलैंप, टेल लैंप, टर्न सिग्नल और दर्पण जो की गोलाकार आकृति में इसमें मिलता है.

फीचर्स

रॉयल इनफील्ड 350 स्ट्रीट बाइक में मिलने वाले फीचर्स निम्न है इसमें आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, एनालॉग, फ्यूल गेज, डिजिटल फ्यूल गेज, हजार्ड वार्निंग, इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिपमिटर, गैर इंडिकेटर, लॉ फ्यूल इंडिकेटर, लॉ ऑइल इंडिकेटर, लॉ बैट्री इंडिकेटर, गाड़ी सर्विस रिमाइंडर, ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन के साथ हेलोजन बल्ब, ब्रेक और टेल लाइट में हेलोजन बल्ब, टर्न सिग्नल में हेलोजन बल्ब, पास लाइट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, हजार्ड वार्निंग स्विच, कल स्विच जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं.

इंजिन पॉवर और परफॉर्मेंस

इस स्स्ट्रीट बाइक में मिलने वाले इंजन की क्षमता की बात करें तो इसमें आपको 350 सीसी का एयर ऑयल कूल्ड इंजन जो की पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है. और इस इंजन की पावर जेनरेट की जानकारी ले तो इसमें आपको 20.2 bhp का पावर और 27एनएम का पिक टॉर्क जनरेट करने वाला इंजन मिलता है. इस बाइक में आपको 20.2बीएचपी पर 6100 आरपीएम का पावर साथ ही 27 एनएम पर 4000 आरपीएम का पावर जनरेट मिलता है.

ब्रेक और सस्पेंशन

रॉयल इनफील्ड हंटर 350 के ब्रेक व्हील और सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक 41एमएम के साथ आते हैं, साथ ही इसका पीछे का सस्पेंशन दो ट्यूब 6 स्टेप एडजेस्टेबल होता है. इसमें मिलने वाले ब्रेकिंग सिस्टम में आपको सिंगल चैनल एबीएस प्रणाली पर दिया गया है. फ्रंट ब्रेक में आपको डिस्क ब्रेक, पीछे के ब्रेक में आपको ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है ये स्पोक व्हील में आती हैं.

Royal Enfield Hunter 350 माइलेज और स्पीड

Royal Enfield Hunter 350 माइलेज और स्पीड
माइलेज और स्पीड

रॉयल इनफील्ड हंटर 350 के स्पीड और माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. इसकी टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति होर और साथ इसमें पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. इस हंटर बाइक में आपको 13 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है. इसके साथ इसमें रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी 2.5 लीटर होती है. यह बाइक bs6 फेस दो पर आधारित है.

यह भी पढ़े: Suzuki Gixxer SF 250 फीचर के आगे रॉयल एनफील्ड का घमंड चूर, कीमत और माइलेज के बवाल.

Royal Enfield Hunter 350 वैल्यू

रॉयल इनफील्ड हंटर आपको तीन वेरिएंट में मिलती है इसका पहला वेरिएंट Hunter 350 retro factory की कीमत 1 लाख ऑन रोड है. इसका दूसरा वेरिएंट हंटर 350 मेट्रो डेपर की कीमत 207000 ऑन रोड है इसके साथ इसका तीसरा वेरिएंट हंटर 350 मेट्रो रिबेल की कीमत 212000 ऑन रोड है.

यह भी पढ़े: Bajaj Chetak 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर की 120 KM रेंज और फीचर ने ढाया कहर, मात्र इतनी कीमत.

निष्कर्ष

रॉयल इनफील्ड हंटर (Royal Enfield Hunter 350) एक आकर्षक और मजबूत बाइक है जो कि युवाओं को काफी पसंद आती है. रॉयल इनफील्ड भारतीय बाजार में सालों से अपना कब्जा बनाए हुए हैं इसकी बाइक में एक अलग ही फीलिंग छुपी हुई होती है इसके साथ ही यह काफी तादाद में बिकने वाली बाइक है.

यह भी पढ़े: Bajaj Freedom 125 लॉन्च से बरपा कहर, CNG Bike कीमत और फीचर के साथ धांसू माइलेज और लुक.

अक्षय पूछे जाने वाले सवाल

रॉयल इनफील्ड हंटर 350 की कीमत कितनी है?

3 वेरिएंट में आती है. जिनकी अलग-अलग कीमत है जो की 1लाख 85 हजार से शुरू होकर 2 लाख 12 हजार तक है.

रॉयल इनफील्ड हंटर 350 का माइलेज कितना है?

माइलेज 35 किलोमीटर प्रति लीटर कंपनी द्वारा बताया गया है.

यह भी पढ़े: TVS Ntorq 125 पल्सर को टक्कर देने आई 125सीसी (Scooter).

Leave a Comment