लंबे समय से दोपहिया वाहनों में एक तरफ राज करने वाली रॉयल एनफील्ड कंपनी की Royal Enfield Shotgun 650 बेहतरीन बाइक इन दिनों काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. अपने ताकतवर 650 सीसी के इंजन, बेहतरीन माइलेज, आधुनिक फीचर और धाकड़ कीमत के साथ लांच हुई इस गाड़ी बाजार में बहुत नाम कमाया है. नई Royal Enfield Shotgun 650 को निर्माता ने अनेक वेरिएंट और रंग विकल्पों के साथ लांच किया है. इस रोड रुपया आकर्षक बाइक के बारे में जानकारी लेते हैं.
Table of Contents
Royal Enfield Shotgun 650 Features

कंपनी रॉयल एनफील्ड के द्वारा बनाई गई शॉटगन 650 मोटरसाइकिल बहुत ही उन्नत और आधुनिक फीचर्स के साथ बाजार में उतारी गई है. देश के मोटरसाइकिल प्रेमियों द्वारा से बहुत अधिक संख्या में पसंद किया गया है. इस तरह की पसंद का कारण इसमें लगाए गए फीचर और सुविधाएं मानी जा सकती है. निर्माता ने इसमें डिजिटल पद्धति के स्पीड मीटर, ओडो मीटर, ट्रिप मीटर, टेकोमीटर तथा वक्त को पहचानने के लिए एक शानदार घड़ी लगाई है.
शॉटगन बाइक के अन्य मुख्य फीचर
- सवारी के लिए फुट रेस्ट.
- ने बेहतरीन हैंडल ब्लोअर.
- आधुनिक सस्पेंशन प्रणाली.
- अनेक डिजिटल तकनीक.
Royal Enfield Shotgun 650 Engine
खूबसूरत रूप वाली रॉयल एनफील्ड शॉटगन में तकरीबन 648 सीसी लैस इंजन का प्रयोग हुआ है. इसमें लगाया गया इंजन एक बहुत ही ताकतवर और सक्षम उपकरण है जिसमें ऑयल कोल्ड तकनीक शामिल है. ताकतवर इंजन चार स्ट्रोक तकनीक के साथ में पेश हुआ है. बाइक से बहुत ही अधिक 52 नैनोमीटर और 5250 आरपीएम की अधिकतम टॉर्क उत्पन्न हो जाती है.
यह भी पढ़े: 2024 Jawa 350 लॉन्च से सबका सिस्टम हैंग, धांसू इंजन और फीचर व कीमत से बुलेट का काम तमाम.
Royal Enfield Shotgun 650 Market Price
रॉयल एनफील्ड कंपनी के द्वारा बनाई गई शॉटगन 650 बाइक एक उत्तम दर्जे की ताकतवर बाइक है जिसे अधिकांश लोग शौक के लिए खरीदते है. जैसा कि शॉटगन बाइक उच्च श्रेणी की गाड़ी है इसलिए इसकी कीमत भी अधिक है. निर्माता ने भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत तकरीबन 410400 से लगभग 425000 तक रखी है.
यह भी पढ़े: TVS Ronin के 2024 मॉडल ने धांसू फीचर और बेहतरीन इंजन के साथ गजब कीमत ने तोड़ा बुलेट का गुरूर.
Royal Enfield Shotgun 650 Mileage

ताकतवर और शक्तिशाली इंजन के साथ आने वाली इस बाइक का माइलेज भी बहुत ही आश्चर्यजनक माना जा सकता है. नई 648 सीसी इंजन के साथ में लांच हुई है गाड़ी लगभग 22 से लेकर 23 तक का माइलेज दे सकती है. एक ताकतवर इंजन विभिन्न परिस्थितियों में ढाला सकता है. अंतत यह कहना उचित होगा कि उक्त मॉडल अच्छी ईंधन खपत वाला उत्पाद है.
यह भी पढ़े: Hero की Splendor Plus XTEC 2.0 ने बिगाड़ा होंडा का खेल, 83 KM/PL का माइलेज और धासू कीमत.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
रॉयल एनफील्ड की शॉट गन 650 बाइक के बारे में अक्षर पूछे जाने वाले प्रश्न इस प्रकार से हैं.
इस बाइक का इंजन कितने सीसी का है?
उक्त मोटरसाइकिल का इंजन तकरीबन 648 सीसी का है.
यह मोटरसाइकिल कितना माइलेज देती है?
बेहतरीन गाड़ी तकरीबन 22 से लेकर 23 किलोमीटर प्रति लीटर तक की ईंधन खपत करती है.
यह भी पढ़े: भौकाली Jawa 350 शानदार एलॉय व्हील और बेहतरीन कलर बॉडी के साथ लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत.